एसटीएफ प्रवक्ता के मुताबिक, उप्र आरक्षी नागरिक पुलिस एवं आरक्षी पीएसी के पद पर भर्ती-2018 में अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर उनके स्थान पर सॉल्वर बैठाकर परीक्षा कराने वाले गिरोहों के सक्रिय होने की सूचनाएं प्राप्त हुई थीं। इसी आधार पर मुजफ्फरनगर जिले से तीन अभियुक्तों को गिरफतार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में मेरठ का मनीष राणा, सोहनवीर तथा दीपक राठी है। ये तीनों परीक्षाओं में प्रश्न हल करने का काम करते थे। इनके पास से 13 प्रवेश पत्र तथा अन्य सामान बरामद हुआ है। एसटीएफ इनसे पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी हासिल कर रही है।
गौरतलब है कि ये लोग कपड़ों में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस छिपाकर अभ्यर्थियों को नकल कराते थे। कुछ सदस्य तो परीक्षार्थी के स्थान पर खुद ही परीक्षा देते थे। इसके एवज में परीक्षार्थी से 5 लाख रूपये से लेकर 10 लाख रुपए तक लिए जाते थे।
गिरोह के सदस्यों ने पूछताछ में बताया कि अभी तक यह लोग करीब चार दर्जन अभ्यर्थियों से वसूली कर चुके थे। पुलिस भर्ती परीक्षा में लिखित परीक्षा में पेपर हल कराने से लेकर शारीरिक परीक्षा में पास कराने के एवज में पांच से 10 लाख रुपये लिए गए थे।
एसटीएफ के मुताबिक, गिरोह करीब 50 परीक्षार्थियों से खासी रकम ऐंठ चुका है। पुलिस इन लोगों के सभी संपर्कों का पता लगाने का प्रयास कर रही है ताकि ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।