झाबुआ, 14 अप्रैल ।मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के थांदला थाना क्षेत्र के देवीगढ़ गांव में एक विवाहिता से अमानवीय व्यवहार के सभी आरोपियों को आज गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों ने पीडिता के एक अन्य जाति के युवक के साथ कथित रूप से भाग जाने से नाराज होकर गत 11 अप्रैल को उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया था।
पुलिस अधीक्षक विनीत जैन ने बताया कि 11 अप्रैल को थांदला थाना क्षेत्र के ग्राम देवीगढ़ की एक विवाहिता को एक अन्य उपजाति के युवक के साथ कथित रूप से भाग जाने की बात से नाराज होकर देवीगढ़ की कथित सामाजिक पंचायत के लोगों ने उस महिला को सजा देने के लिए यह फरमान सुनाया कि, वह अपने कंधे पर अपने पति शंकर को बैठाए और मोहल्ले में जुलूस के रूप में गुजरते हुए अपने घर तक पहुंचाए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कल यह मामला प्रकाश में आने के बाद थांदला के अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) एम एल गावली देवीगढ़ गांव पहुंचे और पीडिता को थाने में लाकर उसकी शिकायत पर चौदह लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। इस मामले में महिला के पति शंकर को भी आरोपी बनाया गया है।
महिला अपने पति को छोड अन्य युवक से प्रेम कर भाग गयी थी। इससे नाराज परिजन और गांव वालों ने आदिवासी परंपरा के अनुसार उसे दंडित किया। महिला के कंधे पर पति को बैठाकर पूरे गांव में घुमाया गया। महिला के पीछे सैकड़ों की तादाद में गांव वाले झूमते नाचते चल रहे थे।
attacknews.in