Home / Political/ Politics / उतराखण्ड के 10वें मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत राजनीति के वह पुराने खिलाड़ी हैं जो छात्र जीवन से ही राजनीति से जुड़े रहे हैं और अब धाकड़ खिलाडियों के बीच शुरू कर रहे हैं नई पारी attacknews.in

उतराखण्ड के 10वें मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत राजनीति के वह पुराने खिलाड़ी हैं जो छात्र जीवन से ही राजनीति से जुड़े रहे हैं और अब धाकड़ खिलाडियों के बीच शुरू कर रहे हैं नई पारी attacknews.in

देहरादून, 10 मार्च । उत्तराखंड में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधान मंडल दल के नेता चुने गये तीरथ सिंह रावत पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और वह छात्र जीवन से ही राजनीति से जुड़े रहे हैं।

वह इन दिनों पौड़ी गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र के सदस्य होने के साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय सचिव का दायित्व भी संभाल रहे हैं।

श्री रावत फरवरी 2013 से दिसंबर 2015 तक उत्तराखंड भाजपा के अध्यक्ष रहे हैैं। वह वर्ष 2012 से 2017 तक चौबट्टाखाल विधानसभा सीट से विधायक रहे हैं। इससे पूर्व वर्ष 1983 से 1988 तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक रहे। वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (उत्तराखण्ड) के संगठन मंत्री और राष्ट्रीय मंत्री भी रहे हैं।

श्री रावत हेमवती नंदन गढ़वाल विश्व विद्यालय में छात्र संघ अध्यक्ष और छात्र संघ मोर्चा (उत्तर प्रदेश) में प्रदेश उपाध्यक्ष भी रहे। इसके बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा (उत्तर प्रदेश) के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य रहे। इसके बाद 1997 में उत्तर प्रदेश विधान परिषद् के सदस्य निर्वाचित हुए। श्री रावत को 2019 लोकसभा चुनावों में पौड़ी लोकसभा सीट से भाजपा का प्रत्याशी बनाया गया था और वह भारी मतों से विजयी हुए।

श्री रावत का जन्म पौड़ी गढ़वाल जिले के सीरों में हुआ था। उनके पिता कलम सिंह रावत को वर्ष 2000 में नवगठित उत्तराखण्ड का प्रथम शिक्षा मंत्री बनाया गया था।

तीरथ सिंह रावत ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद तीरथसिंह रावत ने बुधवार को यहां उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के पद की शपथ ग्रहण की। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

राजभवन में अपराह्न चार बजे मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने राज्यपाल की अनुमति के बाद शपथ ग्रहण कार्यक्रम शुरू किये जाने की घोषणा की। राष्ट्रीय गान के उपरान्त श्रीमती मौर्य ने श्री रावत को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

शपथ ग्रहण के बाद केंद्रीय पर्यवेक्षक रमन सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि शीघ्र ही जन आकांक्षाओं के अनुरूप मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्यों को शपथ ग्रहण कराई जाएगी। उन्होंने दावा किया 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों के बाद निश्चित रूप से उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी।

यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पार्टी का आभार व्यक्त किया और कहा कि उन्हें जो दायित्व सौंपा गया है वह उसका निर्वहन पूरी निष्ठा से करेंगे ।

उन्होंने कहा, ‘‘ पार्टी ने मुझे यह मौका दिया है और इसके लिए मैं पार्टी नेतृत्व का बहुत आभारी हूं ।’’ रावत ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गयी है, उसे वह अच्छी तरह से निभाएंगे।

तीरथ सिंह रावत होंगे उत्तराखंड के दसवें मुख्यमंत्री

इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं पौड़ी गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र के सदस्य तीरथ सिंह रावत काे भाजपा विधान मंडल दल की बैठक में उत्तराखंड के दसवें मुख्यमंत्री के रूप में चुना गया ।

बुधवार पूर्वाह्न 10 बजे देहरादून स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय में विधान मंडल दल के सदस्यों की बैठक शुरू हुई। केंद्रीय पर्यवेक्षक रमन सिंह और पार्टी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम की उपस्थिति में निवर्तमान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने श्री तीरथ सिंह रावत के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया। बाद में संवाददाताओं के इसकी जानकारी दी गयी।

उल्लेखनीय है कि निवर्तमान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पार्टी में अंतर्कलह के बाद पार्टी के उच्च पदस्थ नेताओं के आदेश पर मंगलवार अपराह्न अपने पद से त्यागपत्र दे दिया था।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज attacknews.in

लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज

राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा attacknews.in

राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा

महात्मा गांधी पर अपमानजनक टिप्पणी मामले में अब ठाणे पुलिस ने कालीचरण महाराज को किया गिरफ्तार attacknews.in

ठाणे (महाराष्ट्र), 20 जनवरी । महाराष्ट्र के ठाणे शहर की पुलिस ने महात्मा गांधी के …

Video:छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए हिंदू धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल attacknews.in

छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल

वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे attacknews.in

वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे