लखनऊ, 24 मई।उत्तर पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स(एसटीएफ) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले को मुम्बई से गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक(एसटीएफ) विशाल विक्रम सिंह ने रविवार को यहां बताया कि श्री योगी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाली आरोपी कामरान अमीन नामक युवक को मुंबई के चुना भट्टी इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया है।
गुरुवार की रात योगी को मिली थो जान से मारने की धमकी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को व्हाट्सएप पर जान से मारने की धमकी भरा मैसेज मिला गुरुवार की रात मिला था ।
पुलिस सूत्रों ने बताया था कि गुरूवार रात 00: 32 बजे यूपी 112 की हेल्पडेस्क के व्हाट्सएप नंबर 7570000100 पर माेबाइल नम्बर 8828453350 से धमकी भरे मैसेज के बाद सक्रिय पुलिस ने गोमतीनगर थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को सौंप दी थो।
इसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी । पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी ।
पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया था कि पुलिस मुख्यालय के सोशल मीडिया व्हाटसऐप नंबर पर धमकी का मैसेज आया था। मैसेज करने वाले ने आपत्तिजनक भाषा का भी इस्तेमाल किया और एक समुदाय विशेष के लिए योगी को खतरा बताया था ।
अधिकारी ने बताया था कि धमकी आने के कुछ ही मिनट में राजधानी के गोमती नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी । पुलिस मामले की जांच कर पता लगाने में लग गई थी कि यह कोई साजिश है या फिर किसी की शरारतपूर्ण हरकत ।
उन्होंने बताया कि जिस नंबर से धमकी भरा मैसेज किया गया, वह पुलिस के पास है और वह उस नंबर के कॉल डिटेल खंगाल रही है ।
अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार मध्यरात्रि के बाद लगभग साढे 12 बजे मैसेज आया, जिसके बाद तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गयी और कुछ ही मिनट में गोमती नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई ।