मथुरा, 07 अक्टूबर। हाथरस कांड के बहाने दंगों की साजिश रचने के मामले में मथुरा से गिरफ्तार पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया (सीएफआई) के चारों आरोपियों को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट(सीजेएम) की अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के अतीकउर्रहमान, केरल के आलम सिद्दीक, बहराइच के मसूद अहमद और रामपुर के आलम पर अवैध तरीके से विदेशी फंडिंग जुटाने, दंगा भड़काने की साजिश रचने और हाथरस में कथित गैंगरेप के मामले में अफवाहें फैलाने का आरोप है। चारों आरोपियों के खिलाफ बुधवार को ही मथुरा के मांट पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई थी।
पुलिस अधीक्षक देहात श्रीशचन्द्र ने बताया कि इस मामले में आरोपियों से पूंछतांछ के बाद एक नयी रिपोर्ट उपनिरीक्षक मांट प्रबल प्रताप सिंह द्वारा आज लिखायी गयी थी । जिसमें कहा गया है कि आरोपी शांति भंग करने के लिए हाथरस जा रहे थे तथा उसके पीछे एक साजिश थी। ऐसा लगता है कि हाथरस की दुर्भाग्यपूर्ण घटना की आड़ लेकर साम्प्रदायिक सदभाव बिगाड़कर दंगा भडकाने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि जातिगत आधार पर समाज में दंगा भड़काने एवं उसकी आड़ में चन्दा एकत्र करने का प्रयास भी कुछ लोगों द्वारा किया जा रहा हैं। यह भी ज्ञात हुआ है कि यही लोग वेबसाइट कार्ड.को नामक वेबसाइट का संचालन कर रहे हैं और विदेशों से अवैध तरी के से चंदा भी एकत्र कर रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक देहात ने बताया कि बरामद पम्पलेट में ’’एम आई नाट इन्डियाज डाटर मेड विद कार्ड’’ मुद्रित है जो सामाजिक वैमनस्यता बढ़ानेवाला हैं। यह भी पता चला है कि वेबसाइट का उपयोग दंगा भड़काने, चंदा एकत्र करने एवं तथा कथित गैंगरेप की घटना की अफवाह फैलाने में किया जा रहा है। इस वेबसाइट के माध्यम से दंगे के दौरान अपनी पहचान छिपाने, हिंसा कराने एवं शांति व्यवस्था भंग करने तथा बाद में आसानी से बच निकलने के उपायों की जानकारी दी जाती है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि इस वेबसाइट की गहन जांच करने की आवश्यकता है जिसमें इसे बनाने के उद्देश्य, अब तक एकत्र की गई धनराशि, एकत्रित धनराशि के प्रयोग के स्थान, का भी पता लगाना आवश्यक है। इस अपराधिक कृत्य में इन चारों के अलावा अन्य लेागों का सम्मिलित होना पाया जा रहा है। इनकी जानकारी के लिए विस्तृत विवेचना की आवश्यकता है। इसलिए उपनिरीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने आज रिपोर्ट दर्ज कराई है।