विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस की उत्पत्ति की जांच में चीन द्वारा असहयोग करने की बात को स्वीकार किया,चीन ने अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों की वुहान यात्रा के दौरान उनसे अपना डेटा छुपाया था attacknews.in

लंदन, 13 जून । विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम गेब्रेयेसस ने चीन से कोरोना वायरस की उत्पत्ति की जांच में सहयोग करने का आह्वान किया है।

‘द वाल स्ट्रीट जर्नल’ ने जी7 शिखर सम्मेलन के बाद डॉ. टेड्रोस के हवाले से कहा, “जैसा कि आप जानते हैं कि हमें चीनी पक्ष से सहयोग की आवश्यकता होगी। हमें इस वायरस की उत्पत्ति को समझने, जानने या खोजने के लिए पारदर्शिता की आवश्यकता है… रिपोर्ट जारी होने के बाद डेटा साझा करने में कठिनाइयां रहीं।”

डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक के अनुसार, जी7 नेताओं ने शनिवार को महामारी के कारणों पर चर्चा की और कोविड-19 की उत्पत्ति की जांच के अगले चरण की तैयारी चल रही है।

डॉ. टेड्रोस ने कहा कि चीन से अधिक सहयोग और पारदर्शिता की उम्मीद है।

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने हाल ही में अमेरिकी खुफिया समुदाय को नोवेल कोरोना वायरस की उत्पत्ति की फिर से जांच करने और यह निर्धारित करने में मदद करने के लिए एक रिपोर्ट तैयार करने का आदेश दिया कि क्या यह बीमारी किसी प्रयोगशाला से लीक हुई है या किसी संक्रमित जानवर से मानव में फैली है। चीन हालांकि प्रयोगशाला से इस वायरस के लीक होने के सिद्धांत को साजिश करार देता रहा है।

अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों ने इस वर्ष जनवरी में वुहान की यात्रा की, जहां उन्होंने कोविड-19 के वायरस की उत्पत्ति के सुराग के लिए एक प्रयोगशाला, अस्पतालों और बाजारों की जांच की। डब्ल्यूएचओ के विशेषज्ञ मिशन ने तब एक रिपोर्ट तैयार की थी जिसमें कहा गया था कि वुहान की एक प्रयोगशाला से नये कोरोनावायरस के लीक होने की संभावना बहुत कम है।

मार्च में जारी की गयी रिपोर्ट में कहा गया है कि सबसे अधिक आशंका है कि नया वायरस चमगादड़ों से मनुष्यों में एक मध्यस्थ के माध्यम से फैलता है। इस रिपोर्ट के प्रकाशन के बाद डॉ. टेड्रोस ने कहा कि चीन ने अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों की वुहान यात्रा के दौरान उनसे अपना डेटा छुपाया था।

घरेलू मार्गों पर हवाई यात्रा करने वालों की संख्या एक बार फिर 1 लाख के पार पहुंचीं,कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान दैनिक संख्या घटकर 40 हजार से भी कम रह गई थी attacknews.in

नयी दिल्ली 13 जून । घरेलू मार्गों पर हवाई यात्रा करने वालों की संख्या शनिवार को एक बार फिर एक लाख के पार पहुंच गई।

कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान विमान यात्रा करने वालों की दैनिक संख्या घटकर 40 हजार से भी कम रह गई थी। कम से कम एक महीने बाद यह आंकड़ा एक लाख के पार पहुंच पाया है।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय के आज जारी आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को 1,124 उड़ानों में 1,07,371 यात्रियों ने अपने गंतव्यों के लिए प्रस्थान किया। महामारी की दूसरी लहर के कारण यात्रियों की संख्या में गिरावट के दो प्रमुख कारण थे — यात्रियों में संक्रमण का डर और कई राज्य सरकारों द्वारा हवाई यात्रियों के लिए लगाई गई कड़ी शर्तें।

पिछले साल 25 मार्च से दो महीने के लिए देश में नियमित यात्री उड़ानें पूरी तरह बंद रही थीं। उसके बाद 25 मई 2020 से घरेलू मार्गों पर नियमित उड़ानें दुबारा शुरू की गई थीं। फरवरी 2021 तक हर महीने यात्रियों की संख्या बढ़ती रही। फरवरी में यह आंकड़ा 78.27 लाख पर पहुंच गया। महामारी की दूसरी लहर की आहट से मार्च में मामूली गिरावट के साथ यह संख्या 78.22 लाख पर आ गई थी। अप्रैल में महामारी के विकराल रूप लेते ही इसमें 27 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

फरवरी 2021 में रोजाना औसतन दो लाख 80 हजार लोगों ने हवाई सफर किया था। कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के कारण अप्रैल में यह संख्या घटकर 1.91 लाख के करीब रह गई थी। मई के आधिकारिक आंकड़े आने अभी बाकी हैं।

स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इण्डिया लिमिटेड (सेल) कोलकाता में अपने कच्चे माल के डिवीजन मुख्यालय को कर सकता है कभी भी ‘‘बंद’’, कर्मचारियों की नौकरी जाने का खतरा attacknews.in

कोलकाता 12 जून । स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इण्डिया लिमिटेड (सेल) कोलकाता में अपने कच्चे माल के डिवीजन मुख्यालय को कभी भी ‘‘बंद’’ कर सकता है। यह जानकारी सूत्रों ने शनिवार को दी। यह निर्णय इकाई से जुड़े संविदा कर्मचारियों के लिए एक बड़ा झटका होगा।

