भोपाल / उज्जैन , 15 अक्टूबर । मध्यप्रदेश सरकार ने उज्जैन जिले में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने के कारण कम से कम 11 नागरिकों की मौत से जुड़े मामले की जांच गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ राजेश राजौरा से कराने का निर्णय लिया है।यह टीम शुक्रवार से जांच प्रारंभ कर देगी ।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज इस मामले में उज्जैन जिला प्रशासन से भी सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए कहा था। इसके बाद उज्जैन के खाराकुआ थाना प्रभारी एम एल मीणा समेत चार पुलिस कर्मचारियों को निलंबित किया जा चुका है।
सूत्रों कहा कि इस मामले की जांच में डॉ राजेश राजौरा की मदद पुलिस मुख्यालय भोपाल में पदस्थ अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एस के झा और रतलाम रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक सुशांत सक्सेना करेंगे।
सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने आज सुबह यहां उज्जैन की घटना को लेकर उच्च स्तरीय बैठक ली, जिसमें उन्होंने घटना की जाँच करने और संबंधित थाने में पदस्थ पुलिस कर्मचारियों को निलंबित करने के निर्देश दिये थे।
उज्जैन के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर घटना के संबंध में जानकारी हासिल की। पुलिस अधीक्षक ने प्रथम दृष्टया पाया कि थाना क्षेत्र में जिंजर नामक पेय पदार्थ (कच्ची शराब) की बिक्री हुयी है और संभवत: उसी का सेवन करने से लगभग 11 व्यक्तियों की मृत्यु होने जैसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुयी और थाना प्रभारी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। इसी वजह से थाना प्रभारी और अन्य पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है।
उज्जैन में शुरूआत में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने के कारण आठ लोगों की मौत होने की सूचना आयी थी। बाद में मृतकों की संख्या बढ़कर 12 हो गयी।
जहरीली शराब से मौतें: update
उज्जैन में एडीएम एवम नगर निगम की टीम ने डॉक्टरों के साथ शहर के विभिन्न क्षेत्र का दौरा किया
फुटपाथ के किनारे रह रहे मजदूरों एवं बेघर लोगों की जांच की, बाहर के व्यक्तियों को रेन बसेरे में शिफ्ट किया गया
कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर आज देर रात एडीएम श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी डॉक्टर एवं नगर निगम की के अधिकारियो के दल के साथ 5 टीम में बंट कर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण पर निकले ।
*उन्होंने विभिन्न वार्डों में जाकर रेन बसेरों का निरीक्षण कर वँहा ठहरे हुए व्यक्तियों के साथ ही फुटपाथ पर रात्रि विश्राम कर रहे लोगों तक पहुंचकर उनसे बातचीत की व आवश्यकतानुसार उनके स्वास्थ्य का परीक्षण किया ।
* एडीएम की टीम द्वारा जिला हॉस्पिटल के बाहर फुटपाथ के किनारे सो रहे मजदूरों एवं बेघर लोगों की जांच की ।
*उन्होंने उज्जैन के बाहर के व्यक्तियों को रेन बसेरे में शिफ्ट किया ।
- उज्जैन के निवासी व्यक्तियों को उनके घर रवाना किया ।
*कुछ व्यक्ति नशे में मिले उन्हें अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है ।
- उल्लेखनीय है कि गत दिवस रात्रि में संदिग्ध रूप से डीनेचरड स्पिरिट के सेवन से अब तक 12 लोगों की मृत्यु हो चुकी है ।
उज्जैन पुलिस द्वारा जहरीली शराब निर्माण व विक्रय करने वालो पर कार्रवाई:
उज्जैन थाना खाराकुआ, थाना महाकाल, थाना कोतवाली, थाना जीवाजीगंज के अंतर्गत कुल 12 पुरुषो की संदिग्ध जहरीली शराब पीने से हुई मृत्यु पर उपरोक्त थानों पर दर्ज किए गए मर्ग प्रकरण पर कार्रवाई की गई ।
उपरोक्त अलग-अलग थानों में मर्ग कायम कर मृतको का पोस्टमार्टम कराये जाने पर प्रथम दृष्टया सस्पेक्टेड टोक्सिन के कारण मृत्यु होना पाया गया ।
पंजीबद्ध उपरोक्त मर्ग की प्रारंभिक जांच में यह तथ्य पाये गये कि उपरोक्त जहरीली शराब का निर्माण व विक्रय सिकन्दर, युनूस, गब्बर एवं अन्य व्यक्तियों द्वारा गोपनीय रूप से किया जाता था। बाजार से स्प्रिट लाकर झिंझर नामक जहरीली शराब छोटी-छोटी पोलिथीन मे भरकर सेवन हेतु सस्ते दामों में गरीब मजदूर वर्ग के लोगो को विक्रय किया जाता था।
थाना खाराकुआ पर पंजीबद्ध मर्ग क्रमांक 08/2020, 09/2020 ,10/2020, 11/2020, 12/2020, 13/2020 के प्रारंभिक जांच उपरांत अपराध क्रमांक 132/2020 धारा 328,304,34 भादवि एवं 49 ए(1)(3) आबकारी एक्ट में आरोपी सिकन्दर, युनुस ,गब्बर एवं अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी गणों में से यूनुस को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है
प्रकरण में आरोपीगणों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर आरोपियों की धरपकड़ की जा रही है।
सम्पूर्ण घटना संवेदनशील होने से और इस प्रकार के जहरीली शराब व नशीले पदार्थ के निर्माण व विक्रय के नेटवर्क की पतासाजी की जा रही है। फरार आरोपियों के विरुद्ध 10 10 1000 के ईनाम उद्घोषणा की गई है और रासुका के अन्तर्गत प्रकरण तैयार किये गये है।
उज्जैन जिले में अवैध शराब विक्रय के विरूद्ध अभियान जारी रखते हुवे कार्यवाही की जा रही है।
गुरूवार को उज्जैन जिले में इस अवैध शराब के विक्रय के विरुद्ध अभियान में 80 प्रकरणों में 81 आरोपी गिरफ्तार कर लगभग: 500 लीटर देशी व कच्ची शराब जब्त की गई है आदतन अपराधियों एवं तस्करो की पहचान कर कठोर वैधानिक कार्यवाही जैसे जिलाबदर एवं रासुका कार्यवाही हेतु प्रकरण तैयार किये जा रहे है।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा ततपरता पूर्वक कार्यवाही करते हुए प्रारंभिक जांच में थाना खाराकुआ के अन्तर्गत जहरीली शराब की विक्रय एवं निर्माण की जानकारी नही होने पर थाना प्रभारी खाराकुआ निरीक्षक श्री एम.एल. मीना, बीट प्रभारी उपनिरीक्षक श्री निरजन शर्मा, बीट आरक्षक 408 शेख अनवर, एवं आरक्षक 1309 नवाज़ शरीफ को निलंबित कर जांच आदेशित की गई है।