लखनऊ 14 फरवरी । उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स(एसटीएफ) ने मथुरा जिले के महावन क्षेत्र में एक परीक्षा केन्द्र पर हाईस्कूल के अग्रेजी पेपर में पैसा लेकर परीक्षार्थियाें काे अनुचित लाभ पहुंचाने के आरोप में प्रधानाचार्य सहित चार लोगों को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया है।
एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंनेे बताया कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक परिषद की हाईस्कूल बोर्ड की अंग्रेजी की परीक्षा में गाेकुल स्थित पं0 मधु सूदन लाल इण्टर कालेज में एक परीक्षा केन्द्र पर कतिपय परीक्षार्थियों काे लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से परीक्षा केन्द्र से बाहर से पेपर हल करवा कर उसे परीक्षार्थियों की काॅपियाें में संलग्न करवाने की सूचना मिली थी। सूचना पर एसटीएफ की आगरा इकाई ने मौके पर पहुंचकर स्कूल के प्रधानाचार्य श्रीकृष्ण शर्मा ,शिक्षक, प्रबंधक आकाश शर्मा और अस्थाई कर्मचारी सुरेश को गिरफ्तार कर लिया जबकि मौके से एक स्कूल प्रबंधक हरिओम शर्मा और वीरू उर्फ वीरेन्द्र फरार हो गया।
श्री सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किये गये श्रीकृष्ण शर्मा ने बताया कि वह पं0 मधु सूदन लाल इण्टर कालेज का प्रधानाचार्य एवं केन्द्र व्यवस्थापक है और उसका भाई हरिओम शर्मा विद्यालय का प्रबन्धक है। ये लोग विगत कई साल से बोर्ड परीक्षाआें में 5,000 प्रति परीक्षार्थी नकल कराये जाने का ठेका लेते थे। लेकिन एक-दाे वर्ष से बोर्ड परीक्षाओं में सख्ती अधिक हाेने के कारण ये लोग काफी परेशान थे, जिसके कारण इन लोगों ने नकल कराने की एवज में पांच के स्थान पर प्रति छात्र दस हजार रुपये वसूल रहे है । इन रूपयाे का रख-रखाव उनके भाई हरिओम शर्मा जो प्रबन्धक है करते हैं ।
उन्होंने बताया कि आज इस परीक्षा में सम्मिलित हाे रहे 07 परीक्षार्थियाें में अनुक्रमांक 0213095 रजनी ,0212991 आस्था , 0223207 कैलाश,0223246 प्रभा ,0200753 संदीप ,0200727 करन सिंह और 0193289 हैं ।
attacknews.in