उज्जैन 26 मार्च । माधव साइंस कॉलेज के पीजी डिप्लोमा इन योग के विद्यार्थियों द्वारा देवास रोड स्थित शासकीय बालक एवम् बालिका गृह में दस दिवसीय निः शुल्क योग प्रशिक्षण शिविर चलाया जा रहा था। जिसका समापन सोमवार को उच्च शिक्षा विभाग(उज्जैन संभाग) की अतरिक्त संचालक एवम् माधव विज्ञान महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. ऊषा श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस दौरान बाल गृह के बच्चों द्वारा संगीत की धुन पर योग की धिरकन की प्रस्तुति भी दी गई।
पीजी डिप्लोमा इन योग के कॉर्डिनेटर डॉ. अनुराग टिटोव ने बताया कि डॉ. सिम्मी सक्सेना के निर्देशन में महाविद्यालय के प्रशिक्षित योग विद्यार्थियों द्वारा शिविर लगाया गया था। शिविर के लिए महाविद्यालय के 28 प्रशिक्षित योग विद्यार्थी का चयन किया गया था। जो प्रतिदिन सुबह 8.30 बजे बाल गृह पहुँचकर वहाँ के बच्चों को एक घंटे योग सिखा रहे थे। साथ ही व्यक्तिव विकास का पाठ भी पढ़ा रहे थे। सोमवार को शिविर का समापन था। इस अवसर पर बाल गृह के बच्चों द्वारा योग एवम् नृत्य की प्रस्तुति दी और मुख्य अतिथि डॉ. ऊषा श्रीवास्तव द्वारा बच्चों पुरस्कृत भी किया गया।
शिविर के लिए यह विद्यार्थी हुए थे चयनित
डॉ. टिटोव ने बताया पीजी डिप्लोमा इन योग के प्रशिक्षित योग विद्यार्थियों का ही चयन शिविर के लिए किया गया था। बालक गृह में प्रशिक्षण देने के लिए रेशम मेड़ा ,उदित्य सिंह सेंगर, गोविन्द शर्मा, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, संजय सोचे, योगेन्द्र नागर, नवीन जोशी, शिवम चौहान, आशिष चौधरी, अमिताभ सुधांशु, नितेश जिनवाल, मोहम्मद फराज, सुदर्शन सिंसुलकर और बालिका गृह के लिए कविता बघेल, रूचि कक्कड़, इंदु राय, नैनीका सिंह, शिल्पा कन्हरे का चयन किया गया था।attacknews.in