हालांकि इस मामले में अभी आधिकारिक घोषणा की जानी बाकी है।

सूत्रों ने कहा, ‘‘कंपनी के बोर्ड ने कोलकाता में डिवीजन मुख्यालय को बंद करने और अपनी खानों का नियंत्रण उनके स्थान के आधार पर राउरकेला स्टील प्लांट (ओडिशा) और बोकारो स्टील प्लांट (झारखंड) को स्थानांतरित करने का निर्णय लिया है।’’

सूत्रों के अनुसार ओडिशा में स्थित सेल की खदानें राउरकेला स्टील प्लांट के प्रशासनिक नियंत्रण में आएंगी जबकि झारखंड की खदानें बोकारो स्टील प्लांट के अधिकार क्षेत्र में आएंगी। इस कदम से प्रमुख स्टील कंपनी को सालाना लगभग 40 करोड़ रुपये की बचत होने की संभावना है।

सूत्रों ने बताया कि कोलकाता स्थित डिवीजन मुख्यालय में गैर-संविदात्मक कर्मचारियों को राउरकेला और बोकारो में स्थानांतरित किया जाएगा। हालांकि संविदा कर्मचारियों की नौकरी को झटका लग सकता है।

सूत्रों के अनुसार संविदा कर्मचारियों के एक वर्ग ने फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए सेल अध्यक्ष सोमा मंडल से संपर्क किया था। साथ ही उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हस्तक्षेप की भी मांग की थी।

बरेली में 11 साल की बच्ची की दरिंदगी के साथ गन्ने के खेत में बलात्कार के बाद हत्या,जीवित रहने की गुंजाइश न रहे इसलिए गला दबाने के बाद सिर पर भी धारदार हथियार से हमला,मिट्टी में सना मिला शव attacknews.in

बरेली (उत्तर प्रदेश )13जून।बरेली ग्रामीण क्षेत्र के थाना शाही में एक बच्ची की दरिंदगी के बाद हत्या कर दी गई।पुलिस ने छह संदिग्ध लोगों हिरासत में लिया है।

बच्ची की हत्या बहुत दरिंदगी से की गयी है. शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है मुकदमा दर्ज कर हर पहलू पर जांच की जा रही है।

बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने बताया कि लगभग 11 वर्षीय बच्ची कक्षा छह की छात्रा है, हमेशा की तरह वह शनिवार सुबह आठ बजे के करीब साइकिल से अपने खेत में खड़ी फसल को देखने के लिए निकली थी।

शाम को घर से लगभग 800 मीटर दूर गन्ने के खेत के बाहर छात्रा की साइकिल वह कपड़े पड़े हुए थे। गन्ने के खेत में उस छात्रा का शव मिला।

आशंका है कि दरिंदगी के बाद की हत्या की गई थी।

पुलिस ने गांव के ही 6 संदिग्ध लोगों को शनिवार देर रात हिरासत में लिया है।पूछताछ जारी है।

छात्रा के परिजनों ने बताया कि गांव कक्षा छह में ही गांव के विद्यालय में पढ़ती थी, पिता के स्वर्गवासी होने के कारण वह अक्सर साइकिल से अपने खेत में खड़ी फसल को देखने जाती थी. शनिवार सुबह 8:00 बजे भी साइकिल से खेत के लिए निकली थी दोपहर तक न लौटने पर मां ने उसकी खोजबीन शुरू की, घर वालों ने पुलिस को भी जानकारी दी।

शाम 6:00 बजे के करीब जिस खेत में उसका शव मिला उसमें पानी भरा था जिससे छात्रा का शव पूरी तरह मिट्टी से सना हुआ था सिर पर चोट के निशान थे।

उसकी हुलिया को देखकर आसपास के लोग छात्रा के साथ दरिंदगी के बाद हत्या होने की बात कह रहे हैं।

बरेली के एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि किसी परिचित ने इस वारदात को अंजाम दिया है ,पहचान छिपाने के लिए दुष्कर्म के बाद उसने बेरहमी से छात्रा का कत्ल कर दिया है, जीवित रहने की गुंजाइश न रहे इसलिए गला दबाने के बाद सिर पर भी धारदार हथियार से हमला किया है।

थाना शाही पुलिस ने आसपास के आवारा और अपराधिक प्रवृति के लोगों की गतिविधियों की जांच कर रही है परिवार वालों का कहना है कि उन लोगों की किसी से कोई रंजिश नहीं है इसलिए उन्हें किसी पर कोई शक भी नहीं है।

थाना शाही में घटना की एफआईआर दर्ज की गयी है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद, अग्रिम विधिक कार्रवाई होगी।

मुरैना में अवैध रेत से भरी ट्रेक्टर ट्राली का पीछा करते समय वन विभाग की टीम द्वारा चलाई गई गोली से ग्रामीण की घटनास्थल पर मौत attacknews.in

मुरैना, 13 जून । मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के नगरा थाना क्षेत्र में आज तड़के अवैध रेत से भरी ट्रेक्टर ट्राली का पीछा करते समय वन विभाग की टीम द्वारा चलाई गई गोली से एक ग्रामीण की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

प्रारंभिक सूचना के अनुसार जिले की अम्बाह वन रेंज की एक टीम आज सुबह अवैध रेत से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ने के लिए उसका पीछा कर रही थी।

इस दौरान ट्रेक्टर ट्राली का चालक पकड़े जाने के भय से ट्रेक्टर को लेकर अमोलपुरा गांव में घुस गया।

उसको रोकने के लिए वन विभाग की टीम ने गोली चलाई, जो नित्यक्रिया के लिये जा रहे एक ग्रामीण महावीर सिंह तोमर (45) को लग गई।

इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने वन विभाग के वाहन में तोड़फोड़ की।

गांव में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

वन कर्मचारियों की गोली से एक ग्रामीण की मृत्यु के मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज:

कर्मचारियों द्वारा चलाई गई गोली से एक ग्रामीण महावीर सिंह तोमर की मृत्यु होने की घटना के सिलसिले में ग्रामीणों के सख्त विरोध के बीच 09 वन कर्मचारियों के खिलाफ हत्या और बलवा की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

आक्रोशित ग्रामीणों ने मृत व्यक्ति के शव को रखकर नगरा डोडरी मार्ग पर करीब चार घंटे तक चक्काजाम किया। ग्रामीणों की मांग थी कि मृतक के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और वन कर्मचारियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाए।

इटावा में भाभी के साथ अवैध संबंध रखने वाले अनिल कुमार को देवर और साथियों ने पीट-पीटकर मार डाला ,दो गिरफ्तार attacknews.in

इटावा, 13 जून । उत्तर प्रदेश में इटावा जिले के चैबिया इलाके से युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफतार कर जेल भेज दिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा.ब्रजेश कुमार सिंह ने आज यहां यह जानकारी दी ।

उन्होंने बताया कि गोपालपुरा में अनिल कुमार नामक युवक की कल लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी।

इस मामले में छह नामजद और कुछ अज्ञात शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि अनिल कुमार मैनपुरी जिले के कुर्रा इलाके के नगला वीरे का रहने वाला था ।

अनिल के पिता इंद्रपाल ने बताया था कि सचिन व दीपक मोटरसाइकिल से कम्बाइन मशीन के हिसाब करने की बात कहकर अपने साथ गोपालपुर लेकर गए थे ।

जहाॅ उनके अन्य साथी अजय,विनोद,आदेश,धर्मवीर व एक अज्ञात व्यक्ति ने लाठी-डंडो से पीट-पीट कर उनके पुत्र की हत्या कर दी ।

उन्होंने बताया कि हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने दो टीमें गठित की थी।

उन्होंने बताया कि सूचना पर चैबिया थाना प्रभारी मुकेश कुमार सोलंकी,उपनिरीक्षक रावेन्द्र सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए सक्रिय रहे ।

पुलिस ने दो आरोपियों अजय उर्फ अजय बाबू ,धर्मवीर उर्फ बबलू सिंह निवासी गोपालपुर को लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे सर्विस रोड चैपला से गिरफ्तार कर लिया।

श्री सिंह ने बताया कि गिरफतार हत्यारोपी अजय ने पूछताछ पर बताया कि अनिल के उसकी भाभी के साथ अवैध संबंध थे ।

जिस कारण सभी लोगो ने योजनाबद्ध तरीके से उसे अपने ग्राम गोपालपुर बुलाकर लाठी-डंडो से पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी ।

इनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चारपाई की पाटी व डंडों घटनास्थल के पास झाडियों से बरामद कर लिए।

पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

मध्यप्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश, गर्मी से रही राहत;रीवा, शहड़ोल, जबलपुर, सागर, होशंगाबाद, इंदौर, उज्जैन, भोपाल, ग्वालियर, और चंबल संभागों के जिलों में गरज चमक के साथ बिजली चमकने की संभावना attacknews.in

भोपाल, 13 जून । मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कुछ स्थानों पर आज हल्की बारिश हुयी, हालांकि इस बीच प्रदेश भर में आंशिक बादल छाए रहे, जिससे गर्मी से राहत रही।

अगले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है।

मौसम विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉ पी के साहा ने बताया कि मानसून प्रदेश में आने के बाद से सक्रिय है और यह लगातार आगे बढ़ रहा है।

सुबह कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुयी।

पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के चलते गर्मी में भी राहत रही है।

राजधानी भोपाल में कल रात को बारिश हुयी, लेकिन सुबह हल्की धूप खिल गयी।

शाम को एक बार फिर बारिश की बौछारें पडी, जिससे मौसम ठंडा हो गया।

विभाग के अगले चौबीस घंटों के दौरान रीवा, शहड़ोल, जबलपुर, सागर, होशंगाबाद, इंदौर, उज्जैन, भोपाल, ग्वालियर, और चंबल संभागों के जिलों में कहीं कही गरज चमक के साथ बिजली चमकने की संभावना है।

विभाग के अनुसार अगले तीन से चार दिनों तक मौसम इसी तरह का बना रहेगा।

राजधानी भोपाल में कल रात अच्छी बारिश के बाद आज सुबह कुछ देर के लिए मौसम साफ हो गया, लेकिन दोपहर बाद इसमें बदलाव देखा गया और आसमान में बादल छाए गए।

देर शाम कुछ देर के लिए तेज बारिश हुयी, जिससे मौसम में ठंडक घुल गयी।

अगले चौबीस घंटों के दौरान भी यहां मौसम इसी तरह का बना रहेगा।

गरज चमक के साथ बिजली गिरने के भी आसार जताए गए हैं।

मध्यप्रदेश में शनिवार को 3 माह बाद कोरोना के मामले 400 से कम आये ,24 लोगों की मौत, अबतक संक्रमितों की संख्या 7,87,909 और मृतकों की संख्या 8,534 हुई attacknews.in

भोपाल, 12 जून । मध्यप्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के 337 नये मामले सामाने आये है, वहीं इस महामारी से 24 लोगों की जान चली गयी।

राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से देर शाम जारी बुलेटिन के अनुसार आज 77,838 सैंपल की जांच में 337 लोगों में कोरोना संक्रमण के लक्षण मिले है। और वहीं 7,7501 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव पाये गये। वहीं 147 सैंपल को रिजेक्ट कर दिया गया। आज संक्रमण दर 0़ 4 प्रतिशत रही। इस तरह राज्य में अब तक 7,87,909 लोग संक्रमित हो चुके हैं, हालाकि इनमें से अब तक 7,74,600 लोग ठीक हो चुके हैं।

मध्यप्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 337 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,87,909 तक पहुंच गयी।

प्रदेश में तीन महीने से अधिक समय बाद कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 400 से कम आये हैं। दो मार्च को प्रदेश में 331 नये मामले आये थे, जबकि तीन मार्च को 417 नये मामले आये थे और उसके बाद नये मामलों में और बढ़ोतरी हुई थी।

राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में 24 और व्यक्तियों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 8,534 हो गयी है। यह जानकारी मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के 52 जिलों में से 13 जिलों शिवपुरी, सीहोर, कटनी, सीधी, बालाघाट, झाबुआ, टीकमगढ़, सिवनी, मंडला, गुना, खंडवा, अलीराजपुर, एवं भिंड में पिछले 24 घंटों में एक भी नया कोरोना संक्रमित व्यक्ति नहीं पाया गया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 के 96 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 93 एवं जबलपुर में 23 नये मामले आये।

अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 7,87,909 संक्रमितों में से अब तक 7,74,600 मरीज स्वस्थ हो गये हैं और 4,775 मरीजों का इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि शनिवार को कोविड-19 के 985 रोगी स्वस्थ हुए हैं।

तेलंगाना में राजनीतिक उलट फेर शुरू; चंद्रशेखर राव द्वारा मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने के बाद इटेला राजेंद्र टीआरएस विधायकी से इस्तीफा देकर भाजपा में जाने को कहा attacknews.in

हैदराबाद 12 जून ।तेलंगाना के विधानसभा अध्यक्ष पी श्रीनिवास रेड्डी ने तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) विधायक एवं तेलंगाना के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री इटेला राजेंद्र की ओर से शनिवार को दिये विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफे को मंजूर कर लिया।

श्री इटेला के विधायक पद से इस्तीफा देने के कारण राज्य में एक और उप चुनाव का रास्ता खोल दिया है। साथ ही श्री इटेला के 14 जून को भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने का मार्ग भी प्रशस्त हो गया है।

तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) विधायक एवं तेलंगाना के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री इटेला राजेंद्र ने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

श्री इटेला ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा के समीप गन पार्क में तेलंगाना के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद विधानसभा सचिव डॉ वी नरसिम्हा चार्युलु को अपना त्याग पत्र सौंपा।

श्री इलेटा ने अध्यक्ष पोचाराम श्रीनिवास रेड्डी को संबोधित अपने त्यागपत्र में कहा, “मैं 12 जून 2021 से सदन में अपनी सदस्यता से इस्तीफा देता हूं।”
उन्होंने पहले टीआरएस की प्राथमिक सदस्यता और हुजूराबाद निर्वाचन क्षेत्र से विधायक पद से अपने इस्तीफे की घोषणा की थी। उन्होंने आज आधिकारिक रूप से विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दिया।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव और तेलंगाना के प्रदेश प्रभारी तरुण चुग ने शुक्रवार को यहां श्री इटेला से मुलाकात के बाद उनके भाजपा में शामिल होने के संकेत दिये थे। वह आज शाम विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना होंगे और 14 जून को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की उपस्थिति में पार्टी में शामिल होंगे।

उल्लखेनीय है कि मेडक जिले के अचंपेट और हैमपेट के ग्रामीणों द्वारा मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव पर भूमि अतिक्रमण के आरोपों के बाद दो मई को श्री इलेटा को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया गया था।

सभी 12 कांग्रेस विधायक इस्तीफा देकर चुनाव में भाग लें : कांग्रेस

इधर कांग्रेस ने शनिवार को मांग की कि सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) में शामिल हुए कांग्रेस के 12 विधायकों को अपने विधायक पदों से इस्तीफा दे देना चाहिए और फिर से चुनाव लड़ना चाहिए।

इससे पहले शनिवार को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने वाले टीआरएस के पूर्व मंत्री इटाला राजेंद्र ने कहा कि टीआरएस में शामिल हुए कुछ विधायक बिना अपनी पैतृक पार्टी से इस्तीफा दिये केसीआर मंत्रिमंडल के सदस्य बन गये हैं।

भारत में शनिवार देर रात 24 घंटों में कोरोना के 65,455 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ 94 लाख 24 हजार के पार,मृतकों की संख्या 3 लाख 70 हजार 168 हुई attacknews.in

नयी दिल्ली 12 जून । देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ने और इस महामारी को मात देने वालों की संख्या में निरंतर इजाफे से रिकवरी दर बढ़कर 95.21 फीसदी हो गयी है वहीं सक्रिय मामलों की दर घटकर 3.49 प्रतिशत रह गयी है।

विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से शनिवार देर रात तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 65,455 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 94 लाख 24 हजार 006 हो गया। इस दौरान एक लाख 11 हजार 734 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर देश में अब तक दो करोड़ 80 लाख 15 हजार 044 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं। सक्रिय मामले 53 हजार 409 और कम होकर 10 लाख 27 हजार 271 रह गये हैं।

पिछले 24 घंटों के दौरान 3,061 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन लाख 70 हजार 168 हो गयी है। देश में कोरोना से मृत्यु दर अभी 1.25 फीसदी है।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 9,151 घट कर 1,55,474 हो गये हैं। इसी दौरान राज्य में 14,910 और मरीज स्वस्थ हुए जिससे संक्रमणमुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 56,31,767 हो गयी है जबकि 1,966 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,08,333 हो गयी है।

केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 4,934 और घट कर 1,29,488 पहुंच गये हैं। राज्य में 18,172 लोगों के स्वस्थ हाेने से इस वायरस से निजात पाने वालों की कुल संख्या 25,75,769 हो गयी जबकि 171 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 10,975 हो गयी है।

कर्नाटक में कोरोना वायरस के राज्य में सक्रिय मामले 11,994 और घटकर अब 1,91,796 रह गये हैं।वहीं 144 और लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 32,788 हो गया है। राज्य में अब तक 25,32,719 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले 312 कम हुए हैं और अब इनकी संख्या 3,610 रह गयी है। यहां 28 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 24,800 पर पहुंच गया जबकि 14,02,474 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।

दोस्ती को प्यार और शादी के बंधन तक ले जाने की जिद पर एक्यूप्रेशर एक्सपर्ट अमनदीप कौर के मना करने पर एकतरफा प्यार में कर दी हत्या का हत्यारा गिरफ्तार attacknews.in

श्रीगंगानगर 12 जून ।। राजस्थान के श्रीगंगानगर में पुरानी आबादी थाना पुलिस ने एकतरफा प्यार में युवती की नृशंस हत्या करने के आरोपी युवक दिनेश उर्फ कुलदीप जाटव और लंगड़ा (26) को आज गिरफ्तार कर लिया।

थाना प्रभारी रणजीतराम सेवदा ने बताया कि पुरानी आबादी में बाबा खेतरपाल मंदिर के पास किराए के मकान में रहने वाला दिनेश मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के सोहरिख थाना क्षेत्र के गांव काकरकुई का निवासी है, जो कई वर्षों से श्रीगंगानगर में रह रहा है।

दिनेश को परसों को ग्रीन पार्क के नजदीक किराए के एक मकान में रहने वाली फिजियोथैरेपिस्ट एवं एक्यूप्रेशर एक्सपर्ट युवती अमनदीप कौर (28) की नृशंस हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी की आज अदालत में पेश करने पर उसका दो दिन का रिमांड मिला है। पूछताछ कर दिनेश द्वारा वारदात में इस्तेमाल किए गए तेज धार वाले नुकीले हथियार को बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि दिनेश काफी समय से अमनदीप कौर के एकतरफा प्यार के चक्कर में पड़ा था। मृतका अमनदीप कौर की दोस्ती अमित नामक युवक से थी। दिनेश चाहता था कि वह अमित से मिलना जुलना छोड़ दे और उसके प्यार को कबूल कर ले।

दिनेश अक्सर उसे मनाने के लिए उसके कमरे में जाया करता था। दिनेश दोस्ती को प्यार और शादी के बंधन तक ले जाना चाहता था, लेकिन अमनदीप कौर सहमत नहीं थी।

देहरादून भारतीय सैन्य अकादमी में कड़े अनुशासन के साथ प्रशिक्षित 341 नौजवान पासिंग आउट परेड में अंतिम पग भरते ही भारतीय थल सेना का हिस्सा बने attacknews.in

देहरादून, 12 जून ।उत्तराखंड के देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में कड़े अनुशासन के साथ प्रशिक्षित 341 नवजवान शनिवार को पासिंग आउट परेड (पीओपी) में अंतिम पग भरते ही भारतीय थल सेना का हिस्सा बन गये।

साथ ही, मित्र देशों के 84 नवजवान भी जूनियर कमीशन अधिकारी (जीसीओ) के रूप में प्रशिक्षित होकर अपने-अपने देशों की सेना के अंग बन गए।

मार्कर्स कॉल के साथ पीओपी शुरू हुई। कंपनी सार्जेट मेजर जयदीप सिंह, शिवजीत सिंह संधु, पीडी शेरपा, राहुल थापा, सक्षम गोस्वामी और जीतेंद्र सिंह शेखावत ने ड्रिल स्क्वायर पर अपनी-अपनी जगह ली। सुबह आठ बजकर एक मिनट पर एडवांस कॉल के साथ, सीना ताने देश के भावी कर्णधार असीम हिम्मत और हौसले के साथ कदम बढ़ाते परेड के लिए पहुंचे। इसके बाद परेड कमांडर दीपक सिंह ने ड्रिल स्क्वायर पर जगह ली।

आईएमए गीत “भारत माता तेरी कसम, तेरे रक्षक बनेंगे हम…” पर कदम से कदम मिलाते, सीना ताने हुये जीसीओ के मार्च पास्ट की सेना के पश्चिमी कमान के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल रवींद्र पाल सिंह ने सलामी ली।

दिग्विजय सिंह ने इस प्रश्न पर “कश्मीर का तांडव” रच दिया जब पाकिस्तानी पत्रकार शाहजेब जिल्लानी ने धारा-370 से जुड़ा प्रश्न पूछा कि,”जब मौजूदा सरकार जाती है और भारत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद दूसरा पीएम मिल जाए तो कश्मीर पर आगे का रास्ता क्या होगा?” attacknews.in

नईदिल्ली/भोपाल/श्रीनगर 12 जून । कांग्रेस के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के कथित सोशल मीडिया पर क्लब हाउस चैट के एक ऑडियो, जिसमें दिग्विजय सिंह जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल-370 हटाने के फैसले पर टिप्पणी कर रहे हैं, पर अब जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कहा है, “मैं दिग्विजय सिंह का बहुत आभारी हूं। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के लोगों की भावनाओं को महसूस किया है। मैं इसका तहे दिल से स्वागत करता हूं और उम्मीद करता हूं कि सरकार इस पर दोबारा गौर करेगी।“

