हिसार, 16 फरवरी । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेेता और टिकटॉक, बिग बॉस फेम सोनाली फोगाट के हिसार स्थित घर में घुसकर अज्ञात चोर 10 लाख रुपए नकद, सोने चांदी आभूषण और लाइसेंसी रिवाल्वर चोरी कर गये।
पिछले विधानसभा चुनाव में आदमपुर से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुकी फोगाट ने बताया कि वह नौ फरवरी को संतनगर स्थित अपने घर को बंद करके चंडीगढ़ गई थी। कल जब वह वापस लौैटीं तो उन्होंने देखा कि उनके मकान का ताला टूटा हुआ है और घर से अलमारी में रखे दस लाख रुपए की नकदी, सोने के गहने, चांदी के बर्तन, घड़ियां, एक लाइसेंसी रिवॉल्वर और 8 जिंदा कारतूस चोरी चले गये हैं। चोर सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग (डीवीआर) भी ले गये हैं।
‘बिग बॉस 14’ से चर्चा में आई बीजेपी नेता सोनाली फोगाट एक बार फिर चर्चाओं में हैं।उनके हिसार स्थित घर में चोरी की घटना हुई है।उनके घर से चोर 10 लाख ज्वेलरी, नकदी और लाइसेंसी रिवॉल्वर ले गई। फिलहाल मामले की जांच पुलिस कर रही हैं ।
सोनाली फोगाट 9 फरवरी को अपने घर में ताला लगाकर चंडीगढ़ गई थीं. जब वह 15 फरवरी को चंडीगढ़ से हिसार वापस आईं तो मकान का ताला टूटा मिला. जिसके बाद उन्होंने घर के अंदर जाकर चेक किया तो देखा कि उनके घर से बहुत सारी चीजें चोर ले गए ।10 लाख रुपये की ज्वेलरी, सोने और चांदी के बर्तन, घड़ियां, 22 बोर लाइसेंसी एक रिवॉल्वर गायब मिले जिसमें 8 गोलियां लोड थीं. इसके अलावा एक डीवीआर भी चोरी हुआ है. हालांकि इस मामले में पुलिस चोरों का पता लगाने में लगी है।
गौरतलब है कि उनके पति की 2016 में रहस्यमय हालात में मौत हुई थी।संजय की फॉर्म हाउस में मौत की खबरें आई थी. पति की मौत के वक्त सोनाली मुंबई में थी। Bigg Boss 14 के घर में सोनाली ने पति की मौत के बारे में बताया था।
छह महीने पहले सोनाली ने हिसार के बालसमद मार्केट कमिटी के सेक्रेटरी को थप्पड़ और चप्पल से पीटा था। जिसका वीडियो बहुत वायरल हुआ था।सोनाली ने कहा था कि सेक्रेटरी ने उनसे अपशब्द कहे थे जिससे उन्होंने आपा खो दिया था. सूत्रों की माने तो यही वायरल वीडियो बिग बॉस में उनकी एंट्री की वजह बना था।
बता दें कि पंजाबी के साथ हरियाणवी फिल्मों और म्यूजिक वीडियो का हिस्सा रह चुकीं सोनाली ने 2019 में ‘छोरियां छोरों से कम नहीं होती’ फिल्म से डेब्यू किया था. उनके TikTok अकाउंट पर पोस्ट हर वीडियो खूब वायरल भी होते थे।