उज्जैन 23 दिसम्बर । उज्जैन शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश सोनी ने कांग्रेस हायकमान को ही कटघरे में खड़ा कर दिया और कह दिया कि, विधानसभा चुनाव में उज्जैन उतर से महंत राजेन्द्र भारती और दक्षिण से राजेन्द्र वशिष्ठ का प्रत्याशियों के रूप मे गलत चयन किया गया जिसके कारण कांग्रेस पार्टी हार गई ।
विधानसभा चुनावों में शहर की दोनों सीटों पर हुई कांग्रेस पार्टी की हार पर शहर काँग्रेस अध्यक्ष महेश सोनी ने यह बयान एक पत्रकार वार्ता में दिया है।
उन्होंने कहा कि शहर की दोनों सीटों पर कांग्रेस इसलिए हारी क्योंकि प्रत्याशियों का चयन सही नहीं हुआ था।
रविवार को क्षीरसागर स्थित कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी भवन में शहर कांग्रेस की नई गठित की गई कार्यकारिणी की जानकारी देने के लिए बुलाई गई पत्रकार वार्ता में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने यह वक्तव्य दिया ।
हाल ही में हुये विधानसभा चुनाव में उज्जैन उत्तर और दक्षिण विधानसभा सीट से कांग्रेस ने क्रमशः राजेंद्र भारती और राजेन्द्र वशिष्ठ को टिकट दिया था और इन दोनों ही सीटों पर कांग्रेस को पराजय का सामना करना पड़ा। शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने इस दौरान बगैर राजनीतिक लाग लपेट खुलकर अपनी बात कही।
सर्वविदित है कि, चुनाव में कांग्रेस पार्टी के ही बागी उम्मीदवार माया त्रिवेदी और जयसिंह दरबार ने उत्तर और दक्षिण विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ा और कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवारों को भारी नुकसान हुआ और चुनाव के दौरान ही इन निर्दलीय उम्मीदवारों पर कार्यवाही करने की बात पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश सोनी ने इंकार कर दिया था।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश सोनी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए पुत्र मोह में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी की जनेऊ धारण करने वाले पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू पर भी निशाना साधा।
उन्होंने गुड्डू को आयातित नेता करार दिया और कहा उनके बीजेपी में चले जाने से कांग्रेस को कोई नुकसान नहीं हुआ बल्कि फायदा हुआ है। गुड्डू की वजह से कांग्रेस में गुटबाजी हो गई थी उनके जाने से गुटबाजी खत्म हुई।
महेश सोनी ने आरोप लगाया कि गुड्डू अपने बेटे की टिकट का सौदा कर बीजेपी में गए। हालांकि अब उन्हें समझ में आ रहा होगा,क्योंकि बीजेपी उन्हें घास डालने वाले नहीं और संघ की चड्डी पहनने से वो रहे। उन्होंने शहर कांग्रेस की जम्बो कार्यकारणी के गठन को लेकर भी सफाई दी और कहा कि संगठन को मजबूत करने और सभी नेताओं से समन्वय कर सभी समाजों और धर्मों के लोगों को कार्यकारिणी में जगह दी गई है।
attacknews.in