कोटा/जयपुर , 21 अक्टूबर । राजस्थान के कोटा में भ्रष्टाचार निरोधक न्यायालय ने एक लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किए गए केंद्र सरकार के यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) के अधिकारी पंकज गोयल को आज पूछताछ के लिए दो दिन के रिमांड पर सौंप दिया।
कोटा से गई भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने सहायक निदेशक के स्तर के अधिकारी पंकज गोयल को नई दिल्ली में एक व्यक्ति से आधार पहचान पत्र बनाने की फ्रेंचाइजी देने की एवज में यह रिश्वत मांगी थी। ब्यूरो की टीम ने उसे मंगलवार को उसे रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया था।
राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की कोटा इकाई ने मंगलवार को भारत सरकार के भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के सहायक महानिदेशक पंकज गोयल को मंगलवार को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते नई दिल्ली क्षेत्रीय कार्यालय में रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
राजस्थान में ब्यूरो के महानिदेशक बी.एल.सोनी ने बताया कि एसीबी के काेटा कार्यालय में परिवादी ने शिकायत कि उसने आधार पहचान पत्र बनाने की फ्रेन्चाइजी के लिए कई बार आवेदन किया था, लेकिन उसे फ्रेन्चाइजी नहीं मिली। उसने बताया कि नयी दिल्ली में स्थित यूआईडीएआई के क्षेत्रीय कार्यालय में सहायक महानिदेशक पंकज गोयल से उसने सम्पर्क किया तो उन्होंने फ्रेन्चाइजी आवंटित करने की एवज में रिश्वत मांगी। पंकज गोयल पांच राज्यों में आधार पहचान पत्र का कार्य देख रहे है।