पीलीभीत (उप्र) पांच जनवरी । पीलीभीत में मंगलवार की सुबह खेत में धनिये की पत्ती तोड़ने गई 12 वर्षीय एक लड़की को कुत्तों ने हमला कर मार डाला।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बालिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पीलीभीत के कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम बगवा निवासी धर्मवीर ने बताया, “आज सुबह सात-आठ बजे के बीच उसकी पुत्री नेहा (12) नहर किनारे अपने खेत में धनिया की हरी पत्ती तोड़ने गई थी, वहां खेतों में कुत्तों ने नेहा को अकेला पाकर हमला कर दिया और उसे बुरी तरह नोंच डाला।”
धर्मवीर ने बताया कि कुत्तों के इस हमले से मौके पर ही नेहा की मौत हो गई।
पिता के अनुसार नेहा गांव के ही सरकारी स्कूल में पढ़ती थी।
इस संदर्भ में कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक हरीशवर्द्धन सिंह ने बताया, “कुत्तों के हमले में आज एक बच्ची की मौत हो गई है और शव का पंचानामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।”
इस घटना का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे और पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश ने विभागीय अधिकारियों को उचित कार्रवाई के लिए निर्देश दिया है।