उज्जैन/तराना 9 अगस्त। कहते हैं कि सच कड़वा होता है यदि किसी व्यक्ति को उसके आचरण के अनुसार सच कह दिया जाए तो उसे बड़ा कड़वा लगता है और उसे वह कांटे की तरह चुभने लगता है,
ऐसा ही कुछ मामला विश्राम गृह तराना पर एक न्यूज़ चैनल की टीम द्वारा दोनों ही दल आने वाले विधानसभा में किन मुद्दों को लेकर जनता के बीच आएंगे इस हेतु पक्ष विपक्ष की राय जानने के दौरान सामने आया।
पक्ष विपक्ष की राय जानने के दौरान कमीशन की बात उठने लगी तो दबंग विधायक अनिल फिरोजिया उत्तेजित हो गए और एक सरपंच को मारने दौड़े जिससे मामला गर्मा गया और विवाद की स्थिति निर्मित हो गई, वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने बीच बचाव किया। यदि बचाव नहीं होता तो बड़ी घटना घट सकती थी।
जानकारी अनुसार विश्राम ग्रह पर एक न्यूज चेनल की टीम द्वारा आने वाले विधानसभा चुनाव में किन मुद्दों को लेकर जाएंगे और जनता से वोट मांगेंगे विषय पर अपना पक्ष रखने के लिए भाजपा कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के कार्यकर्ता पदाधिकारी को बुलाया गया था ।
इस दौरान कांग्रेस से जिला पंचायत अध्यक्ष महेश परमार ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गजराज सिंह पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश गोठी कार्यकर्ता एवं भाजपा से विधायक अनिल फिरोजिया भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रामसिंह बडाल नगर मंडल अध्यक्ष राजेश पलोड, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष प्रतिनिधि सौदानसिंह सिसोदिया मार्केटिंग अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह बडाल आदि जिम्मेदार सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
विधायक फिरोजिया ने विकास को लेकर पक्ष रखा और जवाब दिए, तो कांग्रेस की ओर से जिला पंचायत अध्यक्ष परमार ने विकास पर प्रश्न खड़े करते हुए विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर अपना पक्ष रखा लेकिन जब एक सरपंच ने ग्राम पंचायत में राशि देने के एवज में 20% कमीशन लेने का मुद्रा उठाया तो लोकतांत्रिक तरीके से चुने हुए दबंग विधायक अनिल फिरोजिया लोकतांत्रिक तरीके से उत्तर देने की बजाय उत्तेजित हो गए और सरपंच को मारने के लिए दौड़े,इस दौरान भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टी के पदाधिकारी विधायक फिरोजिया को पकड़ते हुए दिखाई दिए।
बता दें कि पूर्व में भी भाजपा तराना ग्रामीण की बैठक के दौरान दबंग विधायक अनिल फिरोजिया पर एक भाजपा कार्यकर्ता को जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगे हैं।attacknews.in