लखनऊ, आठ दिसंबर ।उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने केन्द्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) में सॉल्वर गैंग का भण्डाफोड़ करते हुए इसके सरगना सहित 10 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
एसटीएफ के सूत्रों ने बताया कि ऐसी सूचना मिली थी पीटीईटी परीक्षा के लिए बिहार से सॉल्वर गैंग बुलाया गया है जिसके सदस्य मुरादाबाद के विभिन्न कॉलेजों में परीक्षा देंगे। इस सूचना पर मुरादाबाद स्थित हिन्दू कालेज के पास से नाजिम, दानिश और राजकुमार कश्यप नामक व्यक्तियों को पकड़ा गया।
सूत्रों के मुताबिक इन पकड़े गए लोगों ने बताया कि हिन्दू कालेज के अन्दर राजकुमार के स्थान पर सुशांत और इन्द्रपाल के स्थान पर विक्की कुमार परीक्षा दे रहे हैं। आरआरके स्कूल में अनुज के स्थान पर मुकेश, अशोक कुमार के स्थान पर चन्दन आनन्द परीक्षा दे रहा था। इसके अतिरिक्त मुरादाबाद के पाकबाड़ा थाना क्षेत्र के वेदराम इन्टर कालेज में सुभाष के स्थान पर राजमणि और कटघर थाना क्षेत्र में सरस्वती विद्या मन्दिर गुलाबबाड़ी में दिनेश के स्थान पर चन्दन परीक्षा दे रहा था।
एसटीएफ ने पूरे मामले में गिरोह के सरगना नाजिम, दानिश और राजकुमार के अलावा विपिन कुमार, विक्की कुमार, सुशांत सहगल, मुकेश, चंदन आनंद, राजमणि और चंदन नामक एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
पकडे़ गये लोग परीक्षार्थी के आधार कार्ड पर अपना फोटो लगाकर परीक्षा केन्द्र में पहुंचे थे। परीक्षा देने के लिए धन चुकाने वाले लोग परीक्षा फॉर्म पर अपनी धुंधली फोटो लगाते थे ताकि परीक्षा के वक्त उन्हें आसानी से पकड़ा न जा सके। सचिन इससे पहले भी इसी तरह परीक्षा देने के मामले में जेल जा चुका है।
एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज आयोजित होने वाली केन्द्रिय शिक्षक पात्रता परीक्षा में किसी प्रकार की अनियमितता नहीं हो इसके लिए राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओम प्रकाश सिंह ने निर्देशित किया था। इसी क्रम में एसटीएफ की विभिन्न टीमों को लगाया गया था।
उन्होंने बताया कि इसी दौरान मुखबिर से सचूना प्राप्त हुई थी कि मुरादाबाद में विभिन्न कॉलेजों में बिहार से साल्वर गिरोह को बुलाया गया है। जो मुरादाबाद के विभिन्न कालेजो में परीक्षा देगें।