वहीं, भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने क्लब हाउस चैट का एक हिस्सा ट्विटर पर शेयर करते हुए दिग्विजय सिंह पर हमला बोला है।

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, ”क्लब हाउस चैट में, राहुल गांधी के शीर्ष सहयोगी दिग्विजय सिंह एक पाकिस्तानी पत्रकार से कहते हैं कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो वे अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के फैसले पर पुनर्विचार करेंगे। वास्तव में? यही तो पाकिस्तान चाहता है…।”

गिरिराज सिंह ने भी दिग्विजय सिंह के क्लब हाउस चैट मामले पर घेरा है। उन्होंने कहा है, ”कांग्रेस का पहला प्यार पाकिस्तान है। दिग्विजय सिंह ने राहुल गांधी का संदेश पाकिस्तान तक पहुंचाया है। कांग्रेस कश्मीर को हथियाने में पाकिस्तान की मदद करेगी।”

दिग्विजय सिंह के कथित आडियो में दावा किया गया है कि अगर कांग्रेस सरकार सत्ता में आई तो इस फैसले को लेकर फिर से विचार किया जाएगा और धारा-370 लागू करेंगे। इस आडियो के लीक होने के बाद भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं ने दिग्विजय सिंह को निशाने पर लिया है।

दरअसल, दिग्विजय सिंह देश-विदेश के कुछ पत्रकारों से वर्चुअली बात कर रहे थे। इस बीच शाहजेब जिल्लानी ने धारा-370 से जुड़ा का प्रश्न पुछा। दावा है कि वह शाहजेब जिल्लानी एक पाकिस्तानी पत्रकार है। जिसने सवाल किया कि जब मौजूदा सरकार जाती है और भारत को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद दूसरा पीएम मिल जाए तो कश्मीर पर आगे का रास्ता क्या होगा?

पत्रकार के सवालों के जवाब में दिग्विजय सिंह कहते सुनाई दे रहे हैं कि जब उन्होंने कश्मीर में धारा-370 हटाया तो वहां लोकतंत्र नहीं था। वहां इंसानियत भी नहीं थी, क्योंकि सभी को जेल में बंद कर दिया गया था। कश्मीरियत वहां के सेल्युलरिज्म का हिस्सा है, क्योंकि मुस्लिम बहुल राज्य का राजा हिंदू था और दोनों के साथ मिलकर काम किया करता था। यहां तक कि कश्मीर में कश्मीरी पंडितों को सरकारी नौकरी में आरक्षण दिया गया था। ऐसे में अनुच्छेद-370 को हटाने का फैसला बेहद दुखद था और कांग्रेस जब सत्ता में आएगी तो 370 हटाने के फैसले पर फिर से विचार करेगी।

दिग्विजय के कश्मीर के मुद्दे पर बयान के बाद शिवराज ने बोला हमला

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने संबंधी कथित बयान के सामने आने के बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोलते हुए आज आरोप लगाया कि उसके नेता पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं।

श्री चौहान ने यहां ट्वीट के जरिए अपना वीडिया संदेश पोस्ट किया है। उन्होंने कहा कि राज्यसभा सांसद श्री सिंह ने अनुच्छेद 370 हटाने की बात कही है। इसके मद्देनजर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपनी पार्टी का रुख साफ करना चाहिए कि वे श्री दिग्विजय सिंह के बयान से सहमत हैं या नहीं। कांग्रेस को यह भी साफ करना चाहिए कि अनुच्छेद 370 के मसले पर उसका रुख क्या है।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट में लिखा है ‘दिग्विजय सिंह जी, हम जानते हैं कि आपके मन में धारा 370 हटने का दर्द है, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी हैं, उनके पीछे पूरा देश खड़ा है। क्या दिग्विजय सिंह जी यह चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर का विकास और प्रगति न हो? क्या दिग्विजय सिंह जी यह चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर में अलगाववाद को बढ़ावा मिले? क्या दिग्विजय सिंह जी यह नहीं चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर में अमन और चैन कायम रहे?’

श्री चौहान ने लिखा है ‘अक्सर देखा गया है कि दिग्विजय सिंह जी और पाकिस्तान के नेताओं के वक्तव्य एक समान होते हैं। देशविरोधी ताकतों का समर्थन करना उनकी बहुत पुरानी आदत है। दिग्विजय सिंह जी ने सदैव तुष्टिकरण की राजनीति की है। खबरों में बने रहने के लिए वे किसी भी हद को पार कर सकते हैं।’

श्री चौहान ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा है ‘मैं श्रीमती सोनिया गांधी जी से पूछना चाहता हूँ कि क्या वे दिग्विजय सिंह जी के बयान से सहमत हैं? क्या वास्तव में कांग्रेस पार्टी यदि सत्ता में आई तो धारा 370 पर पुनर्विचार करेगी? क्या कांग्रेस पार्टी भारत से जम्मू-कश्मीर को अलग-थलग रखने के पक्ष में है? मैडम सोनिया गांधी जी को देश के सामने जम्मू-कश्मीर और धारा 370 के मामले में कांग्रेस पार्टी का स्टैंड क्लियर करना होगा। वो जवाब दें और अगर वो जवाब नहीं देती हैं, तो यह मान लिया जाएगा कि वे दिग्विजय सिंह जी के विचारों से पूर्णतः सहमत हैं।’

