उज्जैन, 6 जून । मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के बड़नगर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने आज एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले की बड़नगर तहसील मुख्यालय में 28 मई को मयंक ने शादी का झांसा देकर एक नाबालिग का अपहरण कर लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
इस मामले में नाबालिग के परिजनों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। प्राथमिक जांच पड़ताल के बाद अपहृत बालिका और आरोपी मयंक को पुलिस ने बड़नगर से गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपराध करना स्वीकार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन म सत्येंद्र शुक्ल के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन 02 रविन्द्र वर्मा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बडनगर अरविन्द सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बडनगर मानीष मिश्र द्वारा दिनांक 28.05.21 को स्वास्तिक होटल के पास बदनावर रोड बडनगर से गुम हुई अपहर्ता बालिका की तलाश पतारसी वास्ते थाना बडनगर से टीम गठित कि गई।
जिस पर से थाना बडनगर की टीम द्वारा मामले की गंभीरता को देखते अपहर्ता की तलाश पतारसी करते अपहर्ता बालिका को आरोपी मयंक पिता लाखन सिंह राजपुत नि. शिक्षक कालोनी बडनगर से दस्तयाब कर अपहर्ता बालिका से पुछताछ करते उसके द्वारा बताया गया की मयंक राजपुत द्वारा शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया गया जिस पर से आरोपी मयंकसिह के विरूद्ध 363, 366, 376, 3762 (n) भादवि व पॉक्सो एक्ट की धाराओं में गिरफ्तार कर आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया।
उनि जितेन्द्र पाटीदार उनि. आरती डावर, सउनि मानसिह वास्कले आर. 436 रोहित तिवारी, आरक्षक 1314 संदीप बामनिया, महिला आरक्षक ज्योति हाडा, सोनी राय व साइबर सेल की भूमिका महत्वपुर्ण रही ।।