अगरतला, छह मार्च । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की त्रिपुरा इकाई के अध्यक्ष और नवनिर्वाचित विधायक बिप्लब कुमार देब को आज सर्वसम्मति से राज्य में भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया।
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने यह घोषणा की।
गडकरी ने बताया कि देब त्रिपुरा के नये मुख्यमंत्री होंगे। पार्टी विधायक सुदीप राय बर्मन ने बैठक में देब के नाम का प्रस्ताव रखा।
भाजपा के चुनावी सहयोगी इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) ने मांग की थी कि मुख्यमंत्री आदिवासी समुदाय से होना चाहिए।
देब त्रिपुरा के राज्यपाल तथागत राय के समक्ष राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।
बैठक में आईपीएफटी का कोई विधायक मौजूद नहीं था।
आईपीएफटी ने कल चेतावनी दी थी कि यदि पार्टी को मंत्रिपरिषद में ‘‘सम्मानजनक स्थान’’ नहीं मिला तो वह सरकार में शामिल नहीं होगी । यदि उनकी शर्तें नहीं मानी गई तो नई सरकार को वह बाहर से ही समर्थन देगा।
राज्य में भाजपा और आईपीएफटी ने 60 सदस्यीय विधानसभा में 43 सीटों पर जीत दर्ज की है। भाजपा ने 35 सीटों पर जबकि आईपीएफटी ने आठ सीटों पर जीत हासिल की है।
राज्य में 59 सीटों पर 18 फरवरी को चुनाव हुए थे। एक सीट पर माकपा उम्मीदवार के निधन के कारण चुनाव रद्द कर दिया गया था।attacknews.in