Home / Political/ Politics / बदहाली के लिये पिछली सरकारों को जिम्मेदार ठहराते हुये योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, बुंदेलखंड को कंगाल कर खुद मालामाल होते रहे चंद लुटेरे attacknews.in

बदहाली के लिये पिछली सरकारों को जिम्मेदार ठहराते हुये योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, बुंदेलखंड को कंगाल कर खुद मालामाल होते रहे चंद लुटेरे attacknews.in

चित्रकूट, 10 मार्च । बुंदेलखंड की बदहाली के लिये पिछली सरकारों को जिम्मेदार ठहराते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 70 के दशक में बनी योजनाएं आज तक पूरी नहीं की गईं जबकि इस दौरान चंद लुटेरे बुंदेलखंड को कंगाल कर खुद मालामाल होते रहे।

रसिन बांध परियोजना एवं चिल्लीमल पंप नहर परियोजना का लोकार्पण करने के बाद श्री योगी ने बुधवार को यहां कहा कि देश को आजादी 1947 में मिल गई लेकिन भगवान श्रीराम की तपोस्थली बुंदेलखंड के पक्ष में पलायन, बेरोजगारी, सूखा, धर्म स्थलों पर कब्जा वन्य एवं प्राकृतिक संपदा पर डकैतों, माफियाओं का कब्जा रहा। 70 के दशक में बुंदेलखंड के लिये बनी योजनाएं आज तक पूरी नहीं की गईं। नेताओं के घर बने, उनके बच्चे विदेश पढ़ने गए लेकिन बुंदेलखंड की गरीबी नहीं गई थी। बुंदेलखंड के विकास का पैसा चंद लोगों की जेब में जाता रहा। मोदी-योगी की सरकार में अब ऐसा नहीं हो सकता। यदि किसी ने ऐसा किया तो उसकी वही दुर्गति होगी जैसी डकैतों और माफियाओं हुई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि चित्रकूट की धरती ऋषि-मुनियों के तप से लोक कल्याण का मार्ग प्रशस्त करने वाली रही है। यह वह धरती है जिसने वनवास काल में प्रभु श्रीराम को शरण दिया। देश के आजाद होने के 70 दशक बाद भी किया धरती प्यासी रहे, यह कैसे हो सकता है। इसी को ध्यान में रखकर पीएम मोदी के मार्गदर्शन में हमने हर घर को पाइप से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की कार्ययोजना बनाई है। इसके साथ ही बांध व नहर परियोजना के माध्यम से हर खेत को पानी देने की व्यवस्था भी की गई है।

श्री योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन से बुंदेलखंड की धरती स्वर्गतुल्य हो गई है। उन्होंने कह कि त्रेता युग में भगवान श्रीराम ने लक्ष्मण से कहा था ‘जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी।’ आज इसके दर्शन करने हो तो बुंदेलखंड इसका साक्षात उदाहरण है। हमारी सरकार बुंदेलखंड को भगवान श्रीराम के भाव के अनुरूप स्वर्ग जैसा बनाने का कार्य कर रही है। चार वर्षों में चित्रकूट में धार्मिक पर्यटन के विकास का कार्य किसी से छुपा नहीं है। पूरे बुंदेलखंड में सर्वत्र कुछ ना कुछ परिवर्तन दिखाई दे रहा है।

मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा वृद्धावस्था, विधवा व दिव्यांग पेंशन योजना में हर पात्र को लाभ सुनिश्चित किया जा रहा है। किसानों को आयुष्मान योजना में कवर करने के साथ ही बटाईदार को भी कृषक दुर्घटना बीमा का लाभ मिलना सुनिश्चित किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने हर न्याय पंचायत स्तर पर गोशाला खोलने की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार की इस योजना से जुड़कर किसान अतिरिक्त आय अर्जित कर सकते हैं। यदि कोई किसान चार गोवंश पालेगा तो उस परिवार को प्रति गोवंश 900 रुपया अर्थात 3600 रुपये की नई आमदनी मिलेगी। उन्होंने बताया कि यदि किसी गांव में कोटे की दुकान विवादित है तो उसका संचालन महिला स्वयंसेवी समूह द्वारा किया जाएगा। साथ ही बाल पुष्टाहार का वितरण भी ऐसी ही समूहों से कराया जा रहा है।

श्री योगी ने महिला स्वावलंबन के अपने एजेंडे को धार देते हुए कहा कि बलिनी मिल्क प्रोड्यूसर के तर्ज पर लोगों को सरकार अतिरिक्त धनराशि देकर स्वावलंबन को बढ़ाया देगी। मुख्यमंत्री ने अभ्युदय योजना और गांव में बेहतर रोड कनेक्टिविटी का भी उल्लेख किया।

सोना उगलेगी बुंदेलखंड की धरती: योगी

महोबा, से खबर है कि ,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि बुंदेलखंड की धरती आने वाले दिनों में सोना उगलेगी जिसमें अर्जुन सहायक परियोजना की बड़ी भूमिका होगी।

श्री योगी ने बुधवार को यहां अर्जुन सहायक परियोजना के लहचूरा बांध का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुये कहा कि 2600 करोड़ रुपये की लागत वाली अर्जुन सहायक परियोजना से महोबा, हमीरपुर और बांदा जिले के किसानों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आएगा। एक-दो माह में इस परियोजना को पूर्ण कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों इसका लोकार्पण कराया जाएगा।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज attacknews.in

लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज

राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा attacknews.in

राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा

महात्मा गांधी पर अपमानजनक टिप्पणी मामले में अब ठाणे पुलिस ने कालीचरण महाराज को किया गिरफ्तार attacknews.in

ठाणे (महाराष्ट्र), 20 जनवरी । महाराष्ट्र के ठाणे शहर की पुलिस ने महात्मा गांधी के …

Video:छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए हिंदू धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल attacknews.in

छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल

वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे attacknews.in

वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे