उज्जैन 28 मार्च ।उज्जैन में इंदौर रोड स्थित डी मार्ट शापिंग माॅल गुण्डों-मवालियों के कब्जे वाला हो गया,यहाँ शॉपिंग करने गए विक्रम विश्वविद्यालय के कुलसचिव के बेटे बहू और बेटी के साथ तीन बार मारपीट हुई ,,यह घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई है लेकिन माॅल में सुरक्षा की कोई गारन्टी नजर नहीं आई और न ही जिम्मेदारों ने इसे गंभीरता से लिया ।
उज्जैन के इंदौर रोड पर डी मार्ट शापिंग माल में पति पत्नी और एक लडकी के साथ एक युवक और उसके साथियों द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना का सीसीटीवी फूटेज भी सामने आया है। जिसमें तीन लोगों के साथ मारपीट की जा रही है। नागझिरी पुलिस ने फरीयादी की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया है। हालाकि इस पूरी घटना ने डी मार्ट की सुरक्षा व्यवस्थाओं की पोल खोलकर रख दी है।
दरअसल उज्जैन के इंदौर रोड स्थित डी मार्ट शापिंग माल में प्रतिदिन कई ग्राहक खरीदारी करने के लिए पहुंचते हैं।शनिवार दोपहर को विक्रम विश्वविद्यालय के कुलसचिव उदित नारायण शुक्ला के बेटे बहु और उनकी बेटी वहां शापिंग करने के लिए पहुंचे। जिसके बाद ग्राउंड फ्लोर पर कुछ सामान खरीदते वक्त उनका किसी अज्ञात युवक से कहासुनी हो गई । देखते ही देखते युवक ने शापिंग माल के अंदर ही तीनों लोगों पर साथियों के साथ हमला कर दिया। करीब 10 मिनट तक डी मार्ट में यह विवाद चलता रहा। इस दौरान दो तीन बार युवक ने मारपीट की वारदात को अंजाम दिया। घटना के दोरान डीमार्ट के कर्मचारियों ने दोनों पक्षों को केवल अलग किया। हालाकि यह पूरी वारदात वहां लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
नागझिरी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को संभाला। जिसके बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। अब पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है। जिसके बाद कार्यवाही की जा रही है।
उधर इस पूरे घटनाक्रम ने डीमार्ट की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है । डीमार्ट में तैनात सुरक्षाकर्मी भी इस विवाद को रोक नहीं पाए। मार्ट में महिला के साथ भी मारपीट हुई है। जो यहा शापिंग पर आने वाली महिलाओं के लिए खतरे से खाली नहीं है।