चन्दौली 06 मार्च । उत्तर प्रदेश के चंदौली में सोशल मीडिया पर शराब तस्कर और पुलिस कर्मी की बातचीत का ऑडियो वायरल होने पर पुलिस मोहकमे में हलचल मच ई ।
मामला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के संज्ञान में आते ही जांच के आदेश दिये गये हैं । शुक्रवार को ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिय अधीक्षक ने दो सिपाही को निलंबित तथा 20 को लाइन हाजिर कर दिया है ।
उत्तर प्रदेश के चंदौली में पुलिस ने शराब तस्करी के एक गैंग का पर्दाफाश किया है. हैरान करने वाली बात यह है कि गैंग को कुछ पुलिस वालों का संरक्षण मिला हुआ था. गैंग के सदस्यों के साथ ही दो सिपाहियों को भी गिरफ्तार किया गया है. कुल चार लोगों की गिरफ्तारी हुई है।
वहीं गैंग का सरगना यूपी पुलिस का एक कांस्टेबल है जो अभी फरार है।चंदौली पुलिस ने तस्करों के पास से भारी मात्रा में शराब बरामद की,साथ ही तस्करी में इस्तेमाल होने वाली लग्जरी कार भी जब्त कर ली गई।
चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने गैंग के दो अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया,इनके पास से अंग्रेजी शराब की 566 बोतलें भी बरामद की गई, जिनकी कीमत करीब 5 लाख रुपये बताई जा रही है।
वहीं गिरफ्तार सिपाही वाराणसी जिले के रामनगर थाना में तैनात था, जिसके तार हरियाणा में स्थित शराब फैक्ट्री से जुड़ते हैं।
दरअसल चंदौली की पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नेशनल हाईवे 2 से लग्जरी कार में शराब भरकर बिहार भेजी जा रही है।
सूचना के आधार पर पुलिस ने नाकेबंदी की और कार को कब्जे में ले लिया।पकड़े गए दोनों युवकों ने मुगलसराय पुलिस को बताया की शराब की इस खेप को हरियाणा से लेकर आ रहे थे।
पुलिस ने जब हरियाणा में संपर्क साधा तो पता चला कि इस खेल में वाराणसी के रामनगर थाने में तैनात तीन सिपाही शामिल हैं, जिनमें से दो रामनगर थाने में कार्यरत हैं और एक सिपाही को कुछ दिन पहले रामनगर थाने से ही लाइन हाजिर कर दिया गया था।जानकारी मिलने के बाद दोनों सिपाहियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
मामले को लेकर चंदौली के एसपी हेमंत कुटियाल ने बताया, “हमें सूचना मिली थी कि लग्जरी कार में हरियाणा से शराब की तस्करी बिहार में की जा रही थी. इसमें सीओ कोतवाली लगे हुए थे. गाड़ी पकड़ी गई जो क्रेटा गाड़ी थी।गाड़ी में शराब भरी हुई थी।जांच में पता लगा कि इसमें कुछ पुलिस वाले भी शामिल थे. एक और सिपाही का नाम सामने आया है जो हरियाणा में शराब सप्लाई करता है.” सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक मामले में संलिप्त पुलिस वालों के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं. पुलिसकर्मियों सहित कुल चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है. वहीं चंदौली पुलिस फरार आरोपी पुलिसकर्मी की तलाश में जुट गई है।