Home / Crime/ Criminal / अलीगढ़ शराब कांड का मुख्य आरोपी,₹1 लाख का इनामी बदमाश ॠषि शर्मा पुलिस के हत्थे चढ़ा, अबतक 108 की हो चुकी है मौत, होगा कई सफेदपोशों के नामों का खुलासा attacknews.in

अलीगढ़ शराब कांड का मुख्य आरोपी,₹1 लाख का इनामी बदमाश ॠषि शर्मा पुलिस के हत्थे चढ़ा, अबतक 108 की हो चुकी है मौत, होगा कई सफेदपोशों के नामों का खुलासा attacknews.in

अलीगढ़ 06 जून। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में जहरीली शराब कांड के मुख्य आरोपी और एक लाख रूपये के इनामी बदमाश ऋषि शर्मा को पुलिस ने रविवार सुबह गिरफ्तार कर लिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया कि शराब माफिया ऋषि शर्मा को एक सूचना के आधार पर बुलंदशहर सीमा के पास से धर दबोचा गया जब वह अपना ठिकाना बदलने की फिराक में था।

अलीगढ़ शराब कांड के सिलसिले में पुलिस अब तक 61 बदमाशों को गिरफ्तार कर चुकी है। बीते शनिवार ही ऋषि की गिरफ्तारी पर इनामी राशि को बढ़ा कर एक लाख रूपये किया गया था। पुलिस ने इस जघन्य कांड के सिलसिले में अब तक 17 मुकदमे दर्ज किये है जिनमे 13 में ऋषि शर्मा वांछित है।

गौरतलब है कि पिछली 28 मई को जिले के टप्पल और अकराबाद क्षेत्र में जहरीली शराब के सेवन से लोगों की मौतों का सिलसिला शुरू हुआ था। अब तक आधिकारिक तौर पर जहरीली शराब से 35 लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है जबकि यह संख्या 90 से अधिक बताई गई है।

मीडिया रेपोर्ट्स के अनुसार अलीगढ़ शराब कांड में अबतक जहरीली शराब से 108 लोगो जान गंवा चुके हैं।

अलीगढ़ जिले में 108 लोगों की जान जहरीली शराब से जा चुकी है। पुलिस शराब कांड के मुख्य आरोप ऋषि शर्मा को रविवार सुबह बुलंदशहर बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया है। उस पर एक लाख रुपये का इनाम था।

ऋषि शर्मा के अवैध फार्म हाउस को भी किया गया ध्वस्त

इससे पहले शनिवार को एक अन्य आरोपी 25 हजार के इनामी को गिरफ्तार कर लिया गया था। वहीं भाजपा नेता ऋषि शर्मा के अवैध रूप से बने फार्म हाउस को जेसीबी चलवाकर ध्वस्त करा दिया गया था।

जहरीली शराब से मरने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा

जहरीली शराब से लोगों की मौत होने का सिलसिला नहीं थम पा रहा है। आरोपियों पर शिकंजा कसे जाने के बाद कार्य‌वाही के डर से माफियाओं ने जहरीली शराब नहरों में बहा दी है। जिसकी वजह से सबसे पहले जवां नहर में बहकर मिले देशी शराब के पाऊच पीने से 10 मजदूरों की मौत हो गई थी। इसी तरह से अकराबाद में शेखा नहर में मिले पाऊच पीने से मजदूरों की हालत बिगड़ गई थी। शनिवार को बिहार निवासी पांच मजदूरों की मौत जेएन मेडीकल कॉलेज में उपचार के दौरान हो गई।

शराब कांड में जुड़ सकते हैं कई सफेदपोशों के नाम

पुलिस ऋषि शर्मा को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ में जुटी है. कहा जा रहा है कि ऋषि शर्मा अवैध शराब से जुड़े कई सफेदपोशों के नामों का खुलासा कर सकता है. जहरीली शराब कांड में अब तक पुलिस ने 40 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है।

