Home / अपराध / अंडरवर्ल्ड को भी अब गैंग में शामिल करने के लिए योग्यताधारी युवाओं की जरूरत Attack News
गैंगस्टर

अंडरवर्ल्ड को भी अब गैंग में शामिल करने के लिए योग्यताधारी युवाओं की जरूरत Attack News

गुरुग्राम 28 जून। पढ़े-लिखों की पूछ केवल औद्योगिक सेक्टर में ही नहीं, बल्कि अंडरवर्ड में भी काफी है। अब बड़े गैंगस्टर भी किसी बदमाश को अपने गैंग में शामिल करने से पहले उसकी योग्यता के बारे में पड़ताल कर रहे हैं। खासतौर पर यह पूछा जा रहा है कि वह कितने ‘टेक्नोफ्रेंडली’ हैं। यह खुलासा एसटीएफ एवं पुलिस के हत्थे चढ़े संपत नेहरा, बलराज भाटी एवं अन्य गैंगस्टरों ने किया है। इन गैंगस्टरों का मानना है कि आज के अंडरवर्ड में कोई भी अपराधी यदि टेक्नोफ्रेंडली नहीं है तो वह खुद तो फंसेगा ही, अपने साथियों को भी फंसा देगा।

संपत नेहरा ने एसटीएफ को बताया है कि किसी भी आदमी के अंदर यदि जिगरा है तो वह गोली चलाना अपने आप सीख जाएगा। लेकिन वारदात कब और कैसे करनी है, वारदात के बाद मौके से कैसे फरार होना है, आम आदमी के बीच रह कर कैसे पुलिस एवं बाकी लोगों को धोखा देना है, यह सबकुछ कोई अनपढ़ या कम पढ़ा लिखा आदमी नहीं कर सकता। चूंकि अब सामना पुलिस से होना है और आज की पुलिस काफी तेज तर्रार है, ऐसे में उसे कोई योग्य आदमी ही धोखा दे सकता है। खासतौर पर संपत नेहरा मानता था कि आज के अंडरवर्ड में टेक्नोफ्रेंड बदमाश ही कारगर हो सकता है।

पोस्ट ग्रेजुएट है बदमाशों की पहली पसंद :

एसटीएफ के अधिकारियों के मुताबिक संदीप गाड़ौली भले ही ज्यादा पढ़ा लिखा नहीं था, लेकिन उसकी पहली पसंद टीम में पोस्ट ग्रेजुएट होते थे। इसी प्रकार जोधपुर की जेल में बंद लारेंस विश्नोई भी अंडर ग्रेजुएट को अपने गैंग में प्रवेश नहीं देता था। उसके बाद उसका शागिर्द रहा संपत नेहरा ने भी किसी अंडर ग्रेजुएट को अपने गैंग में जगह नहीं दी।

साथियों को देता था ट्रेनिंग :

संपत खुद तो टेक्नोफ्रेंड है ही, वह अपने साथियों को भी समय समय पर इसकी ट्रेनिंग देता था। वह साथियों को बताता था कि किस प्रकार साइबर नेटवर्क का इस्तेमाल करते हुए खुद को बचाए रखना है। वह जानता था कि पुलिस उसे साइबर नेटवर्क के जरिए ही ढूंढ रही है। इसलिए वह हमेशा इसके काट का अपडेट तरीका भी तलाशता रहता था।

अधिकारियों के बेटे गैंगस्टर

अब तक पकड़े गए बड़े बदमाशों में ज्यादातर बदमाशों का बैकग्राउंड पुलिस का रहा है।

एसटीएम के आला अधिकारियों के मुताबिक लॉरेंस बिश्नोई के पिता पंजाब पुलिस में सहायक उपनिरीक्षक थे। जबकि संपत नेहरा एवं संदीप गाड़ौली के पिता हरियाणा पुलिस में सहायक उपनिरीक्षक से सेवानिवृत हुए। इसी प्रकार बलराज भाटी भी पूर्व पुलिस कर्मी का बेटा है।

एसटीएफ के अधिकारियों के मुताबिक यह सभी बदमाश बचपन में ही पिता के साथ रहकर पुलिस की कार्यप्रणाली से वाकिफ हो गए थे।

हालांकि, पुलिस आयुक्त केके राव इसे महज इत्तफाक मानते हैं। उन्होंने बताया कि कोई भी पुलिस वाला अपने बच्चों को बदमाश बनते नहीं देखना चाहता।attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

बर्खास्त: स्वीमिंग पूल में महिला कांस्टेबल और DSP के नंगे खेल पर बड़ी कार्रवाई,लापरवाह दो थाना प्रभारी और दो पुलिस अफसर निलंबित attacknews.in

बर्खास्त: स्वीमिंग पूल में महिला कांस्टेबल और DSP के नंगे खेल पर बड़ी कार्रवाई,लापरवाह दो थाना प्रभारी और दो पुलिस अफसर निलंबित

शादी का झांसा देकर प्रोफेसर ने नशीला पदार्थ खिलाकर कोचिंग मालकिन के साथ होटल में कर दिया बलात्कार attacknews.in

शादी का झांसा देकर प्रोफेसर ने नशीला पदार्थ खिलाकर कोचिंग मालकिन के साथ होटल में कर दिया बलात्कार

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने निर्दयता से कर दी पत्नी की हत्या;लापता स्वीटी की खोज में पुलिस ने किया खुलासा;शव को अपनी गाड़ी में छुपा कर गांव के सुनसान घर में जला दिया था attacknews.in

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने निर्दयता से कर दी पत्नी की हत्या;लापता स्वीटी की खोज में पुलिस ने किया खुलासा;शव को अपनी गाड़ी में छुपा कर गांव के सुनसान घर में जला दिया था

बड़वानी में तोहिब खान ने जबर्दस्ती घर में घुसकर आदिवासी लड़की के साथ किया बलात्कार,मां नर्स हैं और वह वैक्सीनेशन के कार्य से बाहर गई हुई थी attacknews.in

बड़वानी में तोहिब खान ने जबर्दस्ती घर में घुसकर आदिवासी लड़की के साथ किया बलात्कार,मां नर्स हैं और वह वैक्सीनेशन के कार्य से बाहर गई हुई थी

मध्यप्रदेश के धार जिले में युवतियों को दी गई ‘तालीबानी’ सजा;बाल पकड़कर घसीटा,लात घूंसों से मारपीट,शरीर पर बेरहमी से लाठियों से प्रहार करते रहे attacknews.in

मध्यप्रदेश के धार जिले में युवतियों को दी गई 'तालीबानी' सजा;बाल पकड़कर घसीटा,लात घूंसों से मारपीट,शरीर पर बेरहमी से लाठियों से प्रहार करते रहे