उज्जैन 21 फरवरी । उज्जैन पुलिस ने ऐसे वाहन चोर गिरोह को गिरफ्तार किया है जो नकली नोटों की छपाई और इन नोटो की सप्लाई का भी काम करते थे ।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन अतुलकर द्वारा पत्रकारों को बताया गया कि जिले में वाहन चोरी की बढती वारदातो को द़ष्टिगत रखते हुए एवं उस पर अंकुश लगाने हेतु एवं चोरी गये वाहनों की बरामद करने के संबंध में विशेष अभियान चलाया गया, इस अभियान के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-1 उज्जैन श्री अभिजीत रंजन के निर्देशन में एवं श्री के.एस रावत नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली उज्जैन के मार्ग दर्शन मे थाना प्रभारी चिमनगंज श्री अरविन्द सिंह तोमर एवं उनके थाने पर एक विशेष टीम गठित की गयी ।
आपने बताया कि उक्त टीम द्वारा पिछले कई दिनो से वाहन चोरो पर नजर रखी जा रही थी तभी पता चला कि उज्जैन में सक्रिय गैंग है जो वाहन चोरी की वारदात करती हैं एवं उसके कुछ मुख्य सदस्य असली नोटों की कलर प्रिन्टर के माध्यम से हू व हू फोटो काँपी कर नकली नोट बनाने का काम करते है तथा उन नोटो को उज्जैन शहर के विभिन्न क्षेत्रो में असली के रुप में चला कर लोगो के साथ धोखाधड़ी कर भारत की मुद्रा को नुकसान पुहचाया जा रहा है ।
मुखविर से सूचना मिली कि लकी शर्मा नामक व्यक्ति अपनी घनकुट्टा मुहल्ला उज्जैन स्थित फर्नीचर की दुकान में अपने साथी मयंक श्रीवास्तव व अजय के साथ मिलकर कलर प्रिन्टर से नोटो की हू व हू फोटो काँपी करते नकली नोट बना रहे हैं और इसी दौरान पुलिस टीम ने इन्हें रंगे हाथ 100 रु के नोट की एक तरफ की फोटो काँपी करते पकडा और इनके कब्जे से दो कलर प्रिन्टर मय कलर इंक व छपे हुए हजारो रुपये के नकली नोट जप्त किये ।
इसी क्रम में आरेापियेां से पूछताछ करने पर लकी शर्मा व उसके अन्य साथियों द्वारा उज्जैन शहर के थाना चिमनगंज मण्ड़ी, खारा कुआ , जीवाजीगंज महाकाल,नानाखेड़ा, कोतवाली व अन्य थाना क्षेत्रों से दो पहिया बाहन जिसमें एक्टिवा आर-1-5 व पल्सर कुल 10 दो पहिया बाहन जिसमें 8 होण्ड़ा एक्टिवा, एक पल्सर ,व एक आर-1-5 मो.सा. जिनकी कीमत लगभग-7 लाख रुपये है,बरामद की गई ।
पुलिस अधीक्षक ने बताया किि नकली नोट छापने एवं बाजार में चलाने वाले बदमाशों मेंं , 1. लक्की पिता राजू शर्मा जाति सुतार उम्र 22 साल निवासी 256 एलान्स सिटी कालोनी आगर रोड उज्जैन, 2. मयंक श्रीवास्तव उर्फ छोटू पिता कपिल श्रीवास्तव उम्र 19 साल निवासी जिला पंचायत के सामनें दमदमा उज्जैन, 3. अजय उर्फ तारू पिता अरूण सोंलंकी उम्र 16 साल निवासी कमल कालोनी कमल मीणा के घर के सामनें उज्जैन शामिल हैं ।
इसी प्रकार वाहन चोरी में शामिल बदमाशों 1. – रवि उर्फ अण्ड़ा पिता माड़क लाला गुर्जर उम्र 16 वर्ष नि- कमल काँलोनी उज्जैन , २–पवन उर्फ भूरा पिता बने सिंह पटेल उम्र-19 वर्ष नि- पटेल नगर उज्जैन ,३- सचिन पिता शंकर लाल परिहार उम्र-16 वर्ष नि- कमल काँलोनी उज्जैन ,४- दीपेश उर्फ देव पिता पवन सिंह परिहार उम्र-16 वर्ष नि-पटेल नगर उज्जैन प्र्मुख है । सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
attacknews.in