श्री चौहान ने कहा ‘दिग्विजय सिंह जी, आप कितनी भी कोशिश कर लें, आपके मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी और गुजरात से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक यह देश एक है, और आगे भी एक रहेगा।’

इस बीच प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने ट्वीट के जरिए स्क्रीनशॉट और 45 सैकंड का एक ऑडियो जारी किया है, जिसमें एक व्यक्ति कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के संबंध में चर्चा कर रहा है। श्री शर्मा ने ट्वीट में लिखा है एनआईए को श्री दिग्विजय सिंह की गतिविधियों की जांच करनी चाहिए। कांग्रेस की क्लब हाॅउस चैट में पाकिस्तानी पत्रकार का होना और दिग्विजय सिंह द्वारा सत्ता में आने पर धारा 370 को वापस लाने की बात करना देश विरोधी षड़यंत्र है। श्री शर्मा ने जानना चाहा है कि क्या कांग्रेस नेतृत्व दिग्विजय सिंह के बयान से सहमत है।

पंजाब में शिरोमणि अकाली दल और बसपा ने विधानसभा के लिए गठबंधन चुनाव लड़ने का किया ऐलान; 117 सीटों में से बसपा को मिली 30 सीटें attacknews.in

पंजाब में 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का सफाया तय : गठबंधन

चंडीगढ़ ,12जून । शिरोमणि अकाली दल (शिअद) तथा बहुजन समाज पार्टी (बसपा)ने भ्रष्टाचार तथा घोटालों से मुक्त कराने के लिए 2022 का विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ने के लिए आज चुनावी गठबंधन का ऐलान किया।

शिअद के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल और बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने संयुक्त रूप से गठबंधन के बारे में घोषणा की। बसपा नेता ने खुलासा किया कि पार्टी अध्यक्ष मायावती ने गठबंधन को मंजूरी दी है तथा दोनों पार्टियां श्री सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगी।

केंद्र के तीन कृषि कानूनों के विरोध में भाजपा से तीन दशक पुराना गठजोड़ तोड़ शिरोमणि अकाली दल(शिअद) ने 2022 के चुनाव से विधानसभा की राह आसान करने के लिए बहुजन समाज पार्टी(बसपा)से गठजोड़ कर लिया है।

शनिवार को यहां शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल की मौजूदगी में बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने पंजाब में बसपा के शिअद से गठबंधन की घोषणा की।

इस मौके सुखबीर बादल ने कहा कि शिअद और बसपा का गठबंधन पंजाब में अमरिदंर की कांग्रेस का तख्ता पलट करेगा।

उन्होंने कहा कि शिअद और बसपा के एक साथ होने से इस गठबंधन की टक्कर में कोई भी दल नहीं है। बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि शिअद के साथ गठजोड़ से बसपा को पंजाब में अपना सियासी आधार मजबूत करने में मदद मिलेगी।

सितंबर 2020 में भाजपा से 30 साल से अधिक पुरान गठजोड़ तोड़ने वाली शिअद को एक ऐसे सियासी दल की तलाश थी जो पंजाब के 33 फीसदी दलित मतदाताओं में सेंध लगा कांग्रेस के इस वोट बैंक की जड़ें हिला सके। बसपा से गठबंधन के बाद शिअद व बसपा कांग्रेस की टक्कर में आ गए हैं।

राज्य में बड़ी संख्या में दलित मतदाताओं के होने की वजह से यह गठबंधन काफी अहम माना जा रहा है। शिअद के एक वरिष्ठ नेता के अनुसार दोनों दलों के बीच सीटों का बंटवारा भी हो गया है और जल्द ही इसकी घोषणा भी हो जाएगी।

इस नेता अनुसार शिअद व बसपा गठबंधन 2022 के विधानसभा चुनाव से 6 महीने पहले ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर पंजाब के सत्ता परिवर्तन के लिए जनता के बीच जाएगा।

सूत्रों मुताबिक विधानसभा की 117 सीटों में से शिअद बसपा को पहले 20 सीटों पर चुनाव लड़वाना चाहता पर गठबंधन को सिरे चढ़ाने के लिए शिअद,बसपा को करीब 30 सीटें देने पर राजी हो गया है। जबकि बसपा 37-40 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती थी, लेकिन उस पर सहमति नहीं बन पाई।

बसपा के पंजाब प्रभारी रणधीर सिंह बेनीवाल के मुताबिक पार्टी 25 से ज्यादा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी और उसके ज्यादातर उम्मीदवार दोआबा क्षेत्र में होंगे।

इधर शिअद सूत्रों के अनुसार बसपा को 23 सीटें मिल सकती हैं। शिअद अपनी गठजोड़ पार्टी भाजपा को 23 सीटें दिया करती थी। अब बसपा को 23 सीटें मिल सकती हैं। यह भी संभावना है कि जहां से भाजपा के उम्मीदवार चुनाव लड़ते थे, वहीं से अब बसपा के प्रत्याशी चुनाव लड़कर भाजपा की कमी पूरी करेंगे।

पंजाब में करीब 33% दलित वोट हैं। बीएसपी के सहारे शिअद दलित वोट हासिल कर एक बार फिर सत्ता में आने की तैयारी में है। अकाली दल ने दलित वोट बैंक लुभाने के लिए ऐलान कर रखा है कि 2022 में अकाली दल की सरकार बनने पर उप-मुख्यमंत्री दलित वर्ग से बनाया जाएगा।

