शाहजहांपुर, 21 अक्टूबर ।उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर के बहुचर्चित यौन शोषण के मामले में जेल में बंद पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद ने आज जेल से पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर उनसे पांच करोड़ की रंगदारी मांगने वाली पीड़िता समेत चारों आरोपियों पर गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने की मांग की ।
वहीं उनके अधिवक्ता ने मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी ओमवीर सिंह (सीजेएम) की अदालत में प्रार्थना पत्र देकर मांग की है कि रंगदारी मांगने के आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट लगाने के लिए प्रार्थना पत्र को स्पेशल कोर्ट को ट्रांसफर किया जाए।
चिन्मयानंद ने पत्र में लिखा है कि उसके बाद उनके मोबाइल 94153263 00 पर 8604207465 से एक संदेश आया जिसमें पांच करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई । उस समय वह हरिद्वार में थे । इसलिए उन्होंने अपने अधिवक्ता ओम सिंह के माध्यम से पुलिस अधीक्षक डॉ यश चिनप्पा को संदेश भिजवाया और उसके बाद 25 अगस्त को शहर कोतवाली में पांच करोड रुपए रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज कराया था।
चिन्मयानंद का कहना है कि आरोपी संजय विक्रम सचिन तथा पीड़िता को रंगदारी मामले में एसआईटी ने दोषी पाया है और इस समय वह जेल में है। वहीं उन्होंने एसआईटी के प्रेस नोट का हवाला देते हुए कहा कि चारों आरोपियों के अलावा अन्य लोग भी गिरोह बनाकर इस मामले में संलिप्त हो कर अपराध कर रहे हैं।