Home / Political/ Politics / उत्तरप्रदेश चुनाव आते-आते अखिलेश यादव CAA के नाम पर मुस्लिम कार्ड खेलकर ,अपराधियों को साधने की कोशिश में लगे attacknews.in

उत्तरप्रदेश चुनाव आते-आते अखिलेश यादव CAA के नाम पर मुस्लिम कार्ड खेलकर ,अपराधियों को साधने की कोशिश में लगे attacknews.in

लखनऊ 02 जनवरी । समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव उत्तरप्रदेश के चुनाव नजदीक आते-आते अपने राजनीतिक रंग में आते दिख रहे हैं और लगता है कि,वह अपराधियों,मुसलमानों को वोट-बैंक के रूप में साधने में लगने के साथ-साथ हिंदुओं को अयोध्या और राम मंदिर के नाम पर साधने में लग गए हैं ।

अखिलेश यादव ने कल कहा कि वर्ष 2022 में उनकी पार्टी की सरकार के सत्ता में आने पर राम की नगरी अयोध्या को हैरीटेज सिटी का दर्जा दिया जायेगा और यहां रहने वालों लोगों के सारे टैक्स माफ कर दिये जायेंगे।

श्री यादव ने शनिवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में अयोध्या से आए साधु संतो, मौलाना, उलेमाओं, आचार्यों तथा सिख समाज के लोगों ने सन् 2022 के विधानसभा चुनावों में विजयी होने और मुख्यमंत्री बनने का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि धर्मप्रमुखों का एक साथ आना शुरूआत है कि प्रदेश में समाजवादी पार्टी की जीत होगी। समाजवादी सरकार बनने पर अयोध्या में 365 दिन दीपावली होगी और रामभक्तों तथा धार्मिक स्थलों को टैक्स से मुक्ति मिलेगी। अयोध्या को हेरिटेज सिटी का दर्जा मिलेगा।

अखिलेश बोले अगर सरकार बनी तो सीएए के मुकदमें होंगे वापस

इससे पहले लखनऊ में 29 दिसम्बर को कहा था कि, समाजवादी पार्टी नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हुई तोड़फोड़ और आगजनी की घटना को लेकर दर्ज मुकदमें को अगले विधानसभा चुनाव में पार्टी की सरकार बनने पर इसे वापस ले लेगी ।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एलान किया कि उत्तर प्रदेश में 2022 में पार्टी की सरकार बनने पर नागरिकता संशोधन कानून व एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों पर दर्ज किए गए मुकदमें वापस लिए जाएंगे। साथ ही भाजपा शासन में दर्ज मुकदमों की समीक्षा की बात कही ।

इसके साथ ही उन्होंने विधानसभा चुनाव छोटे दलों को साथ मिल कर लड़ने के संकेत दिए। उन्होंने कहा कि छोटे दलों के लिए सपा ने अपने दरवाजे हमेशा खुले रखे हैं। उन्हों दावा किया कि अगले विधानसभा चुनाव के बाद सपा की ही सरकार बनेगी ।

श्री यादव ने कहा कि जब भाजपा सरकार हटेगी तभी लोकतंत्र बचेगा। भाजपा सरकार में देश की अर्थव्यवस्था बर्बाद हुई है। नोटबंदी, जीएसटी और लाकडाउन से लोग त्रस्त हैं। 90 से ज्यादा मजदूरों की मौत हुई है। सरकार ने किसी की मदद नहीं की। विदेशों में किसान को भरपूर सब्सिड़ी मिलती है। सपा का मानना है कि ऐसी एमएसपी हो जिसमें किसान की आय दुगनी हो। बढ़ती मंहगाई रोकने के लिए डाॅ लोहिया की दाम बांधो नीति अपनाई जानी चाहिए।

उन्होने कहा कि भाजपा नफरत की राजनीति करती है। वह दलों को तोड़ती है। जांचों के नाम पर विपक्ष को डराती-धमकाती है और फिर फायदा उठाती है। सत्ता का दुरूपयोग कर प्रशासन को मोहरा बनाती है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की बुनियाद समाजवादी पार्टी की सरकार ने रखी थी। राजधानी लखनऊ में मेट्रो रेल वहीं रूकी हुई है जहां छोड़ गए थे।

गोरखपुर-वाराणसी में इतने वर्षों में भी मेट्रो रेल नहीं चली। समाजवादी पार्टी ने काम किया है, भाजपा केवल अपना नाम फर्जी ढंग से लगा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा को हराना है जब वह सत्ता से बाहर होगी तभी देश व समाज में खुशहाली आएगी।

नये कृषि कानून भाजपा सरकार के लिये डेथ वारंट : अखिलेश

यादव ने कहा कि नये कृषि कानून भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के लिये डेथ वारंट है।

श्री यादव ने यहां पार्टी मुख्यालय में मशहूर शायर मुनव्वर राना की पुत्री सुमैया राना और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नेताओं के सपा में शामिल होने के मौके पर पत्रकारों से कहा कि भाजपा सरकार की कुनीतियों के खिलाफ चल रहे देशव्यापी किसान आंदोलन में उनकी पार्टी भी संघर्षरत है। भाजपा सरकार के तीनों कृषि कानून किसानों के लिए डेथ वारंट हैं। किसान के धान की लूट हुई है। किसानों को धान का, गेंहू का न्यूनतम समर्थन मूल्य कहीं नहीं मिला है। उन्हें औनेपौने दाम पर फसल बेचने को मजबूर होना पड़ा है।

समाजवादी किसान घेरा कार्यक्रम के तहत चौपाल लगाकर किसानों को जागरूक कर रहे है तो पार्टी नेताओं-कार्यकर्ताओं पर गम्भीर धाराओं में तमाम फर्जी मुकदमें लगा दिए गए हैं।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज attacknews.in

लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज

राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा attacknews.in

राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा

महात्मा गांधी पर अपमानजनक टिप्पणी मामले में अब ठाणे पुलिस ने कालीचरण महाराज को किया गिरफ्तार attacknews.in

ठाणे (महाराष्ट्र), 20 जनवरी । महाराष्ट्र के ठाणे शहर की पुलिस ने महात्मा गांधी के …

Video:छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए हिंदू धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल attacknews.in

छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल

वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे attacknews.in

वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे