तिरुपुर (तमिलनाडु), 10 फरवरी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी.चिदंबरम पर साफ तौर पर तंज कसते हुए उन्हें संप्रग शासन काल का ‘रिकाउंटिंग मिनिस्टर’ और ‘घमंडी’ बताया।
मोदी ने पांच लाख रुपये तक की आय वालों को कर में छूट देने की अपनी सरकार के कदम का हवाला देते हुए यहां जनसभा में कहा कि यह कदम मध्यम वर्ग की वास्तविक चिंता को दर्शाता है जो कि पूर्व की संप्रग सरकार ने नहीं दिखाई थी।
अपने इस कदम के बारे में बात करने के बाद मोदी ने कहा कि वह संप्रग के शासन काल के दौरान राज्य में हुए कुछ वाकयों की याद दिलाना चाहते हैं।
पूर्व वित्त मंत्री का सीधे-सीधे नाम लिए बिना उन्होंने कहा, ‘‘तमिलनाडु से एक बेहद बुद्धिमान मंत्री हुआ करते थे। आप जानते हैं कि मैं किसकी बात कर रहा हूं।”
जब लोगों ने जोर से चिल्ला कर हामी भरी तो उन्होंने कहा, “सही कहा, पुनर्गणना वाले मंत्री।”
वर्तमान में राज्यसभा सांसद चिदंबरम ने तमिलनाडु की शिवगंगा सीट से 2009 का लोकसभा चुनाव महज 3,354 मतों के अंतर से जीता था।
उस वक्त उनकी जीत को लेकर भ्रम की स्थिति बन गई थी क्योंकि चुनाव अधिकारियों ने मतगणना को लेकर हुए विवाद के चलते परिणाम घोषित करने में देरी की थी।
तत्कालीन गृह मंत्री चिदंबरम को बाद में अंतिम चरण की गिनती के बाद मतों का मिलान होने पर निर्वाचित घोषित किया गया था।
मोदी ने 2014 के लोकसभा चुनावों के अपने प्रचार के दौरान भी चिदंबरम पर यही तंज कसा था।
चिदंबरम के बारे में उन्होंने कहा, “वह व्यक्ति जिसे लगता है कि दुनिया का सारा ज्ञान उसके पास है। अपने घमंडी अंदाज में वह कहता है कि मध्यम वर्ग महंगाई को लेकर इतना चिंतित क्यों है जब वह इतनी महंगी आईसक्रीम और मिनरल वॉटर खरीदता है।”
मोदी ने कहा, “श्रीमान रिकाउंटिंग मिनिस्टर, मध्यम वर्ग को आपके एवं कांग्रेस के ताने की जरूरत नहीं है। उन्होंने आपको खारिज किया है और आगे भी वे ऐसा ही करेंगे।
कांग्रेस ने देश की सुरक्षा के साथ अनदेखी की:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उसने अपने शासनकाल में देश की सुरक्षा की अनदेखी की। मोदी ने आरोप लगाया कि रक्षा क्षेत्र में हुए कई घोटालों से कांग्रेस का नाम जुड़ा रहा है।
यहां से करीब 13 किलोमीटर दूर पेरूमनल्लूर में भाजपा की एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘समुद्र से लेकर आकाश तक…रक्षा से संबंधित कई घोटालों से कांग्रेस का नाम जुड़ा रहा है और इस प्रक्रिया में पार्टी ने अपने शासन के कई वर्षों तक रक्षा क्षेत्र का आधुनिकीकरण नहीं होने दिया।’’
भाजपा की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की कार्य संस्कृति को पिछली सरकारों की कार्य संस्कृति से अलग करार देते हुए उन्होंने कहा, ‘‘जिन्हें वर्षों तक देश पर राज करने का मौका मिला, उन्होंने भारत के रक्षा क्षेत्र की चिंता नहीं की। उनके लिए यह क्षेत्र सिर्फ सौदों की दलाली और अपने चुनिंदा दोस्तों की मदद करने के लिए था।’’
मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर एनडीए सरकार का रुख अलग है और रक्षा उत्पादन एवं यह सुनिश्चित करने में आत्मनिर्भर बनना देश का सपना है कि ‘‘हमारे सुरक्षा बलों के पास देश को सुरक्षित रखने के लिए जरूरी हर सामर्थ्य हो।’’
उन्होंने दो रक्षा गलियारों के निर्माण के फैसले का भी जिक्र किया, जिनमें एक तमिलनाडु में है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य में गलियारा बनने से उद्योग एवं निवेश के विकल्प आएंगे और राज्य के युवाओं के लिए अवसर पैदा होंगे।
देश में कभी सैन्य तख्तापलट नहीं होगा:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत में कभी कोई सैन्य तख्तापलट नहीं होगा। वह परोक्ष रूप से उन खबरों के संदर्भ में यह बात कह रहे थे जिनमें कथित तौर पर तत्कालीन सेना प्रमुख जनरल वी के सिंह के कार्यकाल के दौरान 2011-12 में सेना के ऐसे अभियान छेड़ने का जिक्र था।
मोदी ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा,‘‘कुछ दिन पहले देश ने उस कहानी पर अपनी कड़ी नफरत प्रकट की थी जिसमें संप्रग के एक शीर्ष मंत्री ने एक कहानी आगे बढ़ाई कि हमारी सेना एक तख्तापलट करेगी।’’
उन्होंने कहा कि प्रत्येक भारतीय यह जानता है कि हमारी सेना ऐसी कोई चीज नहीं कर सकती लेकिन कांग्रेस का रुख देखिये।’’
प्रधानमंत्री की यह टिप्पणी केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व सेना प्रमुख वी के सिंह द्वारा यह कहने के कुछ दिन बाद आयी है कि उन्होंने मोदी को पत्र लिखकर 2012 में संप्रग..दो सरकार के दौरान तख्तापलट के प्रयास के बारे में कथित रूप से झूठी रिपोर्ट प्रकाशित कराने की जांच कराने की मांग की है।
सिंह ने कहा, ‘‘भारतीय सेना देश से प्रेम करती है और वह कभी भी उसके खिलाफ नहीं जा सकती।’’
मोदी ने साथ ही सेना की चार दशक पुरानी ‘वन रैंक वन पेंशन’ मांग को पूरा करने का उल्लेख किया और कहा, ‘‘कांग्रेस हमारी सेना का अनादर करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती।’’
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के एक नेता ने सेना प्रमुख के लिए ऐसे समय अनुचित भाषा का इस्तेमाल किया जब सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक के लिए सीमापार किया था।
प्रधानमंत्री ने कहा कि राजग सरकार ‘‘प्रत्येक भारतीय की एक सरकार है। हम भविष्य के निर्माण के लिए कदम उठाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं।’’
मोदी की यह टिप्पणी तमिलनाडु में मुख्य विपक्षी दल द्रमुक और उसकी सहयोगी पार्टियों द्वारा इसको लेकर बार बार हमले करने के मद्देनजर महत्व रखती है कि केंद्र की भाजपा सरकार अल्पसंख्यकों के हितों के खिलाफ काम कर रही है।
उन्होंने विकास को लेकर समग्र दृष्टिकोण का उल्लेख करते हुए सड़क निर्माण, भारत माला परियोजना में तेजी का उल्लेख किया।
attacknews.in