प्रतापगढ 04 जून । उत्तरप्रदेश में प्रतापगढ़ शहर के श्याम बिहारी गली में सराफा व्यापारी की दूकान से 90 लाख रुपए के आभूषण की डकैती के अंतिम आरोपी शाहिद अली को एसटीएफ प्रयागराज की टीम ने गुरुवार की रात को तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।
उस पर पचास हजार रूपए का इनाम घोषित था । डकैती में कुल १८ आरोपी चिन्हित किए गए थे जिनमें 17 को गिरफ्तार कर पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है ।
पुलिस के अनुसार शाहिद प्रतापगढ के जेठवारा के काछा गांव का निवासी है। इसने फरारी के दौरान अन्य आरोपियों को अंडरग्राउंड होने में मदद करने व लूट के जेवरात बेचने में मदद की थी
उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने प्रतापगढ़ में आभूषण की दुकान में 7 जनवरी 2021 में दिन दहाड़े पड़ी 90 लाख की डकैती की सनसनीखेज घटना के मास्टर माइन्ड शाहिद बाबा को 3 जून 2021 को गिरफ्तार कर लिया है। अन्तप्रान्तीय सुपारी किलर शाहिद बाबा पर 50 हजार का ईनाम रखा गया था।
एसटीएफ प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि अन्तप्रान्तीय सुपारी किलर 50 हजार के इनामी शाहिद अली उर्फ बाबा को गुरुवार को करीब साढ़े 12 बजे भूपियामऊ लालगंज मार्ग से उस समय गिरफ्तार कर लिया गया। वहां वह कहीं भागने की फिराक में वाहन का इंतजार कर रहा था।
शाहिद प्रतापगढ़ कोतवाली नगर क्षेत्र में इसी साल जनवरी में श्याम बिहारी गली में दिन दहाड़े ज्वैलर्स की दुकान में पड़ी 90 की सनसनीखेज डकैती की घटना का मास्टर माइन्ड है।
जेठवारा इलाके के काछा भडरा निवासी शाहिद अली उर्फ बाबा के कब्जे से तमन्चा और कारतूस तथा मोबाइल बरामद किया गया।
उन्होंने बताया कि कोतवाली प्रतापगढ़ में दर्ज ज्वैलर्स दुकान की डकैती की घटना के खुलासे के लिए एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों एवं टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था।निर्देश के क्रम में प्रयागराज एसटीएफ की फील्ड इकाई के पुलिस उपाधीक्षक के नवेन्दु कुमार के पर्यवेक्षण में टीम अभिसूचना संकलन की कार्यवाही कर रही थी।
प्रवक्ता ने बताया कि गुरुवार को प्रयागराज फील्ड इकाई की एक टीम प्रतापगढ़ के कोतवाली नगर क्षेत्र में आपराधिक अभिसूचना संकलन में मामूर थी।
इसी दौरान मुखबिर से ज्ञात हुआ कि ज्वैलर्स की दुकान में हुई 90 लाख की डकैती का मास्टर माइन्ड 50 हजार का इनामी अपराधी शाहिद अली उर्फ बाबा पुलिस से बचकर भागने की फिराक में भूपियामऊ लालगंज मार्ग पर किसी सवारी गाड़ी का इन्तजार कर रहा है।
सूचना पर एसटीएफ की टीम बताए स्थान पर पहुंची और बल प्रयोग कर उसे गिरफ्तार कर लिया ।
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाश शाहिद अली ने बताया कि लूट की घटना में शामिल शेबु, शुभम, इरशाद उर्फ गुड्डू और नावेद से उसने सम्पर्क किया था। लूट का सोना बिकवाने के लिए उसने नावेद से मिलकर लूट का सोना बिकवाया था और जो रुपए मिले आपस में सभी लोगों ने बांट लिये।
उसके बाद शेबू और शुभम को उसने वापी, गुजरात में किराये का कमरा दिलाया, जहॉ वह लोग छिपकर रहने लगे। बाद में धीरे-धीरे उसे छोड़कर सभी लोग पकड़े गये। उसे फरवरी में पता लगा कि उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार का पुरस्कार किया गया है।
उसके बाद वह गुजरात, मुम्बई, दिल्ली, में छिप-छिप कर रहने लगा। इस बीच मैं घर आया था तथा लाकडाउन समाप्त होने के बाद पुन: गुजरात भागने की फिराक में था कि पकड़ा गया। प्रवक्ता के अनुसार इस बदमाश के खिलाफ गुजरात और प्रतापगढ़ के विभिन्न थानों में दस से अधिक गंभीर धाराओं में मामले दर्ज है।