गोंडा( उत्तरप्रदेश)/मदुरै (तमिलनाडु), 11 अक्टूबर । उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र के अन्तर्गत तिर्रे मनोरमा गांव में एक मंदिर के जमीन विवाद को लेकर रविवार तड़के पुजारी को गोली मार दी गई। घायल पुजारी का लखनऊ के किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में उपचार चल रहा है। पुलिस ने प्रकरण में चार व्यक्तियों के खिलाफ अभियोग दर्ज करते हुए दो को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि तिर्रे मनोरमा गांव में राम जानकी मंदिर है। मंदिर के पास करीब 30 एकड़ जमीन को लेकर गांव के ही कुछ लोगों में विवाद चल रहा है।
उन्होंने बताया कि रविवार को तड़के कुछ लोगों ने मंदिर के पुजारी अतुल बाबा उर्फ सम्राट दास को गोली मार दी। कुमार ने बताया कि पुजारी को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां के चिकित्सकों ने बेहतर उपचार के लिए उन्हें किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, लखनऊ भेज दिया।
एसपी ने बताया कि पुजारी की हालत स्थिर बताई जा रही है। इस संबंध में महंत सीताराम दास की तहरीर पर चार व्यक्तियों के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर दो अभियुक्तों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस जमीन को लेकर पूर्व में भी विवाद हो चुका है और मुकदमा दर्ज है।
एसपी ने बताया कि मौके पर पुलिस बल तैनात है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में पूरी तरह से शांति व्यवस्था बनी हुई है। नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर रवाना की जा चुकी हैं।
बताया जाता है कि रात के समय दो होमगार्ड भी मंदिर परिसर में सुरक्षा के लिए तैनात थे। इसके बावजूद हुई इस घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है।
पुलिस की लापरवाही से हुआ पुजारी पर हमला : सीताराम
उत्तर प्रदेश में गोण्डा जिले के इटियाथोक कोतवाली क्षेत्र में रामजानकी मंदिर के पुजारी को दबंगों द्वारा गोली मारने की घटना पर मंदिर के महंत सीताराम दास ने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुये सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया हैं।
अयोध्या धाम की तपस्वी छावनी से जुड़े महंत सीताराम दास ने कुछ भूमाफियाओं से चल रहे विवाद के बाद उन्हें मिली सुरक्षा मे कटौती एवं इसी सिलसिले मे जेल से छूटे आरोपियों पर कठोरतम कार्यवाही न किये जाने को घटना का मुख्य कारण बताया हैं।
तमिलनाडु में पुजारी की डंडों से पीट पीटकर हत्या
मदुरै से खबर है कि, तमिलनाडु के प्रसिद्ध पंडित मुसनीश्वर मंदिर के एक पुजारी की शनिवार शाम को अज्ञात हमलवारों ने मंदिर परिसर में घुसकर डंडों और अन्य हथियारों से पीट पीटकर बेहद क्रूरता से हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया कि मृतक पुजारी की पहचान जी.मुथुराजा के रूप में हुई है जो अंधराकोट्टम हैमलेट के निवासी थे। उन्होंने बताया कि अज्ञात हमलावरों का एक समूह मंदिर परिसर में घुस गया और उन्होंने पुजारी को डंडों और अन्य हथियारों से लगातार मारना शुरू कर दिया जिससे पुजारी की वही पर मौत हो गई।