उज्जैन 13 सितम्बर। पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन अतुलकर द्वारा थाना मंहाकाल में हुई लूट और थाना नाागदा में हुुुई चेन स्नेचिंग का पत्रकारवार्ता में खुलासा किया गया ।
दिनांक 2/9/18 को थाना मंहाकाल क्षेत्र में हुई चैन स्नैचिंग की घटना पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अति.पु.अ.(क्राईम) श्री प्रमोद सोनकर,अति.पु.अ. (शहर) अभिजित रंजन,सी.एस.पी. कोतवाली श्री करणसिंह रावत के मार्गदर्शन में थाना मंहाकाल पुलिस एंव सायबर सेल की सयूक्त कार्यवाही से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उन के कब्जे से 40,000रू. कीमत की सोने की चैन पेन्डल सहित जप्त की गई है ।
आरोपियों में कल्लू पिता अब्दुल अजीज उम्र 20 साल नि. जूना सोमवारीया उज्जैन ,मो.जावेद पिता मो. उमर उम्र 24 साल नि. जूना सोमवारीया उज्जैन तथा सोहराब उर्फ शोयब पिता ताज मोहम्मद उम्र 20 साल नि.जूना सोमवारिया उज्जैन को गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार नागदा में हुई महिला के साथ चैन स्नैचिंग का खुलासा किया गया। इसमें थाना नागदा उज्जैन के अप.क्र /556/18 धारा 392 भादवि. के प्रकरण में पुलिस अधीक्षक के र्मे निर्देशन पर अति.पु.अ.(क्राईम)श्री प्रमोद सोनकर,अति.पु.अ.(ग्रामिण)श्री अंतरसिंह कनेश ,न.पु.अ.नागदा मनोज २त्नाकर के मार्गदर्शन में टीम द्वारा पतारसी के प्रयास किये गये एंव प्रकरण के तीन आरोपियो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है तथा एक आरोपी फरार है ।आरोपियों के कब्जे से सोने की चैन किमत 30,000रू बरामद की गई है ।
आरोपियों में बबलू उर्फ अंकित पिता विक्रमलाल उम्र 19 साल नि.हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी नागदा,अब्रुश उर्फ बबलु पिता अनवारूल अंसारी उम्र 18साल नि.आदिनाथ काँलोनी नागदा तथा सूरज पिता राकेश खंगार उम्र 20साल नि. बडनगर को गिरफ्तार किया गया।
टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा नगद ईनाम की घोषणा की गई है ।attacknews.in