गोण्डा/बलरामपुर , 04 अक्टूबर । हाथरस की घटना को लेकर कांग्रेस पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुये भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने रविवार को कहा कि बलरामपुर की घटना में आरोपी मुस्लिम समुदाय का होने के कारण कांग्रेसी नेता वहां जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं।
श्री सिंह ने यहां पत्रकारों से कहा कि हाथरस की घटना पर राजनीति पर उतारू कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा जानबूझ कर घटना काे तूल देने का प्रयास कर रहे हैं जबकि इसी तरह की बलरामपुर में घटी घटना मे आरोपी मुस्लिम समाज से होने के कारण वे पूर्वांचल के सीमावर्ती जिले में जाने से बच रहे हैं।
फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा बलरामपुर के गुनाहगारों का मुकदमा
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव(गृह) अवनीश अवस्थी ने ने कहा कि बलरामपुर जिले के गैसडी थाना क्षेत्र मे हुए गैंगरेप कांड का विचारण फास्ट ट्रैक अदालत पर कराने का फैसला लिया गया है ताकि दोषियो को शीघ्र सजा मिल सके।
प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार के साथ रविवार को पीडित परिवार से मिलने आए श्री अवस्थी ने पत्रकारो को बताया कि परिजनो ने अपराधियो के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है जिसके चलते यह निर्णय लिया गया है।
बलरामपुर घटना में संलिप्त कोई भी नहीं बचेगा, परिवार को न्याय मिलेगा:अवस्थी
उत्तर प्रदेश में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने कहा कि बलरामपुर घटना में संलिप्त कोई भी अपराधी बच नहीं पायेगा और पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा।
श्री अवस्थी और अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) प्रशान्त कुमार बलरामपुर जिले के गैसडी क्षेत्र में दलित छात्रा के साथ हुए सामूहिक बलात्कार और हत्या के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर रविवार को पीडित परिवार से मिलने उनके घर गये। अधिकारियों ने परिजनों से मुलाकात कर उन्हे न्याय का भरोसा दिया।