झांसी 09 मार्च । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को वीरांगना नगरी झांसी में राजनीतिक विरोधियों पर तीखा हमला करते हुए कहा कि विदेश की जूठन पर पलने वाले किसानों के कंधे पर रखकर बंदूक चला रहे हैं।
जालौन व ललितपुर के भ्रमण के बाद निर्धारित समय से करीब 1 घंटे 35 मिनट की देरी के बाद यहां स्थित राजकीय इंटर कॉलेज (जीआईसी) पहुंचे मुख्यमंत्री ने झांसी मंडल की 1700 करोड़ की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास व लाभार्थीपरक योजनाओं के प्रमाण पत्रों का वितरण किया।
इस दौरान उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जो विदेश की जूठन पर पल रहे हैं वे किसानों के कंधों पर बंदूक रखकर चला रहे हैं। देश की समृद्धि देखकर उनके पेट में दर्द होता है,उसी के इलाज के लिए आज हम आपके बीच में हैं।
योगी के साथ देर शाम तक दौड़ता रहा प्रशासनिक अमला
उत्तर प्रदेश में बुंदेलखंड क्षेत्र के झांसी मंडल में विभिन्न योजनाओं के शिलांयास और लोर्कापण के अतिरिक्त सरकारी योजनाओं की वास्तविकता धरातल पर देखने के लिए मुख्यमंत्री योगी
आदित्यनाथ की दो दिवसीय यात्रा का मंगलवार को पहला दिन अति व्यस्त रहा
मुख्यमंत्री जालौन और ललितपुर के बाद अपने निर्धारित कार्यक्रम से लगभग डेढ घंटा देरी से झांसी पहुंचे और इसके बाद उन्होंने लगभग सभी सरकारी योजनाओं की वास्तविकता देखने का काम किया ।
मुख्यमंत्री को कहीं कोई कमी नहीं मिले इसे सुनिश्चित करने के लिए जिले के आला अधिकारियों के साथ पूरा प्रशासनिक अमला देर शाम तक दौड़ता नजर आया।
मुख्यमंत्री को किसी स्थान पर कोई कमी नहीं मिले यह सुनिश्चित करने को प्रशासन के हाथ पैर फूले रहे।
राजकीय इंटर कॉलेज में दोपहर जनसभा को सम्बोधित करने के बाद सर्किट हाउस से मुख्यमंत्री का काफिला सीधा बबीना ब्लॉक के बुढ़पुरा गांव जा पहुंचा और श्री योगी ने यहां पहुंच कर जल जीवन मिशन के अंतर्गत “ हर घर नल से जल ” गुलारा परियोजना की नब्ज टटोली।