Home / #coronavirus / भारत में शनिवार देर रात 24 घंटों में कोरोना के 65,455 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ 94 लाख 24 हजार के पार,मृतकों की संख्या 3 लाख 70 हजार 168 हुई attacknews.in

भारत में शनिवार देर रात 24 घंटों में कोरोना के 65,455 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ 94 लाख 24 हजार के पार,मृतकों की संख्या 3 लाख 70 हजार 168 हुई attacknews.in

नयी दिल्ली 12 जून । देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ने और इस महामारी को मात देने वालों की संख्या में निरंतर इजाफे से रिकवरी दर बढ़कर 95.21 फीसदी हो गयी है वहीं सक्रिय मामलों की दर घटकर 3.49 प्रतिशत रह गयी है।

विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से शनिवार देर रात तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 65,455 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर दो करोड़ 94 लाख 24 हजार 006 हो गया। इस दौरान एक लाख 11 हजार 734 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर देश में अब तक दो करोड़ 80 लाख 15 हजार 044 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं। सक्रिय मामले 53 हजार 409 और कम होकर 10 लाख 27 हजार 271 रह गये हैं।

पिछले 24 घंटों के दौरान 3,061 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन लाख 70 हजार 168 हो गयी है। देश में कोरोना से मृत्यु दर अभी 1.25 फीसदी है।

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 9,151 घट कर 1,55,474 हो गये हैं। इसी दौरान राज्य में 14,910 और मरीज स्वस्थ हुए जिससे संक्रमणमुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 56,31,767 हो गयी है जबकि 1,966 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,08,333 हो गयी है।

केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 4,934 और घट कर 1,29,488 पहुंच गये हैं। राज्य में 18,172 लोगों के स्वस्थ हाेने से इस वायरस से निजात पाने वालों की कुल संख्या 25,75,769 हो गयी जबकि 171 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 10,975 हो गयी है।

कर्नाटक में कोरोना वायरस के राज्य में सक्रिय मामले 11,994 और घटकर अब 1,91,796 रह गये हैं।वहीं 144 और लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 32,788 हो गया है। राज्य में अब तक 25,32,719 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले 312 कम हुए हैं और अब इनकी संख्या 3,610 रह गयी है। यहां 28 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 24,800 पर पहुंच गया जबकि 14,02,474 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

कोरोना के नए स्वरूप पर नरेन्द्र मोदी ने भारत में सतर्कता के साथ ‘प्रोएक्टिव’ रहने की आवश्यकता के साथ निगरानी के दिए दिशा निर्देश attacknews.in

कोरोना के नए स्वरूप पर नरेन्द्र मोदी ने भारत में सतर्कता के साथ ‘प्रोएक्टिव’ रहने की आवश्यकता के साथ निगरानी के दिए दिशा निर्देश

कोरोना ने बदला अपना रूप,दक्षिण अफ्रीका में सामने आया कोविड का नया स्टेन: ब्रिटेन ने छह अफ्रीकी देशों की उड़ान पर लगाया प्रतिबंध attacknews.in

कोरोना ने बदला अपना रूप,दक्षिण अफ्रीका में सामने आया कोविड का नया स्टेन: ब्रिटेन ने छह अफ्रीकी देशों की उड़ान पर लगाया प्रतिबंध

केरल में जानलेवा बना कोरोना;24 घंटे में 384 मरीजों ने दम तोड़ा,देशभर में कोरोना संक्रमण से करीब 500 मरीजों की मौत attacknews.in

केरल में जानलेवा बना कोरोना;24 घंटे में 384 मरीजों ने दम तोड़ा,देशभर में कोरोना संक्रमण से करीब 500 मरीजों की मौत

राष्ट्र के नाम संबोधन में नरेन्द्र मोदी ने कोविड-19 रोधी 1अरब टीकाकरण उपलब्धि पर कहा:भारत का टीकाकरण अभियान ‘‘विज्ञान- जनित,विज्ञान-संचालित और विज्ञान -आधारित’’ attacknews.in

राष्ट्र के नाम संबोधन में नरेन्द्र मोदी ने कोविड-19 रोधी 1अरब टीकाकरण उपलब्धि पर कहा:भारत का टीकाकरण अभियान ‘‘विज्ञान-जनित, विज्ञान-संचालित और विज्ञान-आधारित’’

मध्यप्रदेश में रविवार को सामने आए कोरोन के 12 नए मामले;अबतक संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 7,91,750 और मृतकों की संख्या 10,512 हुई attacknews.in

मध्यप्रदेश में रविवार को सामने आए कोरोन के 12 नए मामले;अबतक संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 7,91,750 और मृतकों की संख्या 10,512 हुई