शराब कांड के मास्टरमाइंड ऋषि शर्मा पर जमीन कब्जे के भी आरोप

गौरतलब है कि जहरीली शराब पीने से अब तक 101 शवों का पोस्टमार्टम हो चुका है, जिसमें से 40 लोगों की शराब पीने से मौत की CMO ने पुष्टि की है।

इस मामले में अब तक 50 हजार के इनामी विपिन चौधरी व 25 हजार के इनामी आरोपी नीरज चौधरी और कुल 6 इनामी शराब माफियाओं सहित 40 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।

वहीं अब एक लाख का इनामी शराब तस्कर ऋषि शर्मा भी पुलिस की गिरफ्त में है. ऋषि शर्मा पर जमीन कब्जे के भी कई आरोप है।

जहरीले शराब प्रकरण में पुलिस को अब तक मिले कई अहम सुबूत

SSP कलानिधि नैथानी ने बताया की शराब प्रकरण में अब तक गिरफ्तार अभियुक्तों के बयान व निशादेही के आधार पर भारी मात्रा में अपमिश्रित शराब 7476 लीटर अवैध शराब, 5723 नकली ढक्कन बरामद, 3200 से अधिक रेपर बरामद, 5410 Qआर कोड बरामद, 1 हजार लीटर से अधिक स्प्रिट बरामद, 150 से अधिक अवैध शराब की पेटी, पैकिंग कार्टून सहित सदिंग्ध दस्तावेज बरामद, 03 चार पहिया वाहन किये सीज किए हैं. अभी-अभी हिरासत में लिए गये अनिल चौधरी के साले- 25 हजार का इनामी बदमाश नीरज चौधरी से पूछताछ और बरामदगी हेतु टीमों को आदेशित किया गया है।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

बर्खास्त: स्वीमिंग पूल में महिला कांस्टेबल और DSP के नंगे खेल पर बड़ी कार्रवाई,लापरवाह दो थाना प्रभारी और दो पुलिस अफसर निलंबित attacknews.in

बर्खास्त: स्वीमिंग पूल में महिला कांस्टेबल और DSP के नंगे खेल पर बड़ी कार्रवाई,लापरवाह दो थाना प्रभारी और दो पुलिस अफसर निलंबित

शादी का झांसा देकर प्रोफेसर ने नशीला पदार्थ खिलाकर कोचिंग मालकिन के साथ होटल में कर दिया बलात्कार attacknews.in

शादी का झांसा देकर प्रोफेसर ने नशीला पदार्थ खिलाकर कोचिंग मालकिन के साथ होटल में कर दिया बलात्कार

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने निर्दयता से कर दी पत्नी की हत्या;लापता स्वीटी की खोज में पुलिस ने किया खुलासा;शव को अपनी गाड़ी में छुपा कर गांव के सुनसान घर में जला दिया था attacknews.in

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने निर्दयता से कर दी पत्नी की हत्या;लापता स्वीटी की खोज में पुलिस ने किया खुलासा;शव को अपनी गाड़ी में छुपा कर गांव के सुनसान घर में जला दिया था

बड़वानी में तोहिब खान ने जबर्दस्ती घर में घुसकर आदिवासी लड़की के साथ किया बलात्कार,मां नर्स हैं और वह वैक्सीनेशन के कार्य से बाहर गई हुई थी attacknews.in

बड़वानी में तोहिब खान ने जबर्दस्ती घर में घुसकर आदिवासी लड़की के साथ किया बलात्कार,मां नर्स हैं और वह वैक्सीनेशन के कार्य से बाहर गई हुई थी

मध्यप्रदेश के धार जिले में युवतियों को दी गई ‘तालीबानी’ सजा;बाल पकड़कर घसीटा,लात घूंसों से मारपीट,शरीर पर बेरहमी से लाठियों से प्रहार करते रहे attacknews.in

मध्यप्रदेश के धार जिले में युवतियों को दी गई 'तालीबानी' सजा;बाल पकड़कर घसीटा,लात घूंसों से मारपीट,शरीर पर बेरहमी से लाठियों से प्रहार करते रहे