लखनऊ 21 अक्टूबर ।उत्तर प्रदेश पुलिस ने हिन्दूवादी नेता कमलेश तिवारी के हत्यारों की गिरफ्तारी पर ढाई-ढाई लाख रूपये के इनाम की घोषणा की है।
पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने सोमवार को कमलेश तिवारी के दो हत्यारों पर ढाई ढाई लाख रूपये का इनाम घोषित किया। हिन्दूवादी नेता की पिछले शुक्रवार को नाका क्षेत्र के गणेशगंज स्थित आवास पर गला रेत कर हत्या कर दी गयी थी। पिछले तीन दिनो से हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस ने सोमवार को उनकी गिरफ्तारी पर इनाम घोषित किया है।
पुलिस महानिदेशक ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही इस जघन्य वारदात को अंजाम देने वाले पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
इस बीच हत्यारो की तलाश में विशेष जांच दल (एसआईटी) बरेली और मुरादाबाद गया था लेकिन अब तक दोनो के बारे में उसे निराशा हाथ लगी है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि एसआईटी को सूचना मिली थी कि श्री तिवारी की हत्या के दौरान घायल हुये एक बदमाश ने बरेली के एक अस्पताल में अपना इलाज कराया था। इस सूचना पर एसआईटी के अस्पताल पहुंचने से पहले ही हत्यारे वहां से निकल चुके थे। दोनाे के मोबाइल फोन के स्विच आफ होने से उनकी लोकेशन भी पता नहीं लग पा रही है।
उधर गुजरात के सूरत में गिरफ्तार किये गये तीन साजिशकर्ताओं मौलाना मोहसिन शेख सलीम (24), फैजान(22) और राशिद पठान (23) को लखनऊ पुलिस रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही है। तीनो को सोमवार सुबह अहमदाबाद से विमान द्वारा लखनऊ लाया गया। उन्हे पूछताछ के लिये अज्ञात स्थान पर ले जाया गया है।
हिन्दू समाज पार्टी (हिसपा) अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या के बारे में पुलिस अपने उस बयान पर बरकरार है कि उन्होने वर्ष 2015 में पैगम्बर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जो उनकी हत्या की वजह बनी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को पीड़ित परिजनो से मुलाकात कर उन्हे हर संभव मदद का भरोसा दिलाया था।
जिन हत्यारों पर इनाम घोषित किया गया है उनके बारे मे पुलिस महानिदेशक सिंह ने बताया था कि होटल स्टाफ के मुताबिक, हत्या वाले दिन दोनों आरोपियों ने अपने नाम क्रमश: शेख अशफाकुल हुसैन और मुइनुद्दीन पठान बताये थे । दोनों ही होटल से बाहर चले गये । उन्होंने भगवा कुर्ता पहन रखा था और उनके हाथ में मिठाई का डिब्बा था ।
जांच के दौरान पता लगा कि हत्यारे 17 अक्टूबर को होटल में आये थे और 18 अक्टूबर को दोपहर में होटल छोडकर चले गये ।
पुलिस ने होटल के उस कमरे से खून से सना भगवा कुर्ता बरामद किया है, जहां हत्यारे रूके थे । होटल के कमरे में एक नये मोबाइल फोन का डिब्बा भी मिला है ।
मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल :एसआईटी: पहले ही बनाया गया है ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक तिवारी के परिवार वालों से रविवार को मुलाकात कर हत्यारों को पकड़ने में हरसंभव मदद का आश्वासन दिया था ।
शाहजहांपुर में कमलेश तिवारी के हत्यारों की तलाश में एसआईटी की छापेमारी:
शाहजहांपुर में उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हिंदू समाज पार्टी (हिसपा) अध्यक्ष कमलेश तिवारी के हत्यारों की तलाश में विशेष जांच दल (एसआईटी) ने एक होटल की सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्धों के दिखाई देने पर सोमवार को यहां कई होटलों एवं मदरसाें में छापेमारी की है ।
रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक होटल के प्रबंधक राजेंद्र कुमार ने बताया कि हमें कोई भी जानकारी देने से एसआईटी के अधिकारियों ने मना किया है तथा लखनऊ से आए अधिकारियों ने होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज देखी है।