उज्जैन ( मध्यप्रदेश) 20 नवम्बर ।उज्जैन में चार दिन पहले चिंतामण बायपास पर स्थित पंजाबी ढाबे के सामने युवती की एक कथित एक्सीडेंट में हुई मौत के मामले में पुलिस ने उसके प्रेमी और शिवसेना के नेता सुखविंदर खनूजा को गिरफ्तार कर लिया है ।
दरअसल युवती से पीछा छुड़ाने के उद्देश्य उसने सुखविंदर खनूजा ने उसकी हत्या की साजिश रची थी और उसकी मौत को एक्सीडेंटल डेथ के रूप में दिखाने की कोशिश की लेकिन पुलिस द्वारा की गई सूक्ष्म जांच के बाद युवती की मौत का सच सामने आ गया है।
बुधवार को पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर ने एक प्रेस कांफ्रेंस लेकर युवती की रहस्यमयी मौत पर से पर्दा उठाया और पत्रकारों को जानकारी दी कि कथित शिवसेना नेता सुखविंदर खनूजा ने युवती से पीछा छुड़ाने के लिए उसकी हत्या की साजिश रची और उसकी मौत को एक्सीडेंटल डेथ दिखाने का प्रयास किया।
एसपी सचिन अतुलकर के मुताबिक युवती की मौत का मुख्य षड्यंत्रकारी शिवसेना नेता सुखविंदर खनूजा है जिसने युवती की मौत की सुपारी दी और उसे एक्सीडेंटल मौत दिखाने का नाटक रचवाया। उसने इंदौर के गांधीनगर में रहने वाले पंकज उर्फ भोला के साथ स्वाति की मौत की प्लानिंग की और इसके एवज में उसे एक लाख रुपए की सुपारी दी।
पंकज उर्फ भोला ने इंदौर के ही गांधीनगर में रहने वाले मैजिक चालक से स्वाति को मौत के घाट उतारने का काम सौंपा। घटना वाले दिन वहीद समीर उर्फ मोहसीन को मैजिक में बैठाकर उज्जैन आया औऱ सुखविंदर खनूजा के ढाबे के पास स्वाति को मैजिक से कुचल दिया और फिर मैजिक लेकर इंदौर भाग गया। इस दौरान पंकज उर्फ भोला की पत्नी उमा,पंकज के एक अन्य दोस्त संजय उर्फ संजू के साथ भी हत्याकांड की निगरानी करने के लिए उज्जैन आई और इस पूरे घटनाक्रम के समय खनूजा के पंजाबी ढाबे के आसपास रही।
मामले में मुख्य साजिशकर्ता सुखविंदर खनूजा और उसकी प्रेमिका स्वाति भट्ट को मैजिक से टक्कर मारने वाले इंदौर के मैजिक चालक वहीद खान को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि इस हत्याकांड में लिप्त रहे चार अन्य आरोपियों पंकज उर्फ भोला उसकी पत्नी उमा,स्वाति को टक्कर मारने के बाद वहीद के साथ मैजिक में मौजूद रहे समीर उर्फ मोहसिन खान, संजय और संजू अभी फरार है।
आरोपियों को गिरफ्तार करने में और इस पूरे हत्याकांड के खुलासे में इंचार्ज थाना प्रभारी महाकाल गगन बादल सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र बंदेवार, ओ पी जोशी, गजेंद्र पचोरिया,संजय यादव, अनिल ठाकुर, आरक्षक हरेंदर, मनीष यादव,अरुण, आत्माराम,भूपेंद्र, हुकुम, आलोक, देवेंद्र पांडे और नगर सैनिक सुनील की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
हत्याकांड में प्रयुक्त टाटा मैजिक एवं इस हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता सुखविंदर के दो मोबाइल और आरोपी वहीद खान एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है।
पुलिस ने इस मामले में साक्ष्य जुटाने के लिए आरोपियों की मोबाइल कन्वर्सेशन और मोबाइल लोकेशन, इंदौर की टाटा मैजिक के उज्जैन आने और जाने की सीसीटीवी और टोल से गुजरने के फुटेज भी जुटाए हैं।
एसपी सचिन अतुलकर के मुताबिक सभी आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड है । जहां खनूजा के खिलाफ उज्जैन के महाकाल, महिला, कोतवाली, थाने में आधा दर्जन प्रकरण दर्ज है। वही अन्य आरोपियों के खिलाफ इंदौर के विभिन्न थानों में प्रकरण दर्ज है।
बताया गया कि स्वाति ने बलात्कार का मुकदमा भी दर्ज कराया था लेकिन बाद में फिर सुखविंदर ने उसे झांसे में लेकर अपनी जमानत करवा ली थी और युवती स्वाति को बरगलाकर झांसा दे रहा था।
घटना वाले दिन भी उसने स्वाति को ढाबे पर मिलने बुलाया और पीछा छुड़ाने के उद्देश्य से एक्सीडेंट के रूप में उसकी मौत की कहानी स्क्रिप्ट लिखने की कोशिश की।
यही नहीं मैजिक की टक्कर से अपनी पूर्व प्रेमिका को मौत के घाट उतरवाने के बाद दिखावे के लिए वही उसे मृत अवस्था मे सीएचएल मेडिकल अस्पताल लेकर गया और बाद में वहाँ से गायब हो गया था।
उल्लेखनीय है कि उज्जैन के भागसीपुरा में रहने वाली 30 वर्षीय युवती स्वाति भट्ट का शिव सेना के कथित नेता सुखविंदर खनूजा से अफेयर था। शादीशुदा होने के बावजूद भी सुखविंदर उससे शादी करने का झांसा देकर पिछले कई सालों से उसका दैहिक शोषण कर रहा था लेकिन शादी नहीं कर रहा था। उसकी इसी वेबफाई से नाराज होकर युवती ने सुखविंदर खनूजा के खिलाफ बलात्कर का प्रकरण दर्ज कराया था।