Home / राजनीति / उज्जैन से जन आशीर्वाद यात्रा से पहले अमित शाह ने कहा:मध्यप्रदेश चुनाव में भाजपा इतिहास रचेगी Attack News
जन आशीर्वाद यात्रा

उज्जैन से जन आशीर्वाद यात्रा से पहले अमित शाह ने कहा:मध्यप्रदेश चुनाव में भाजपा इतिहास रचेगी Attack News

उज्जैन 14 जुलाई। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ को हरी झंडी दिखाकर प्रदेश में चुनावी शंखनाद कर दिया।

इसके साथ ही शाह ने कहा कि राज्य में इस साल नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी भगवान महाकाल के आशीर्वाद से 200 से अधिक सीटें जीतकर इतिहास रचेगी और लगातार चौथी बार सरकार बनाएगी।

‘जन आशीर्वाद यात्रा’ को रवाना करने से पहले जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि बीजेपी मध्यप्रदेश में लगातार चौथी बार सरकार बनाएगी. उन्होंने दावा किया कि पार्टी को 200 से अधिक सीटें मिलेंगी.

इस कार्यक्रम में पहुंचने से पहले शाह और चौहान ने उज्जैन के प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में पूजा अर्चना की।

कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद शाह ने चौहान की ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. करीब ढ़ाई महीने तक चलने वाली इस यात्रा का समापन 25 सितंबर को भोपाल में होगा और प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों से यह यात्रा गुजरेगी.

मुख्यमंत्री चौहान की तारीफ करते हुए शाह ने कहा कि वह देश के ‘सफल से सफल मुख्यमंत्री’ हैं और उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में बीजेपी लगातार चौथी बार मध्यप्रदेश में सत्ता में आएगी.

उन्होंने कहा, ‘‘शिवराज के शासन में मध्यप्रदेश में तेजी से विकास हुआ है. उनके शासन में मध्यप्रदेश बीमारू राज्य से बाहर निकला. पूरे राज्य में सड़क बनाने और बिजली प्रदाय करने के काम सहित कई अन्य काम भी शिवराज ने किये हैं.’’ शाह ने कहा, ‘‘मैं जो यह भीड़ देख रहा हूं, जनता का जो मूड देख रहा हूं, मुझे यह कहते हुए कतई भी हिचक नहीं हैं कि यह ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ आज से ही विजय यात्रा में परिवर्तित होने वाली है.’’

उन्होंने कहा, शिवराज के शासन में मध्यप्रदेश का विकास कहां से कहां पहुंच गया. मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का नाम लिए बगैर शाह ने तंज कसा, ‘‘कांग्रेस वालों को सपना आता है कि वह मध्यप्रदेश में सरकार बनाएंगे. किसके सहारे सरकार बनाओगे. धनपति के सहारे सरकार नहीं बनती.’’ अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश की सभी 29 सीटें जिताने का जनता से आह्वान करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार 2019 में फिर से आने वाली है और शिवराज की सरकार भी 2018 में चौथी बार आयेगी. ये दोनों सरकारें मिलकर मध्यप्रदेश को देश का सबसे अधिक विकसित राज्य बनाएंगे.’’

शाह ने कहा कि थोड़े दिन पहले मोदी ने किसानों के लिए सोयाबीन, ज्वार और मक्का सहित सभी फसलों के डेढ़ गुना समर्थन मूल्य देने का काम किया है.

कांग्रेस के राज में 70 साल तक एक ही परिवार का शासन रहने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, ‘‘मैं कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को पूछना चाहता हूं कि 10 साल तक आपकी मनमोहन सिंह की यूपीए सरकार रही. इन 10 सालों में आपने मध्यप्रदेश को क्या दिया. उसे मध्यप्रदेश की जनता के सामने रखो.’’

शाह ने कहा, ‘‘जब मनमोहन की सरकार थी, तब कांग्रेस सरकार ने मध्यप्रदेश को 1.34 लाख करोड़ रूपये दिये थे और नरेन्द्र मोदी की सरकार ने मध्यप्रदेश को 3.44 लाख करोड़ रूपये देने का काम किया. इसके अलावा, मोदी सरकार ने प्रदेश को विभिन्न योजनाओं के तहत 43,000 करोड़ रूपये भी दिये हैं.

उन्होंने मध्यप्रदेश में बीजेपी शासन के दौरान किये गये विकास के कार्यों और कांग्रेस के शासनकाल के दौरान किये गये विकास के कार्यों पर कांग्रेस नेताओं को इस यात्रा के दौरान चर्चा करने की चुनौती भी दी.

शाह ने कहा जनशीर्वाद यात्रा आज से ही विजय यात्रा होने वाली है. ये बीजेपी में ही संभव है कि कोई तीन बार सीएम बनने के बाद भी जनता के बीच में हिसाब देने जाए. कांग्रेस नेताओं को एमपी में सरकार बनाने के सपने आते हैं. महाराजा और एक धनपति सरकार नहीं बनाते. एमपी में फिर किसान पुत्र शिवराज सरकार बनाएंगे. शिवराज सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा यहां सीएम के पद को लेकर है खींचतान है. कांग्रेस अगर रथ बनवा भी ले तो वो उसमें किसे बैठाएगी. कांग्रेस तो एक ही परिवार की गुलाम है.

शिवराज की ये यात्रा 55 दिन चलेगी जो तीन चरणों में पूरी होगी. इस यात्रा के लिए दो हाई टेक रथ करोड़ो रुपए खर्च कर बनवाया गया है. जो हर सुविधा से लेस है . 230 विधानसभा क्षेत्रों में यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री रथ और मंच सभाओं को मिलाकर लगभग 700 सभाओं को संबोधित करेंगे. शिवराज सिंह की इस यात्रा के लिए दो रूट बनाए गए हैं. एक रूट में विंध्य, बुंदेलखंड और महाकौशल को रखा गया है. दूसरे भाग में भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर-चंबल और मालवा-निमाड़ क्षेत्र हैं. शिवराज सिंह जिस रथ पर होंगे उसे वर्ल्ड फेमस कार डिज़ाइनर दिलीप छाबड़िया ने डिजाइन किया है. इस पर ढाई करोड़ रुपए खर्च हुए. रथ में 10 लोगों के बैठने की व्यवस्था है.

रथ में लाइट का ऐसा अरेंजमेंट किया गया है कि रात में जहां भी मुख्यमंत्री की सभा होगी वहां के मंच को भी जगमगा सकता है. इसके साथ ही इसमें वाईफ़ाई, मोबाइल फोन चार्जर, टीवी स्क्रीन और वॉशरूम की सुविधा होगी. रथ में एक सर्वसुविधा युक्त पैंट्री भी होगी.attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज attacknews.in

लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज

राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा attacknews.in

राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा

महात्मा गांधी पर अपमानजनक टिप्पणी मामले में अब ठाणे पुलिस ने कालीचरण महाराज को किया गिरफ्तार attacknews.in

ठाणे (महाराष्ट्र), 20 जनवरी । महाराष्ट्र के ठाणे शहर की पुलिस ने महात्मा गांधी के …

Video:छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए हिंदू धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल attacknews.in

छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल

वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे attacknews.in

वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे