Home / अपराध / उन्नाव गैंगरेप कांड:दूसरा आरोपी शशि सिंह गिरफ्तार,विधायक सेंगर को 7 दिन की हिरासत में भेजा Attack News
उन्नाव विधायक

उन्नाव गैंगरेप कांड:दूसरा आरोपी शशि सिंह गिरफ्तार,विधायक सेंगर को 7 दिन की हिरासत में भेजा Attack News

नई दिल्ली 14 अप्रैल । सीबीआई ने आज उन्नाव बलात्कार मामले में एक दूसरी गिरफ्तारी के रूप में शशि सिंह को हिरासत में ले लिया। शशि सिंह को कथित तौर पर अपराध के दिन भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के साथ शामिल होने की बात पीड़िता ने अधिकारियों को बताई थी ।

अधिकारियों ने कहा, लखनऊ में एक विशेष अदालत ने सेंगर को मामले में प्रधान आरोपी होने पर सात दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया है ।

यूपी पुलिस के पास उसकी शिकायत में अब सीबीआई एफआईआर का हिस्सा है, उधर पीड़िता की मां ने आरोप लगाया है कि शशि सिंह ने उसकी बेटी को लालच दिया था और उसे सेंगर के निवास पर ले गयी, जहां उसने उसके साथ बलात्कार किया ।

उसने यह भी आरोप लगाया है कि जब विधायक उसकी बेटी को बलात्कार कर रहा था तो शशि सिंह गार्ड के रूप में कमरे के बाहर खड़ी थी ।

सीबीआई ने बांगरमऊ से भाजपा विधायक को कल रात लखनऊ में अपने कार्यालय में पूछताछ के 16 घंटे बाद गिरफ्तार किया.

यूपी पुलिस की कार्रवाई को लेकर बड़े पैमाने पर जनता के आक्रोश के बाद 12 अप्रैल को मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई थी । एजेंसी ने 17 वर्षीय लड़की के कथित बलात्कार से संबंधित तीन मामलों में जांच को लेकर भाजपा विधायक से पूछताछ की.

जांच पूरी होने के कुछ घंटों के भीतर ही सीबीआई ने सेंगर को पकड़ लिया, जो राज्य पुलिस नहीं कर सकी थी, यह गििरफ्तारी लखनऊ में उसके कार्यालय में की गई , जहां उनसे करीब 16 घंटे पहले हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी ।

कल एक आदेश में इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने उत्तर प्रदेश सरकार और राज्य पुलिस द्वारा की गई लापरवाही की खिंचाई की । अदालत ने यह रेखांकित किया कि 17 अगस्त 2017 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पीड़िता द्वारा शिकायत करने के बावजूद पुलिस द्वारा कोई भी पर्याप्त कार्रवाई नहीं की गई ।

मामले की परेशान करने वाली विशेषता यह है कि लॉ एंड आर्डर मशीनरी और सरकारी अधिकारियों ने सीधे तौर पर कानून और कुलदीप सिंह के प्रभाव के तहत हैं , “चीफ जस्टिस दिलीप भोंसले और जस्टिस सूनित कुमार की एक खंडपीठ ने यह बात कही ।

सीबीआई को बुधवार को मामला भेजा था, इसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा दर्ज एफआइआर को दोबारा दर्ज कर तत्काल कार्रवाई की गई ।

एक टीम ने उन्नाव जिले में माखी गांव में अपराध के दृश्यों का दौरा किया और पीड़िता के परिवार, गवाहों और अस्पताल के अधिकारियों से बात की जहां पीड़िता और उसके पिता को इलाज के लिए ले जाया गया ।

पहली प्राथमिकी लड़की के कथित बलात्कार से संबंधित है जिसमें सेंगर और शशिभूषण सिंह को अभियुक्त के रूप में नामित किया गया है ।

दूसरा दंगा कराने के लिए संबंधित है, जिसमें चार स्थानीय लोगों को बुक किया गया है, और आरोपी की हत्या में पीड़िता के पिता को न्यायिक हिरासत में रखा गया है । चूंकि हत्या का आरोप बाद में राज्य पुलिस ने जोड़ दिया था, इसलिए यह सीबीआई एफआईआर में नहीं दर्शाती.

तीसरा मामला पीड़िता के पिता के खिलाफ लगे आरोपों से संबंधित है, जिन्हें पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया था, जहां उनकी मौत हो गई । पोस्टमार्टम परीक्षा की रिपोर्ट के अनुसार उन्हें गंभीर चोटें आई थीं ।

नियमों के अनुसार, सीबीआई एक राज्य पुलिस द्वारा दायर एफआइआर का पुन: पंजीकरण तब करता है, जब किसी जांच को लेकर, लेकिन स्वतंत्रता पर रहता है अपने निष्कर्ष है, जो अपनी अंतिम रिपोर्ट में एक विशेष अदालत से पहले दायर कर रहे है पर पहुंचें ।

अंतिम रिपोर्ट या तो क्लोजर रिपोर्ट या आरोपपत्र हो सकती है ।

पीड़िता ने आरोप लगाया है कि 4 जून 2017 को उसके निवास पर भाजपा विधायक सेंगर ने उस समय बलात्कार किया, जब वह उससे मिलने के लिए गयी थी, साथ में एक रिश्तेदार के यहां नौकरी मांगने गया था ।

फरवरी में लड़की के परिवार को कोर्ट ले जाया गया था, इस मामले में विधायक का नाम शामिल करने की मांग की गई थी । इसके बाद पीड़िता के पिता को 3 अप्रैल को आर्म्स एक्ट के तहत पुलिस ने बुक किया और 5 अप्रैल को जेल में डाल दिया ।

प्रभावशाली लोगों से कथित पुलिस की लाापरवाही और उत्पीडऩ से हताश होकर पीड़िता ने 8 अप्रैल को मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के आवास के सामने आत्म-आत्मदाह का प्रयास किया ।

अगले दिन उसके पिता ने अपने शरीर पर गंभीर चोटों का सुझाव देते हुए पोस्टमार्टम परीक्षा रिपोर्ट के साथ जेल में ही मौत हो गई ।attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

बर्खास्त: स्वीमिंग पूल में महिला कांस्टेबल और DSP के नंगे खेल पर बड़ी कार्रवाई,लापरवाह दो थाना प्रभारी और दो पुलिस अफसर निलंबित attacknews.in

बर्खास्त: स्वीमिंग पूल में महिला कांस्टेबल और DSP के नंगे खेल पर बड़ी कार्रवाई,लापरवाह दो थाना प्रभारी और दो पुलिस अफसर निलंबित

शादी का झांसा देकर प्रोफेसर ने नशीला पदार्थ खिलाकर कोचिंग मालकिन के साथ होटल में कर दिया बलात्कार attacknews.in

शादी का झांसा देकर प्रोफेसर ने नशीला पदार्थ खिलाकर कोचिंग मालकिन के साथ होटल में कर दिया बलात्कार

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने निर्दयता से कर दी पत्नी की हत्या;लापता स्वीटी की खोज में पुलिस ने किया खुलासा;शव को अपनी गाड़ी में छुपा कर गांव के सुनसान घर में जला दिया था attacknews.in

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने निर्दयता से कर दी पत्नी की हत्या;लापता स्वीटी की खोज में पुलिस ने किया खुलासा;शव को अपनी गाड़ी में छुपा कर गांव के सुनसान घर में जला दिया था

बड़वानी में तोहिब खान ने जबर्दस्ती घर में घुसकर आदिवासी लड़की के साथ किया बलात्कार,मां नर्स हैं और वह वैक्सीनेशन के कार्य से बाहर गई हुई थी attacknews.in

बड़वानी में तोहिब खान ने जबर्दस्ती घर में घुसकर आदिवासी लड़की के साथ किया बलात्कार,मां नर्स हैं और वह वैक्सीनेशन के कार्य से बाहर गई हुई थी

मध्यप्रदेश के धार जिले में युवतियों को दी गई ‘तालीबानी’ सजा;बाल पकड़कर घसीटा,लात घूंसों से मारपीट,शरीर पर बेरहमी से लाठियों से प्रहार करते रहे attacknews.in

मध्यप्रदेश के धार जिले में युवतियों को दी गई 'तालीबानी' सजा;बाल पकड़कर घसीटा,लात घूंसों से मारपीट,शरीर पर बेरहमी से लाठियों से प्रहार करते रहे