इलाहाबाद, 10 मई । कचहरी से करीब एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित कटरा मनमोहन पार्क चौराहे पर आज सुबह करीब 11 बजे दो अज्ञात हमलावरों ने 48 वर्षीय अधिवक्ता राजेश श्रीवास्तव की गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार थे और उन्होंने श्रीवास्तव के सिर पर गोली मारी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी।
यह घटना ऐसे समय में घटी जब उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार, प्रमुख सचिव (गृह) अरविंद कुमार और पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह आगामी कुंभ मेले को लेकर चल रही तैयारियों की समीक्षा के लिए शहर में मौजूद थे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश कुलहरि ने बताया कि दो अज्ञात लोगों और प्रदीप जायसवाल एवं कमल नामक लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
कर्नलगंज थाने के क्षेत्राधिकारी आलोक मिश्र ने बताया कि होटल क्राउन पैलेस के प्रदीप जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ चल रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि मृतक राजेश श्रीवास्तव का प्रदीप जायसवाल के साथ नाले पर अतिक्रमण को लेकर पुराना विवाद था।
उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद आज शाम श्रीवास्तव का दारागंज घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया।
आज दिन में घटना के बाद बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय के तिराहे पर मृतक राजेश का शव रखकर चक्का जाम कर दिया। वे एसएसपी के तबादले की मांग पर अड़े रहे। इसके अलावा वे मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने और अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार करने की भी मांग कर रहे थे।
कानून व्यवस्था संभालने के लिए कई थानों की पुलिस, रैपिड एक्शन फोर्स और पीएसी तैनात की गई।
पुलिस प्रशासन के आश्वासन के बाद अधिवक्ताओं ने शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने दिया। आक्रोशित अधिवक्ताओं ने कचहरी के पास एक सिटी बस और दो मोटरसाइकिलों को आग के हवाले कर दिया।
प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि प्रदेश सरकार ने मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपये मुआवजा देने का निर्णय किया है।attacknews.in