उज्जैन 5 जनवरी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत पिछले पांच दिनो से उज्जैन में हैं। भागवत शैव महोत्सव तथा भारतमाता मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए आए हैं।
जानकारों का कहना है कि संघ के भीतर प्रदेश भाजपा में बदलाव को लेकर चर्चाएं है। इस बात को बल इस बात से भी मिलता है कि शुक्रवार को शाम पांच बजे अमित शाह अचानक उज्जैन आ पहुंचे, उनके साथ कैलाश विजयवर्गीय तो थे ही, चौंकाने वाली बात यह है कि शिवराज सिंह चौहान भी उनके साथ वापस आ गए थे जबकि आज ही बारह बजे चौहान उज्जैन से रवाना हुए थे और पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उन्हें अशोक नगर पहुंचना था, लेकिन वे अमित शाह के साथ आ गए।
कहा जा रहा है कि मोहन भागवत से मिलने के कारण ही तीनो यहां पहुचे और हवाई अड्डे से सीधे मोहन भागवत के कक्ष में उनसे मिलने गए,जहां काफी देर तक मंत्रणा चलती रही।
कहा जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव के पहले प्रदेश भाजपा में बदलाव तय है, जिसमें कैलाश विजयवर्गीय को बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है, कुल मिलाकर भागवत और शाह की मुलाकात प्रदेश मे नए राजनैतिक समीकरण की भूमिका तैयार हो गई है।
अमित शाह ने किया कला प्ररदर्शनी का अवलोकन
द्वादश ज्योतिर्लिंगों के समागम की थीम पर आधारित शैव महोत्सव के अंतर्गत भगवान शिव के सनातन स्वरुपों, शैव दर्शन, शैव सम्प्रदायों तथा बारह ज्योतिर्लिंगों को उनके पूरे देवत्व और महत्व के साथ प्रदर्शित करती शैव कला प्रदर्शनी श्री अमित शाह को अत्यन्त भाई। attacknews.in
वे आज शुक्रवार को सायं शैव महोत्सव स्थल संतदास उदासीन अखाड़े पर पहुँचे तथा वहां प्रदर्शनी का पूरे मनोयोग से अवलोकन किया।
श्री अमित शाह ने सर्व प्रथम प्रदर्शनी में भगवान शिव की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन किया तथा उसके पश्चात लगभग आघा घंटे प्रदर्शनी का अत्यन्त ध्यान से अवलोकन किया। attacknews.in
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें प्रदर्शों की एक-एक कर जानकारी दी।
उन्होंने श्री शाह को प्रदर्शनी में द्वादश ज्योतिर्लिंगों की प्रतिकृतियाँ, भगवान शिव के विभिन्न स्वरुपों के चित्र, विभिन्न शैव सम्प्रदायों, पाशुपथ, नाथ एवं लिंगायत, प्रकृति के विभिन्न अवयवों, गुफाओं, पहाड़ों, नदियों, पशु-पक्षियों, फूल-पत्तियों से लेकर स्मशान तक शिव स्वरुप के प्रदर्शन, शैव दर्शन एवं प्राचीन मान्यताओं पर आधारित चित्रों को दिखाया। भगवान शिव के स्वरुपों पर आधारित रंगोली भी अत्यन्त आकर्षक लगी।attacknews.in
“शिवोहम-शिवोहम” चित्र माला का अवलोकन किया
उन्होंने बाबा सत्यनारायण मौर्य द्वारा प्रदर्शित की गई ‘शिवोहम – शिवोहम’ चित्रमाला का अवलोकन भी किया। प्रदर्शनी में चित्रकार बाबा सत्यनारायण मौर्य के भगवान शिव पर आधारित चित्र माला अत्यन्त आकर्षक रुप से प्रदर्शित की है। इसमें भगवान शिव अर्थात रुद्र, दिव्य चेतना विराट स्वरूप, भगवान शिव एवं सादगी पूर्ण जीवन, शिव धाम, शिव परिवार, शिव का सदाशिव स्वरूप, भगवान शिव के अंश, काल भैरव भगवान शिव का रौद्र रूप, शिव और शक्ति, पशुपतिनाथ शिव – अर्धनारीश्वर आदि विषयों पर सुंदर चित्रांकन कर प्रदर्शन किया गया है।
कलाकार श्री मौर्य के चित्रों का अवलोकन कर अतिथियों ने उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर श्री सुरेश भैया जोशी, श्री कृष्ण गोपाल जी, श्री माखन सिंह, श्री कैलाश विजयवर्गीय, आदि मौजूद थे ।
मुख्यमंत्री श्री चौहान एवं श्री माखन सिंह ने किया सम्मान
श्री अमित शाह का प्रदर्शनी स्थल पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं श्री माखनसिंह चौहान द्वारा भगवान का दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान किया गया।
श्री अमित शाह तथा मुख्यमंत्री श्री चौहान ने महाकाल मंदिर में दर्शन किए
श्री अमित शाह तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंच कर दर्शन किए। पं. आशीष पुजारी ने पूजा संपन्न कराई।
इस अवसर पर कलेक्टर एवं श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्री संकेत भोंडवे ने श्री अमित शाह तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को प्रसाद भेंटकर तथा दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानित किया।attacknews.in