ग्रेटर नोएडा 19 जनवरी । वेब सीरीज तांडव पर मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है मंगलवार को यहां गौतमबुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा स्थित थाना रबूपुरा में फिल्म निर्माताओं और कलाकारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। वेब सीरीज में सांप्रदायिक विद्वेष भड़काने, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और उत्तर प्रदेश पुलिस की छवि को कथित तौर पर खराब दिखाने का आरोप लगाया गया है।
ग्रेटर नोएडा के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) राजेश कुमार सिंह ने मुताबिक थाना रबूपुरा के गांव रौनिजा में रहने वाले बहुजन समाज पार्टी के पूर्व जिला प्रभारी बलबीर सिंह आजाद ने वेब सीरीज तांडव में दिखाए गए दलित अपमान, जातिगत विद्वेष की भावना, धार्मिक भावना भड़काने और उच्च संवैधानिक पदों पर आसीन व्यक्तियों द्वारा गलत वार्तालाप करना दिखाए जाने को लेकर मामला दर्ज कराया है।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दज्र कर लिया है।
डीएसपी ने कहा कि इस संबंध में तांडव वेब सीरीज के निर्देशक, अमेजन प्राइम वीडियो के इंडिया हेड, अभिनेता, अभिनेत्री और लेखकों के खिलाफ मामला दर्ज़ किया गया है। मामले में अनुसूचित जाति/जनजाति एक्ट लगा कर इसकी किसी राजपत्रित अधिकारी से जांच कराई जाएगी।
लखनऊ में वेब सीरीज तांडव के निर्माता निर्देशक समेत पांच पर मुकदमा
कल ही लखनऊ में वेब सीरीज तांडव में हिन्दू देवी देवताओं पर अशोभनीय टिप्पणी करने तथा प्रधानमंत्री के गरिमामय पद को ग्रहण करने वाले व्यक्ति का चरित्र चित्रण गलत तरीके से पेश् करने के मामले में निर्देशक अली अब्बास जफर ,निर्माता हिमांशु कृष्णा तथा अमेजन प्राइम के कंटेट इंडिया हेड अपर्णा पुरोहित समेत पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है ।
प्राथमिकी लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में रविवार की देर रात दर्ज कराई गई । दरोगा अमरनाथ ने अपनी तहरीर में कहा है कि इस वेब सीरीज के कई अंश सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं ।
अधिकारियों ने वेब सीरीज देखने के बाद पाया कि पहले एपीसोड के 17वें मिनट में देवी देवताओं को बोलते दिखाया गया जिसमें निम्न स्तरीय भाषा का इस्तेमाल किया गया है ।
जबलपुर में तांडव वेब सीरीज के डायरेक्टर और लेखक के खिलाफ प्रकरण दर्ज
मध्यप्रदेश के जबलपुर के ओमती थाने में आज तांडव वेब सीरीज के डायरेक्टर तथा लेखक सहित अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार धीरज ज्ञानचंदानी ने गत दिवस लिखित शिकायत दी थी। शिकायत में कहा गया था कि तांडव वेब सीरीज में दिखाए गए दृश्य तथा उपयोग की गई भाषा धार्मिक भावना को आघात करने वाली है। शिकायत पर कार्रवाई के लिए लोक अभियोजक अधिकारी से अभिमत माना गया था।
लोक अभियोजक अधिकारी के अनुमति के बाद पुलिस ने शिकायत पर तांडव वेब सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास तथा लेखक गौरव सोलंकी सहित अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
तांडव’ के निर्माताओं ने माफी मांगी, कहा भावनाएं आहत करने का कोई इरादा नहीं
उधर कल मुंबई, से खबर है कि, अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रसारित ‘तांडव’ वेब सीरीज के एक दृश्य को लेकर शुरू हुए विवाद के मामले में इसके निर्माताओं ने सोमवार को बिना शर्त माफी मांगी और कहा कि उनका किसी की भावनाओं को चोट पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था।
वेब सीरीज के एक एपिसोड में कथित तौर पर ‘‘धार्मिक भावनाएं’’ आहत होने की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई गई थी।
‘तांडव’ के कास्ट एवं क्रू की ओर से जारी आधिकारिक वक्तव्य में कहा गया, ‘‘वेब सीरीज तांडव पर दर्शकों की प्रतिक्रिया पर हम करीब से नजर रख रहे हैं और आज एक चर्चा के दौरान सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने हमें बताया कि उन्हें वेब सीरीज के विभिन्न पहलुओं को लेकर बड़ी संख्या में शिकायतें और अर्जियां मिली हैं जो इसकी सामग्री द्वारा लोगों की भावनाओं को आहत करने संबंधी गंभीर चिंताओं और आशंकाओं के बारे में हैं।’’
वक्तव्य में कहा गया, ‘‘तांडव काल्पनिक कहानी पर आधारित है और किसी भी गतिविधि, व्यक्ति या घटना से इसकी समानता होना विशुद्ध संयोग है। इसके निर्माताओं और कलाकारों का किसी व्यक्ति, जाति, समुदाय, धर्म की भावनाओं या धार्मिक आस्थाओं को आहत करने या किसी संस्था, राजनीतिक दल अथवा व्यक्ति (जीवित या मृत) का अपमान करने का कोई इरादा नहीं था।’’
इसमें कहा गया, ‘‘तांडव की पूरी यूनिट लोगों द्वारा जताई गयी चिंताओं पर संज्ञान लेती है और यदि इससे गैर-इरादतन तरीके से किसी व्यक्ति की भावनाओं को चोट पहुंची है तो हम बिना शर्त माफी मांगते हैं।’’
वेब सीरीज में बदलाव करेंगे : तांडव निर्माता
इधर मंगलवार को मुंबई में अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रसारित वेब सीरीज ‘तांडव’ के निर्माताओं ने कहा कि उन्होंने इस पर उठे विवाद के बाद लोगों की चिंताओं को दूर करने के लिए बदलाव करने का फैसला किया है।
सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया और मोहम्मद जीशान अय्यूब अभिनीत ‘तांडव’ का प्रसारण पिछले सप्ताह शुरू हुआ लेकिन इसमें हिंदू देवी देवताओं के चित्रण को लेकर विवाद शुरू हो गया।
इसमें विवाद के केंद्र में एक दृश्य है जिसमें कॉलेज छात्र शिवा का किरदार अदा कर रहे अय्यूब को एक मंच पर भगवान महादेव का चित्रण करते हुए दिखाया गया है।
इस शो की टीम ने एक आधिकारिक वक्तव्य में दोहराया कि उनका किसी की भावनाओं को आहत करने का कोई इरादा नहीं था।
बयान में कहा गया, ‘‘हम देशवासियों की भावनाओं का बहुत सम्मान करते हैं। हमारी किसी व्यक्ति, जाति, समुदाय की धार्मिक भावनाओं या धार्मिक आस्थाओं को आहत करने या किसी संस्था, राजनीतिक दल या व्यक्ति (जीवित अथवा मृत) को अपमानित करने का कोई इरादा नहीं था।’’
बयान के अनुसार, ‘‘तांडव की पूरी यूनिट ने वेब सीरीज को लेकर जताई गयी चिंताओं पर ध्यान देने के लिए इसमें बदलाव करने का फैसला किया है।’’
शो की टीम ने इस मामले में मार्गदर्शन और समर्थन के लिए सूचना और प्रसारण मंत्रालय का आभार जताया।
बयान में कहा गया, ‘‘अगर सीरीज से किसी व्यक्ति की भावनाएं गैर-इरादतन आहत हुई हैं तो हम एक बार फिर माफी मांगते हैं।’’