उज्जैन 2 सितंबर ।उज्जैन जिले के प्रभारी एवं लोक निर्माण तथा पर्यावरण मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा की अध्यक्षता में रेसीडेंसी इंदौर में महाकाल मंदिर की दर्शन व्यवस्थाओं के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।
बैठक में निर्णय लिया गया कि पूर्व में लागू की गई दर्शन व्यवस्था में बदलाव करते हुए अब वीआईपी दर्शन की सुविधा सुबह 2 घंटा और शाम 2 घंटा दी जाएगी। साथ ही वीआईपी दर्शन के अलावा बचा हुआ पूरा समय आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा तथा यथासंभव सभी श्रद्धालुओं को गर्भ गृह से दर्शन कराने की व्यवस्था की जाएगी ।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि वीआईपी के लिए आरक्षित किए गए दोनों प्रहर के समय में पुजारियों द्वारा कटाई जाने वाली रसीद से दर्शन व्यवस्था जारी रहेगी, किंतु रसीद अब पुजारी की बजाय मंदिर समिति द्वारा काटी जाएगी एवं इससे होने वाली आय का 50% हिस्सा मंदिर प्रबंध समिति को जाएगा। 50% हिस्सा पुजारियों एवम पुरोहितों को दिया जाएगा। पूर्व में मंदिर समिति को 25 प्रतिशत राशि प्राप्त होती थी ।इससे न केवल मंदिर समिति की आय बढ़ेगी बल्कि मंदिर के विकास के कार्य भी तेजी से किया जा सकेंगे । बैठक में कलेक्टर एवं अध्यक्ष महाकाल मंदिर प्रबंध समिति श्री शशांक मिश्र ,प्रशासक श्री सुजान सिंह रावत पुजारी श्री आशीष शर्मा एवं अन्य पुजारी गण मौजूद थे ।
इमेज