बांदा 07 जून । उत्तर प्रदेश के बांदा मंडल कारागार से कथित फरार कैदी 22 घंटे बाद सोमवार शाम जेल परिसर में ही घायल झाड़ियों में छिपा मिला।
प्रयागराज जोन के एडीजी जेल संजीव त्रिपाठी ने बताया कि रविवार शाम कैदी विजय आरख ने बांस के सहारे जेल से भागने की कोशिश की। पहले वह बांस के सहारे वैरिग की छत में चढ़कर सर्किल दीवाल से कूदा। इसमें उसको कमर में चोट आ गई। जिससे वह आगे नहीं जा पाया और डर के कारण वहीं झाड़ियों में छुप गया। गहन तलाशी के बाद जब उसका पता नहीं चला तो जेल अधिकारी द्वारा आज बांदा नगर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया गया।
इससे पहले उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में हाइ प्रोफाइल कैदी एवं बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के कारण अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था का दावा करने वाले जेल प्रशासन की उस समय पोल खुल गयी जब एक कैदी जेल से फरार होेने में सफल हो गया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर आर के सिंह ने बताया कि जेल से फरार कैदी के विरुद्ध सोमवार को मुकदमा पंजीकृत करने की तहरीर प्राप्त हुई जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर फरार कैदी की तलाश की जा रही है।
उन्होंने बताया कि जिले के गिरवॉ थाना क्षेत्र के बरसड़ा बुजुर्ग गांव निवासी रामकिशोर का पुत्र विजय आरख छह फरवरी को अपराध संख्या 21 /21 धारा 457 ,380 ,411 आईपीसी के अपराध में जेल दाखिल किया गया था।
मंडल कारागार में कल शाम हुई गिनती में एक कैदी कम मिला जिसके बाद सायरन बजाकर तलाशी अभियान शुरू हुआ और रात्रि में इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी गई। प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी भी तत्काल जेल पहुंच गये। जेल अधिकारियों व कर्मचारियों ने कहीं जेल के अंदर ही छिपा होने की आशंका से रात भर पूरी जेल में छानबीन की।
सफलता न मिलने पर आज बांदा नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज होने के लिए तहरीर दी। सीओ सिटी ने बताया कि तहरीर के बाद कैदी की फरारी का मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है और प्रत्येक स्तर से फरार कैदी की तलाश शुरू कर दी गई है।
उत्तर प्रदेश के बांदा मंडल कारागार की सुरक्षा में सेंध लगी है।लूट और डैकती का एक आरोपी कैदी जेल से फरार हो गया।
कैदी के फरार होने की सूचना से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. ये घटना रविवार शाम की है जब कैदियों की गिनती करते समय विजय आरख नाम का कैदी मिसिंग था।जानकारी मिलने पर आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और कई घंटे तक जेल के अंदर तलाशी ली, लेकिन गायब कैदी का कोई सुराग नहीं मिला।बांदा जेल में ही माफिया डॉन मुख़्तार अंसारी भी बंद है. कैदी के फरार होने के बाद मुख्तार अंसारी की सुरक्षा भी संदेह के घेरे में हैं।
जैसे ही जेल प्रशासन को एक कैदी के मिसिंग होने की जानकारी मिली उसके बाद जेल का सायरन बजने लगा।सूत्रों की माने तो जेल के अंदर गोली चलने के बाद या बड़ी परेशानी होने पर अलार्म बजता है।फिर बाद में पता चला कि लूट और डकैती का आरोपी जेल से फरार हुआ है. जेल प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी हरकत में आ गए।
गेट पर तैनात पुलिस के अधिकारियों ने उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. जिसमें पता चला है कि वह अपनी बैरक नंबर 4B से खाना खाकर पानी लेने के लिए बाहर निकला है और फिर उसके बाद से वह वापस नहीं लौटा है. इस संबंध में जेल प्रशासन के द्वारा जो भी तहरीर दी जाएगी उस हिसाब से आगे की कार्रवाई होगी ।
बाहुबली मुख्तार भी बांदा जेल में बंद
फिलहाल इस घटना के बाद जेल की सुरक्षा को लेकर किए जा रहे बड़े-बड़े दावे फेल हो गए. क्योंकि बाहुबली मुख्तार अंसारी भी इस जेल के अंदर बंद है और इस जेल को प्रदेश की सबसे सुरक्षित जेल होने का भी दावा किया जा रहा था।
हाई सिक्योरिटी जेलों में से एक है बांदा जेल
उत्तर प्रदेश की बांदा जेल प्रदेश की हाई सिक्योरिटी जेलों में से एक है और यहां पर बाहुबली मुख्तार अंसारी समेत कई बड़े अपराधी जेल में बंद हैं. वर्तमान समय में जेल की सुरक्षा को लेकर दावा किया जा रहा था कि यहां पर परिंदा भी पर नहीं मार सकता. बावजूद उसके एक कैदी मिसिंग पाया गया।