Home / अपराध / उत्तरप्रदेश की पीएससी तथा पुलिस परीक्षा में साॅल्वर बैठाकर परीक्षा दिलाने वाला गिरोह गिरफ्तार attacknews.in

उत्तरप्रदेश की पीएससी तथा पुलिस परीक्षा में साॅल्वर बैठाकर परीक्षा दिलाने वाला गिरोह गिरफ्तार attacknews.in

लखनऊ, 28 जनवरी । उप्र एसटीएफ ने उप्र आरक्षी नागरिक पुलिस एवं आरक्षी पीएसी के पद पर भर्ती परीक्षा-2018 में प्रश्न हल करने वाले (सॉल्वर) बैठाकर परीक्षा कराने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को सोमवार को मुजफ्फरनगर जिले से गिरफ्तार किया।

एसटीएफ प्रवक्ता के मुताबिक, उप्र आरक्षी नागरिक पुलिस एवं आरक्षी पीएसी के पद पर भर्ती-2018 में अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर उनके स्थान पर सॉल्वर बैठाकर परीक्षा कराने वाले गिरोहों के सक्रिय होने की सूचनाएं प्राप्त हुई थीं। इसी आधार पर मुजफ्फरनगर जिले से तीन अभियुक्तों को गिरफतार किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में मेरठ का मनीष राणा, सोहनवीर तथा दीपक राठी है। ये तीनों परीक्षाओं में प्रश्न हल करने का काम करते थे। इनके पास से 13 प्रवेश पत्र तथा अन्य सामान बरामद हुआ है। एसटीएफ इनसे पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी हासिल कर रही है।

एसएसपी ने बताया, ‘‘सॉल्वर गिरोह के पकड़े गए सदस्यों में बाकलपुर स्थित श्रीगोविंद सरस्वती इंटर कॉलेज से परीक्षार्थी सुनील, उसका मौसेरा भाई मुकेश, महावन के केके डिग्री कॉलेज का परीक्षार्थी डिगेंद्र, थाना रिफाइनरी क्षेत्र में गिरोह का मुखिया पवन, उसके दो अन्य साथी राजकुमार और जीवन सिंह शामिल हैं।’
उन्होंने बताया, ‘‘इन सभी को एसटीएफ की टीम आगे की कार्यवाही के लिए आगरा ले गई है। इन लोगों से पूछताछ के आधार गिरोह के अन्य सदस्यों को भी पकड़ा जाएगा। कुछ के यहां दबिश डालने के लिए टीमें भेजी जा चुकी हैं।’’

गौरतलब है कि ये लोग कपड़ों में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस छिपाकर अभ्यर्थियों को नकल कराते थे। कुछ सदस्य तो परीक्षार्थी के स्थान पर खुद ही परीक्षा देते थे। इसके एवज में परीक्षार्थी से 5 लाख रूपये से लेकर 10 लाख रुपए तक लिए जाते थे।

गिरोह के सदस्यों ने पूछताछ में बताया कि अभी तक यह लोग करीब चार दर्जन अभ्यर्थियों से वसूली कर चुके थे। पुलिस भर्ती परीक्षा में लिखित परीक्षा में पेपर हल कराने से लेकर शारीरिक परीक्षा में पास कराने के एवज में पांच से 10 लाख रुपये लिए गए थे।

एसटीएफ के मुताबिक, गिरोह करीब 50 परीक्षार्थियों से खासी रकम ऐंठ चुका है। पुलिस इन लोगों के सभी संपर्कों का पता लगाने का प्रयास कर रही है ताकि ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

बर्खास्त: स्वीमिंग पूल में महिला कांस्टेबल और DSP के नंगे खेल पर बड़ी कार्रवाई,लापरवाह दो थाना प्रभारी और दो पुलिस अफसर निलंबित attacknews.in

बर्खास्त: स्वीमिंग पूल में महिला कांस्टेबल और DSP के नंगे खेल पर बड़ी कार्रवाई,लापरवाह दो थाना प्रभारी और दो पुलिस अफसर निलंबित

शादी का झांसा देकर प्रोफेसर ने नशीला पदार्थ खिलाकर कोचिंग मालकिन के साथ होटल में कर दिया बलात्कार attacknews.in

शादी का झांसा देकर प्रोफेसर ने नशीला पदार्थ खिलाकर कोचिंग मालकिन के साथ होटल में कर दिया बलात्कार

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने निर्दयता से कर दी पत्नी की हत्या;लापता स्वीटी की खोज में पुलिस ने किया खुलासा;शव को अपनी गाड़ी में छुपा कर गांव के सुनसान घर में जला दिया था attacknews.in

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने निर्दयता से कर दी पत्नी की हत्या;लापता स्वीटी की खोज में पुलिस ने किया खुलासा;शव को अपनी गाड़ी में छुपा कर गांव के सुनसान घर में जला दिया था

बड़वानी में तोहिब खान ने जबर्दस्ती घर में घुसकर आदिवासी लड़की के साथ किया बलात्कार,मां नर्स हैं और वह वैक्सीनेशन के कार्य से बाहर गई हुई थी attacknews.in

बड़वानी में तोहिब खान ने जबर्दस्ती घर में घुसकर आदिवासी लड़की के साथ किया बलात्कार,मां नर्स हैं और वह वैक्सीनेशन के कार्य से बाहर गई हुई थी

मध्यप्रदेश के धार जिले में युवतियों को दी गई ‘तालीबानी’ सजा;बाल पकड़कर घसीटा,लात घूंसों से मारपीट,शरीर पर बेरहमी से लाठियों से प्रहार करते रहे attacknews.in

मध्यप्रदेश के धार जिले में युवतियों को दी गई 'तालीबानी' सजा;बाल पकड़कर घसीटा,लात घूंसों से मारपीट,शरीर पर बेरहमी से लाठियों से प्रहार करते रहे