नईदिल्ली 1 जुलाई। दिल्ली के बुराड़ी स्थित एक घर से ग्यारह लोगों के शव मिले हैं. मृतकों में तीन नाबालिगों सहित 7 महिलाएं और 4 पुरुष शामिल हैं. यह घटना बुराड़ी स्थित संत नगर की गली नंबर-2 की है. पुलिस जब घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची तो उन्हें संदिग्ध हालत में दस लाश जाल से लटकी मिलीं. इनमें से कई के मुंह और आंखों पर पट्टी बंधी हुई थी, तो कुछ के पैर भी बंधे हुए पाए गए. वहीं एक बुज़ुर्ग महिला का शव जमीन पर पड़ा था. बताया जा रहा है कि वह महिला इन बच्चों की मां हैं.महिला के गले पर उंगलियों के निशान मिले हैं. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि पुलिस अन्य 10 लोगों की मौत के मामले की जांच में जुटी हुई है.मोहल्ले के लोगों का कहना है कि भाटी फैमिली राजस्थान से यहां आई थी. उस घर में बुज़ुर्ग महिला के अलावा उनकी एक बेटी, दो बेटे, दो बहुएं, दो पोतियां, दो पोते और एक नातिन रहती थीं. पोतों की उम्र 16-17 साल के बीच बताई जा रही है. वहीं पड़ोसियों ने बताया कि कुछ ही दिन पहले महिला की नातिन प्रियंका की सगाई हुई थी. महिला का तीसरा बेटा चित्तौड़गढ़ में रहता है जिसका नाम दिनेश है. दिनेश सिविल कांट्रेक्टर है और वो अभी चित्तौड़गढ़ में ही है.बताया जा रहा है कि मृतक परिवार की किराने और प्लायवुड की दुकान है. रात करीब पौने बारह बजे उन्होंने अपनी दुकान बंद की थी. यह दुकान रोज तड़के ही खुल जाया करती थी, लेकिन सुबह जब एक आदमी दूध लेने गया तो उसने दुकान बंद देखी. इसकी वजह जानने के लिए जब वो उनके घर गया तो घर का दरवाज़ा खुला हुआ था. वह सीढ़ियों से ऊपर पहुंचा तो देखा कि घर के लोग छत पर लगी जाल से लटके हुए हैं. बाद में उसने दूसरे पड़ोसियों को सूचना दी और पुलिस को बुलाया गया.
Like this:
Like Loading...
Related