लखनऊ 28 अगस्त। राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने मंगलवार को राजधानी लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मुलायम सिंह यादव को भी नहीं बख्शा और कहा कि आजम खान उनके राजनीतिक दत्तक पुत्र हैं. अमर सिंह ने कहा कि मुलायम का जन्मदिन मनाने के बाद आजम खान ने खुलेआम कहा था कि उन्हें दाऊद इब्राहिम और अबु सलेम से पैसे मिलते हैं. उन्होंने कहा कि आजम खान ने अपने पिता के नाम पर घोटाला कर विश्वविद्यालय बनाया है. यदि झूठ बोलने की कोई प्रतियोगिता हो तो आजम खान ही पुरस्कार जीतेंगे।अमर सिंह ने एक बार फिर से समाजवादी पार्टी को नमाजवादी पार्टी करार देते हुए उस पर परिवारवाद का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि लोहिया जी ने पार्टी में अपने परिवार के किसी सदस्य को स्थान नहीं दिया था, लेकिन यहां तो पूरी पार्टी ही परिवार से ही भरी पड़ी है. उन्होंने कहा कि आजम खान कहते हैं कि मैं अवसरवादी हूं तो हां मैं ऐसा हूं, क्योंकि मैंने अपनी पत्नी को राज्यसभा नहीं भेजा. मैं अवसरवादी हूं क्योंकि मेरी कोई औलाद राजनीति में नहीं है।राज्यसभा सासंद अमर सिंह ने आरोप लगाया कि जब आजम खान समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी मंत्री थे तब मुजफ्फरनगर के दंगे हुए. उन्होंने कहा कि देश विभाजन के समय भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कोई दंगा नहीं हुआ था, लेकिन आजम खान के प्रभार के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश दंगों की आग में झुलसा.अमर सिंह ने आजम खान द्वारा एक चैनल पर दिए गए विवादित बयान से जुड़ा वीडियो पेश करते हुए कहा, “छेड़छाड़ करने वाला हिन्दू- मुसलमान नहीं होता. वहीं मुजफ्फरनगर में दंगे के दौरान सैफई में मल्लिका शेरावत का डांस होता रहा. पीएम मोदी पर गुजरात के दंगे का कलंक लगाने वाले मुजफ्फरनगर में हुए दंगे के वक्त कहां थे.”अमर सिंह ने आरोप लगाया कि नामाजवादी पार्टी की सरकार में एक विशेष समुदाय के लोगों को छेड़छाड़ की पूरी छूट थी गई थी ।अमर सिंह ने कहा कि खिलजी तथा मोहम्मद गौरी की नस्ल के लोगों को हिंदुस्तान में रहने का कोई हक नहीं है. अमर सिंह ने कहा कि जो व्यक्ति भारत माता को डायन कहता हो वह भारत में कैसे रह सकता है।
attacknews.in
Like this:
Like Loading...
Related