लखनऊ 28 दिसम्बर।उत्तर प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन करने और सरकारी तथा निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले अब मुसीबत में हैं ।
पुलिस ने ऐसे लोगों के पोस्टर चौक चौराहे पर लगा दिये हैं और उनकी पहचान कर संपतति के नुकसान की भरपाई के नोटिस भेजे जा रहे हैं । नुकसान की भरपाई नहीं करने पर सरकार उनके खिलाफ कुर्की जब्ती की कार्रवाई करेगी ।
बुलंदशहर में मुस्लिमों ने जिला प्रशासन को सौंपा छह लाख का चेक:
बुलंदशहर से खबर है कि, उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के विरोध प्रदर्शन के दौरान भडकी हिंसा में सरकारी संपत्ति को हुये नुकसान के एवज में जिला प्रशासन को छह लाख 27 हजार रूपये का चेक सौंप कर अनूठी मिसाल पेश की।
मुस्लिम बुद्धिजीवियों के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की और उन्हे छह लाख 27 हजार 500 रूपये का चेक सौंपा। इस मौके पर उन्होने जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों और पुलिस जवानों को गुलाब का फूल भेंट कर कानून व्यवस्था की जल्द बहाली के लिये बधाई दी।
गौरतलब है कि पिछली 20 दिसम्बर को जुम्मे की नमाज के बाद हुई हिंसा में सरकारी संपत्ति के नुकसान का आकलन जिला प्रशासन ने किया था जिसमें छह लाख 27 हजार 500 रुपये की क्षति दर्शायी गयी थी। हिंसा में पुलिस की एक जीप समेत जलकर स्वाहा हो गया था।
जिला एवं पुलिस प्रशासन ने इसे मुस्लिम समुदाय की अच्छी पहल बताते हुये स्वागत किया है। उन्होने कहा कि जिले में अमन चैन बना हुआ है।
एएमयू के एक हजार अज्ञात छात्रों पर मुकदमा
अलीगढ़ (उप्र), से खबर है कि,रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के एक हजार अज्ञात छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
आरएएफ के कमांडेंट पुनीत कुमार ने शनिवार को बताया कि गत 15 दिसम्बर को एएमयू परिसर में हुई हिंसा के मामले में विश्वविद्यालय के एक हजार छात्रों के खिलाफ पिछले 23 दिसम्बर को मुकदमा दर्ज कराया गया है।
उन्होंने बताया कि इन छात्रों पर बलवा करने और सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप है।