Home / अपराध / उतर प्रदेश पुलिस का जारी है मुठभेड़ अभियान: भाजपा विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड के 1 लाख के इनामी हत्यारे हनुमान पाण्डेय को रात के अंधेरे में मार गिराया attacknews.in

उतर प्रदेश पुलिस का जारी है मुठभेड़ अभियान: भाजपा विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड के 1 लाख के इनामी हत्यारे हनुमान पाण्डेय को रात के अंधेरे में मार गिराया attacknews.in

लखनऊ,09 अगस्त ।उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने लखनऊ के सरोजनीनगर क्षेत्र में रविवार सुबह बाहुबली मुख्तार अंसारी गिरोह के शूटर एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक कृष्णानंद हत्याकाण्ड के आरोपी एक लाख के इनामी बदमाश राकेश पाण्डेय उर्फ हनुमान पांडेय को मुठभेड़ में ढेर कर दिया ।

एसटीएफ सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर एसटीएफ की टीम ने भाजपा विधायक कृष्णानंद राय की हत्याकाण्ड का आरोपी एक लाख के इनामी वाहन सवार राकेश पांडेय को सुबह करीब पौने पांच बजे लखनऊ के सरोजनी नगर क्षेत्र में तहसील के पास घेर लिया।

उन्होंने बताया कि खुद को घिरा देख बदमाश ने पुलसि पर गोली चलाई । एसटीएफ ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की जिसमें राकेश पांडेय घायल हो गया। घायल को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मृत्यु हो गई । इसके पास से हथियार और कारतूस भी मिले हैं।

राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने संवाददाताओं को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नवम्बर 2005 में गाजीपुर के मोहम्मदाबाद में भाजपा विधायक कृष्णानन्द राय के बहुचर्चित हत्या काण्ड में शामिल मुख्तार अंसारी व मुन्ना बजरंगी का करीबी शर्प शूटर 50 हजार रुपये का इनामी अपराधी राकेश पाण्डेय को मुठभेड़ में पुलिस ने ढेर कर दिया ।

श्री कुमार ने बताया कि इस बदमाश को पकड़ने के लिए एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों एवं टीमों को अभिसूचना संकलन के लिए निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में एसटीएफ मुख्यालय एवं एसटीएफ फील्ड इकाई, वाराणसी द्वारा भी अभिसूचना संकलन की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुख्यात अपराधी शार्प शूटर राकेश पाण्डेय उर्फ हनुमान पाण्डेय अपने गिरोह के सदस्यों के साथ किसी घटना को अंजाम देने के लिए हथियारों को इकट्ठा कर रहा हैं और 8/9 अगस्त को यह अपने गिरोह के सदस्यों के साथ इकट्ठा होने वाले हैं और यह अपने साथियों के साथ लखनऊ के गुडम्बा थाना क्षेत्र में देखा गया हैं।

उन्होंने बताया कि इस सूचना पर तत्काल एसटीएफ मुख्यालय एवं फील्ड इकाई, वाराणसी की टीम तत्काल गुडम्बा क्षेत्र पर पहुँची तो पता लगा कि अपराधी अपने साथियों के साथ कानपुर रोड की तरफ जा रह है। मुखबिर से प्राप्त सूचना पर एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस उपाधीक्षक शलेद्र प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक अंगद यादव,उपनिरीक्षक शहजादे, सत्येन्द्र विक्रम सिंह, मुख्य आरक्षी विनोद कुमार सिंह, प्रताप नारायण सिंह, अरविन्द सिंह, शैलेन्द्र सिंह, आरक्षी कुलदीप सिंह, बृजेश सिंह, राजेश पाल,शिव भोला सिंह व कमाण्डो सुबोध सिंह को दो टीमों में विभक्त कर मुखबिर द्वारा बतायी गयी गाड़ी का पीछा करने लगे तो सरोजनीनगर इलाके में एअर पोर्ट के पास उससे मुठभेड़ हुई ।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

बर्खास्त: स्वीमिंग पूल में महिला कांस्टेबल और DSP के नंगे खेल पर बड़ी कार्रवाई,लापरवाह दो थाना प्रभारी और दो पुलिस अफसर निलंबित attacknews.in

बर्खास्त: स्वीमिंग पूल में महिला कांस्टेबल और DSP के नंगे खेल पर बड़ी कार्रवाई,लापरवाह दो थाना प्रभारी और दो पुलिस अफसर निलंबित

शादी का झांसा देकर प्रोफेसर ने नशीला पदार्थ खिलाकर कोचिंग मालकिन के साथ होटल में कर दिया बलात्कार attacknews.in

शादी का झांसा देकर प्रोफेसर ने नशीला पदार्थ खिलाकर कोचिंग मालकिन के साथ होटल में कर दिया बलात्कार

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने निर्दयता से कर दी पत्नी की हत्या;लापता स्वीटी की खोज में पुलिस ने किया खुलासा;शव को अपनी गाड़ी में छुपा कर गांव के सुनसान घर में जला दिया था attacknews.in

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने निर्दयता से कर दी पत्नी की हत्या;लापता स्वीटी की खोज में पुलिस ने किया खुलासा;शव को अपनी गाड़ी में छुपा कर गांव के सुनसान घर में जला दिया था

बड़वानी में तोहिब खान ने जबर्दस्ती घर में घुसकर आदिवासी लड़की के साथ किया बलात्कार,मां नर्स हैं और वह वैक्सीनेशन के कार्य से बाहर गई हुई थी attacknews.in

बड़वानी में तोहिब खान ने जबर्दस्ती घर में घुसकर आदिवासी लड़की के साथ किया बलात्कार,मां नर्स हैं और वह वैक्सीनेशन के कार्य से बाहर गई हुई थी

मध्यप्रदेश के धार जिले में युवतियों को दी गई ‘तालीबानी’ सजा;बाल पकड़कर घसीटा,लात घूंसों से मारपीट,शरीर पर बेरहमी से लाठियों से प्रहार करते रहे attacknews.in

मध्यप्रदेश के धार जिले में युवतियों को दी गई 'तालीबानी' सजा;बाल पकड़कर घसीटा,लात घूंसों से मारपीट,शरीर पर बेरहमी से लाठियों से प्रहार करते रहे