नैनीताल, 15 जून । उत्तराखंड की हल्द्वानी पुलिस ने सोनू हत्याकांड का खुलासा किया और हत्या के आरोप में उत्तर प्रदेश के रामपुर निवासी सोनू सैनी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) जगदीश चंद्र की ओर से सोमवार को हल्द्वानी में स्वयं इस मामले पर से पर्दा उठाया।
उन्होंने बताया कि विगत 12 जून को बनभूलपुरा के उजालानगर निवासी सोनू गुप्ता की हत्या कर दी गयी थी।
बनभूलपुरा स्थित दानिश के बगीचे से उसका शव बरामद हुआ था।
सर्वेश गुप्ता की शिकायत पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर एसओजी एवं पुलिस की अगुवाई में एक संयुक्त टीम का गठन किया गया।
टीम ने आखिरकार कल सोनू सैनी पुत्र चोखे लाल निवासी गांव सैफनी, शाहबाद तहसील, रामपुर (उप्र) को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी ने बताया कि आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है और इस घटना को मृतक की पत्नी के प्रेम में अंधा होकर अंजाम दिया है।
आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि घटना के दिन वह रात को उजालेश्वर मंदिर के पास घूम रहा था।
इसी दौरान सोनू गुप्ता उसे मिला और उसके साथ गाली गलौज करने लगा।
यहीं नहीं उसने उसे हत्या की धमकी भी दी।
सोनू ने आरोपी से कहा कि वह उसकी पत्नी से दूर हो वरना इसका अंजाम बुरा होगा।
पुलिस ने आरोपी को कल आंवला गेट चौकी के पास से गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त गमछा और कपड़े भी बरामद कर लिये हैं।