उज्जैन 24 सितम्बर । उपायुक्त भू अभिलेख के पद पर तैनात डिप्टी कलेक्टर आर० पी० गेहलोद अचानक रात्रि 2 बजे अपने नविन कार्यालय “रघुवंशम” भरतपुरी जा पहुंचे और सुबह 6 बजे तक कार्यालय में रहे। गेट पर सो रहा चौकीदार पहले तो विश्वास नहीं कर पाया कि साहब इतनी रात को आफिस आए हैं। अपने अफसर को देख चौकीदार ने दो बार आंखें मसली, उसे लगा स्वप्न देख रहा है। लेकिन वह स्वप्न नहीं था। बरामदे की बत्ती चालू होने पर श्री गेहलोद ने चौकीदार को फटकार भी लगाई।
बिस्तर पर बैठकर उछलते रहे
आधी रात को कार्यालय में पहुंचकर आर०पी० गेहलोद अजीब सी हरकत करते हुए नजर आए। उनके चेंबर से सटे लीविंग रूम के बिस्तर पर बैठकर कभी उचकते तो कभी सोफे पर बैठकर उछलते। कभी टीवी चालू कर देते तो कभी कंप्यूटर चालू कर कुछ सर्च करने लगते। इतना ही नहीं वे हर 10 मिनट में अपने मोबाईल को सेल्फी मोड पर कर अपना मुंह देखकर हाथों से बाल संवारने लगते।
विवादों से रहा है पुराना नाता
डिप्टी कलेक्टर आर०पी० गेहलोद का विवादों से पुराना नाता रहा है। देवास में बतौर तहसीलदार पदस्थी उपरांत हुए स्थानांतरण के बाद शासकीय आवास रिक्त नहीं करने के कारण प्रशासन ने बलपूर्वक आवास रिक्त करवाया था। खाचरौद में एसडीएम पदस्थी के दौरान अधिवक्ताओं ने आर०पी० गेहलोद के विरोध में तत्कालीन कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर एसडीएम कोर्ट में पैरवी का बहिष्कार किया था। श्री गेहलोद के समर्थन में अजाक्स ने रैली निकालकर उन्हें समर्थन दिया था।
पांच सितारा होटल से कम नहीं है कार्यालय
उपायुक्त भू अभिलेख का कार्यालय किसी पांच सितारा होटल से कम नहीं है। उपायुक्त के चेंबर से सटा एक बेहतरीन बेडरूम है जिसमें डबलबेड के बाजू में आलीशान सोफा लगा है। बेडरूम में लेट बाथ अटैच है। सावित्री सदन से जब कार्यालय भरतपुरी शिफ्ट हुआ तब ही इसे देख उपायुक्त हथ प्रभ हो गए थे।
अपना सीना दिखाकर सहानुभूति बटोरते हैं गेहलोद
आर०पी० गेहलोद की शासकीय खर्च पर ओपन हार्ट सर्जरी हुई है। वे बात-बात पर अपने शर्ट की बटन खोलकर उनके कार्यालय आने वाले परिचितों को दिखाते हैं। वे बनावटी हंसी हंसते हैं। कभी जोर जोर से बात करने लगते हैं। कभी चिढ़ चिढ़े हो जाते हैं। तो कभी बनावटी मीठी बातें करने लगते हैं। उनसे मिलकर ऐसा लगता है मानों या तो वे ओपन हार्ट सर्जरी की सफलता का सदमा सहन नहीं कर पाए हैं या फिर सुंदर कार्यालय का शाक नहीं झेल पा रहे हैं।attacknews.in