लखनऊ 19 दिसंबर । कड़ाके की ठंड के बीच विश्व हिन्दू परिषद ने आज भगवान रामलला को इस ठंड से बचाने की मांग की है।
विहिप ने आज एक बयान में कहा कि संसार के दुख सुख और खान पान और रहन-सहन की चिन्ता करने वाले भगवान रामलला की इस ठंड में चिंता करना हम सभी का कर्तव्य है। राम लला को ठंड से बचाने का उपाय पूजन अर्चन और आंतरिक व्यवस्था में सक्रिय पुजारी और रिसीवर को करना चाहिए। अगर कहीं से वह अक्षम हैं तो इसकी जिम्मेदारी हिन्दू संगठन और संत धर्माचार्य संभालने हेतु तैयार हैं।
विहिप के मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने आज एक बयान में कहा कि श्रीरामलला की सुरक्षा और संरक्षण की जिम्मेदारी अर्चक और प्रशासन की है, जिस प्रकार उनकी भोग राग और आरती पूजन की चिंता वह करते हैं ठीक उसी प्रकार उन्हें रामलला को ठंड, गर्मी और वर्षा से बचाने का भी उपाय करते रहना चाहिए।
उन्होंने कहा राम लला करोड़ों भक्तों के आस्था, श्रद्धा, भक्ति और विश्वास के केंद्र हैं, उनकी देखभाल हम सभी भक्तों का उत्तरदायित्व है। उनकी व्यक्तिगत व्यवस्था में न्यायालय को आधार बनाकर असमर्थता हिन्दू समाज स्वीकार्य नहीं करेगा, जबकि न्यायालय ने साफ दिशा-निर्देश दे रखा है कि राम जन्मभूमि पर विराजमान रामलला की समुचित देख रेख की व्यवस्था चलती रहे।
उन्होंने कहा राम लला की हर मौसम में चिंता करने हेतु हिन्दू संगठन और संत धर्माचार्य तैयार हैं। जल्द ही इस गंभीर विषय पर रामजन्मभूमि के रिसीवर (मंडलायुक्त) से संत धर्माचार्य और विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारी मिलकर अपनी चिंता से अवगत करायेंगे।attacknews.in