रामेश्वरम, एक अगस्त । तमिलनाडु में रामेश्वर के निकट सेरनकोट्टई से करीब 5,600 जिलेटिन की छड़ें और अन्य विस्फोटक सामग्री जब्त की गयी हैं। इस सिलसिले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस का मानना है कि यह सामग्री तस्करी के जरिए श्रीलंका ले जायी जानी थी।
उन्होंने बताया कि मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई कर पुलिस ने जिलेटिन की छड़ें जब्त कीं और छह लोगों को गिरफ्तार किया। सभी आरोपी स्थानीय निवासी हैं।
खुफिया अधिकारियों ने बताया कि जब्त की गयी सामग्री को देखते हुए ऐसी आशंका पैदा हो गयी है कि लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (लिट्टे) श्रीलंका सरकार के खिलाफ अपनी लड़ाई को पुनर्जीवित करने की कोशिश कर रहा है। नहीं तो इस तरह से बड़े पैमाने पर विस्फोटकों को श्रीलंका के लिए तस्करी करने का कोई कारण नहीं था।
श्रीलंका सरकार ने सेना के पूरे देश पर कब्जा करने और तमिल टाइगर के नेता की हत्या के बाद मई 2009 में 25 साल के गृह युद्ध समाप्त होने की घोषणा की थी।attacknews.in