उज्जैन, 13 फरवरी । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा विधायकों के दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग के समापन सत्र में आज विधायकों एवं जनप्रतिनिधियों से कहा कि सरकार की योजनाओं और प्रक्रियाओं का अध्ययन करें और हितग्राहियों को लाभ पहुंचाने में कोर कसर नहीं छोड़ें, हितग्राहियों को पार्टी से जोड़ें।
श्री चौहान ने पार्टी के विधायकों एवं जनप्रतिनिधियों से कहा कि अंत्योदय हमारा लक्ष्य है और सुशासन हमारा मंत्र है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए आप सभी ने दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में जो कुछ भी सीखा है, उसे अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर जमीन पर उतारें। समाज के अंतिम व्यक्ति तक केंद्र और राज्य सरकारों की योजनाओं का लाभ पहुंच सके, यह सुनिश्चित करें।
भाजपा विधायकों के प्रशिक्षण वर्ग को दूसरे दिन नरेंद्र सिंह तोमर ने किया संबोधित
उज्जैन में चल रहे प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायकों के प्रशिक्षण वर्ग के दूसरे दिन चतुर्थ सत्र को केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने आज यहां संबोधित किया। इस सत्र की अध्यक्षता राष्ट्रीय मंत्री ओम प्रकाश धुर्वे ने की।
प्रशिक्षण वर्ग के दूसरे दिन की शुरूआत के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हेलीकाप्टर से सुबह नौ बजकर 45 मिनट पर यहां पहुंचे और उज्जैन-इंदौर फोरलेन के मित्तल एवेन्यू में चल रहे अभ्यास वर्ग में शामिल हुए। प्रशिक्षण वर्ग के आज दूसरे दिन चार सत्र होंगे। इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता, मंत्री एवं विधायक शामिल हुए हैं।
देश में मध्यप्रदेश नम्बर एक बने, प्रशिक्षण वर्ग किया गया विचार-विमर्श-विष्णुदत्त
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने आज कहा कि सत्ता और संगठन का रोल मॉडल बनाया जायेगा और जिससे पूरे देश में मध्यप्रदेश एक नम्बर पर बनें।
श्री शर्मा यहां भाजपा के विधायको के दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग के समापन के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण में प्रदेश को रोल मॉडल बनाने के प्रयास किया गया जिससे मध्यप्रदेश एक नम्बर बन सके। इस दिशा में क्या हो सकता है इस पर प्रशिक्षण वर्ग में विचार विमर्श किया गया।
भाजपा पश्चिम बंगाल में दो तिहाई बहुमत हासिल करेगी-विजयवर्गीय
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महासचिव कैलाश वियजवर्गीय ने आज यहां कहा कि पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी दो तिहाई बहुमत हासिल करेगी।
मध्यप्रदेश भाजपा के विधायकों के चल रहे प्रशिक्षण वर्ग के समापन सत्र के बाद पत्रकारो से चर्चा करते हुए श्री विजयवर्गीय ने कहा कि भाजपा वैचारिक पार्टी है। भाजपा में बुथ स्तर के कार्यकर्ताओं से लेकर सभी स्तर के पदाधिकारियो व मंत्रियो तक प्रशिक्षण दिया जाता है। उन्होंने कल राहुल गांधी के संसद में दिये गये भाषण को अल्पज्ञान बताते हुए कहा कि कांग्रेस में उन्हें कोई प्रशिक्षण नही दिया गया है।