बहुजन समाज पार्टी 25 साल से पंजाब में विधानसभा और लोकसभा चुनाव लड़ रही है लेकिन कभी भी बड़ी जीत हासिल नहीं कर पाई। चुनाव में बसपा के उम्मीदवार वोट काटकर दूसरी पार्टियों के प्रत्याशियों की हार-जीत का कारण बनते रहे हैं। सात महीने बाद पंजाब के विधानसभा चुनाव में शिअद की तकड़ी और बसपा का हाथी मिलकर कितने मतदाताओं पर अपने पक्ष में तौल पाता है यह अभी कहना संभव नहीं है।

पंजाब में 1997 का इतिहास दोहराएगी बसपा-भोला

पंजाब में भारतीय जनता पार्टी की पूर्व सहयोगी पार्टी शिरोमणि अकाली दल (शिअद) का बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के साथ गठबंधन हो जाने से बहुजन समाज पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के जोश में बढ़ने लगा है। बसपा कार्यकर्ताओं ने लड्डू बांट कर गठबंधन की घोषणा का स्वागत किया है।

बसपा के जिला अध्यक्ष तरसेम सिंह भोला ने शनिवार को कहा कि पंजाब को भ्रष्टाचार तथा घोटालों से मुक्त कराने के लिए 2022 का विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ने के लिए आज शिअद और बसपा के चुनावी गठबंधन का एलान किया। बसपा नेता ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष मायावती ने गठबंधन को मंजूरी दी है तथा दोनों पार्टियां श्री सुखबीर सिंह बादल के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगी। उन्होंने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनावों में बसपा 1997 का इतिहास दोहराएगी। 1997 में बसपा बाबू कांशी राम के नेतृत्व में 25 सीटों पर चुनाव लड़ी थी।

मध्यप्रदेश में सक्रिय हुआ मानसून,कई स्थानों हुई बारिश, कई जिलों में अतिवर्षा के आसार:कई जिले में अति वर्षा का ‘ओरेंज अलर्ट’ जारी किया गया attacknews.in

भोपाल, 12 जून । मानसून सक्रिय होने से मध्यप्रदेश में आज प्रदेश में तेज हवाओं के बीच अनेक स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई।

बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के चलते मध्यप्रदेश में मध्यप्रदेश में दो दिन पूर्व पहुंचा दक्षिण पश्चिम मानसून सक्रिय हो गया, जिसके चलते कई जिले में अति वर्षा का ‘ओरेंज अलर्ट’ जारी किया गया।

मौसम विज्ञान केन्द्र भोपाल के वैज्ञानिक डॉ पी के साहा ने बताया कि बंगाल की खाडी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है।

इसके चलते प्रदेश में दो दिन पूर्व पहुंचा दक्षिण पश्चिम मानसून सक्रिय हो गया है और अब यह तेजी से प्रदेश के अन्य स्थानों को भी ‘कवर’ कर लेगा।

इसी के चलते आगामी चौबीस घंटों के दौरान जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट जिलों में अतिवर्षा की चेतावनी जारी की गयी है।

डाॅ साहा ने बताया कि इसके अलावा विदिशा, रायसेन, सीहोर, होशंगाबाद, बैतूल, सागर, रीवा और सतना जिलों में भारी बारिश का ऐलो अलर्ट जारी किया गया है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश के छह संभागों में अब तक मानसून पहुंच चुका और जल्द ही इसके पूरे प्रदेश को कवर कर लेने के आसार है।

मौसम विभाग के बुलेटिन के अनुसार राज्य के महाकौशल अंचल में आने वाले छिंदवाड़ा जिले में दूसरे स्थानों की तुलना में सबसे अधिक वर्षा दर्ज की गई।

छिंदवाड़ा जिले में 43 मिमि वर्षा दर्ज की गई।

वहीं पचमढ़ी में 31 मिमि, होशंगाबाद जिले में 14 मिमि, भोपाल में 3़ 2 मिमि, भोपाल शहर में 1़ 5 एवं सागर जिले में 2़ 0 मिमि दर्ज की गई।

इसके अलावा बाकी अन्य कई स्थानों पर बारिश होने की खबर है।

प्रदेश के अनेक स्थानों पर आसमान में बादल छाये रहे।

राजधानी भोपाल में भोपाल टाकीज के समीप तेज हवाओं के कारण एक पेड़ धराशाही होकर एक मकान पर गिरने से उसमें कई दब गये।

इसी तरह बुरहानपुर जिले में तेज हवाओं के बीच पेड़ गिरने से उसके चपट में आने से एक किशोर की मौत हो गयी।

बीते चौबीस घंटों के दौरान राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के अन्य स्थानों पर झमाझम बारिश हुयी।

इस बीच भोपाल में 48़ 2 मिलीमीटर (मिमी), पर्यटन नगरी पचमढ़ी में सबसे अधिक 70़ 4 मिमी, छतरपुर के नाैगांव में 42़ 8 मिमी, होशंगाबाद में 38़ 6 मिमी, दमोह में 29 मिमी, बैतूल में 28़ 4 मिमी, सागर में 13़ 8 मिमी, खजुराहो में 15 मिमी के बारिश हुयी है।

राजधानी भोपाल में कल रात हुयी बारिश के बाद आज सुबह से आसमान में आंशिक बादल छाए रहे।

शाम के समय तेज हवाये चली और करीब आधा बीस मिनट तक तेज बारिश हुई।

भोपाल के आसपास कई स्थानों पर भी हल्की वर्षा दर्ज की गई।

यहां आगामी चौबीस घंटों के दौरान वर्षा की संभावना जतायी गयी है।